'कांतारा 2' की स्क्रीनिंग में हुआ बवाल, जनता ने किया घेराव, पुलिस बुलानी पड़ गई
कर्नाटक के बेलगावी में रविवार शाम लोगों ने घेराव कर लिया, घंटों चला हंगामा.

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 की स्क्रीनिंग में पुलिस क्यों बुलानी पड़ी गई? Prabhas स्टारर Spirit में Vivek Oberoi किस किरदार में कास्ट किए जाने वाले हैं? क्या Lakshya Lalwani Sanjay Leela Bhansali की फिल्म करने जा रहे हैं? सिनेमा से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'कांतारा' स्क्रीनिंग में बवाल, पुलिस बुलानी पड़ी
'कांतारा 2' का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रविवार शाम कर्नाटक के बेलगावी के एक सिनेमाघर में पब्लिक ने हल्ला मचा दिया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़ दोपहर 3.30 बजे का शो शाम शाम 4.45 तक शुरू नहीं हुआ. इस देरी से लोग इतने नाराज़ हो गए, कि उन्होंने कलेक्शन ऑफिस का घेराव कर दिया. मैनेजर ने सबके पैसे तक लौटाने की बात कही, मगर फिर भी पब्लिक का गुस्सा शांत नहीं हुआ. तनाव इतना बढ़ गया कि सिनेमाघर वालों को पुलिस बुलानी पड़ गई.
# मिकिएल ब्लैंशार्ट बनाएंगे नई 'फाइनल डेस्टिनेशन'
'फाइनल डेस्टिनेशन' फ्रैंचाइज़ की नई फिल्म के डायरेक्टर का नाम फाइनल हो गया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक़ इसे बेल्जियन डायरेक्टर मिकिएल ब्लैंशार्ट बनाएंगे. ब्लैंशार्ट ने साल 2024 की एक्शन थ्रिलर 'नाइट कॉल' से फीचर डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है.
# प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' में विवेक ओबेरॉय होंगे विलन?
प्रभास स्टारर एक्शन फिल्म 'स्पिरिट' में विवेक ओबेरॉय की एंट्री की ख़बरें हैं. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा विवेक को विलन के रोल में कास्ट करना चाहते हैं. बातचीत चल रही है. जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा. 'स्पिरिट' एक कॉप एक्शन थ्रिलर है, जिसमें प्रभास पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे, और ड्र्रग सिंडिकेट का खात्मा करते नज़र आएंगे. तृप्ति डिमरी फिल्म की हीरोइन हैं. इसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
# ऋतिक रोशन प्रोड्यूस करेंगे सोशल थ्रिलर फिल्म
ऋतिक रोशन एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये एक सोशल थ्रिलर है, जिसमें 'टेक ऑफ' फेम मलयालम एक्टर पार्वती लीड रोल में कास्ट की गई हैं. अलाया एफ, सृष्टि शर्मा और सबा आज़ाद भी इसमें ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगी. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के लिए बन रही इस फिल्म को 'टब्बर' वाले अजीत पाल सिंह डायरेक्ट करेंगे.
# YRF की अगली फिल्म में दिखेगी अहान-शरवरी की जोड़ी?
YRF की एक्शन रोमैंस फिल्म में अहान पांडे को हीरो के तौर पर कास्ट किया गया है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक़ उनके अपोजिट शरवरी वाघ का नाम फाइनल हो गया है. हालांकि एक्टर्स या मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. इस फिल्म को 'टाइगर ज़िंदा है' और 'सुल्तान' वाले अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट करेंगे. 2026 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
# संजय लीला भंसाली की फिल्म करेंगे लक्ष्य लालवानी ?
खबरें हैं कि लक्ष्य लालवानी जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नज़र आ सकते हैं. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में उन्हें भंसाली के दफ्तर में देखा गया. यहीं से कयासों के दौर चल पड़े हैं कि संभवत: लक्ष्य, भंसाली की अगली फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
वीडियो: Kantara Chapter 1 की बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, सिर्फ दो दिनों में कमाए 100 करोड़