'सैयारा' के कारण शूटिंग रोककर दोबारा लिखी जा रही है कार्तिक आर्यन की रोमैंटिक फिल्म?
'सैयारा' की तरह अनुराग बासु की फिल्म में कार्तिक आर्यन भी रॉकस्टार का रोल कर रहे हैं.

Kartik Aaryan स्टारर Anurag Basu की फिल्म की शूटिंग क्या Saiyaara की वजह से रुक गई? Aamir Khan ने सरेआम हाथ जोड़कर माफ़ी क्यों मांगी? Prabhas स्टारर The Raja Saab में Sanjay Dutt का लुक कैसा होगा? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
# 'सैयारा' के कारण कार्तिक की फिल्म दोबारा लिखी जा रही?
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को लेकर अनुराग बासु एक रोमैंटिक फिल्म बना रहे हैं. मगर पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग अचानक रुक गई. ख़बरें आईं कि अनुराग स्किप्ट दोबारा लिख रहे हैं. और इसकी वजह 'सैयारा' से मिलती-जुलती कहानी है. मिड-डे से बातचीत में अनुराग ने स्पष्ट किया है कि दोनों फिल्मों में बस एक समानता है. और वो ये कि मेल लीड रॉकस्टार है. उन्होंने ये भी कहा कि शूटिंग कार्तिक के लुक के चलते रुकी है. फिलहाल वो 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग कर रहे हैं. उसमें उनका लुक अलग है.
# आमिर खान की कोई भी फिल्म OTT पर नहीं आएगी
आमिर खान ने कहा था कि 'सितारे ज़मीन पर' न तो OTT पर आएगी, न ही यूट्यूब पर. मगर 29 जुलाई को एक मीट एंड ग्रीट इवेंट में उन्होंने सबको चौंका दिया. उन्होंने बताया कि 'सितारे ज़मीन पर' सहित उनकी कोई भी फिल्म किसी भी OTT प्लैटफॉर्म पर नहीं आएगी. उनकी हर फिल्म सिनेमाघरों के बाद सीधे उनके यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज़ पर रिलीज़ होगी. इसी फैसले के तहत 'सितारे ज़मीन पर' भी 1 अगस्त से यूट्यूब पर देखी जा सकेगी. इसके लिए 100 रुपए चुकाने होंगे.
# दी राजा साब' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक आया
प्रभास स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साब' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इसमें वो लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने प्रभास के परदादा का किरदार निभाया है. मारुति के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
# 29 अगस्त को रिलीज़ होगी सिद्धार्थ-जान्हवी की ‘परम सुंदरी’
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमैंटिक फिल्म 'परम सुंदरी' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. मैडॉक फिल्म्स ने ट्विटर पर अनाउंसमेंट किया है कि ये 29 अगस्त को रिलीज़ होगी. पहले ये 25 जुलाई को आने वाली थी. मगर किन्हीं कारणों से रिलीज़ डेट टल गई. इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है.
# अवतार' पर सीरीज़ भी बनाएंगे जेम्स कैमरन!
जेम्स कैमरन 'अवतार' यूनिवर्स पर एनिमेशन सीरीज़ प्लान कर रहे हैं. एम्पायर की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें वो फिल्म और कैरेक्टर्स की बैकस्टोरी दिखाएंगे. हालांकि अभी ये सिर्फ आइडिया भर है. मगर वो कहानियां इकट्ठी कर रहे हैं, और इस प्रोजेक्ट के लिए एनिमेटर्स तलाश रहे हैं.
# कोलम्बो में शुरू हुआ श्री श्री रविशंकर की बायोपिक का शूट
विक्रांत मैसी ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक 'व्हाइट' की शूटिंग शुरू कर दी है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शूट कोलम्बो में चल रहा है. ये एक महीने का शेड्यूल है. इस फिल्म को मोंटू बस्सी डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: 'सैयाारा' से पहले दिलजले आशिकों पर बनी 5 फिल्में, जो लोगों को खूब रुला गईं