ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले मंडे को इतनी कमाई कर डाली, जो किसी ने नहीं किया
रविवार की तुलना में 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई सोमवार को आधी हो गई. बावजूद इसके फिल्म ने 'छावा', 'कुली', 'वॉर 2' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया.
.webp?width=210)
Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ती जा रही है. पहले वीकेंड पर 300 करोड़ रुपये छापने के बाद इसने सोमवार को भी अंधाधुन पैसे पीट दिए. इतना कि ये साल 2025 में सोमवार को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ऐसा करने के साथ इसने Chhaava, Coolie और War 2 को पीछे छोड़ दिया है.
ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. सैकनिल्क के मुताबिक, मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं वीकेंड तक इसने भारत में 223.75 करोड़ रुपये छाप दिए.
ऐसे में सबकी नज़र इस बार पर थी कि फिल्म का मंडे कलेक्शन कैसा रहता है. सोमवार बीता तो पता चला कि इसने 31.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये रविवार की तुलना में आधा था. फिल्म ने संडे को 63 करोड़ रुपये की बमफाड़ कमाई की थी. ऐसे में सोमवार को इसकी कमाई में बड़ी गिरावट आई. बावजूद इसके, फिल्म ने इतना ज़रूर कमा लिया जिससे ये साल 2025 की सबसे बड़ी मंडे ग्रॉसर बन गई. फिल्म का डॉमेस्टिक नेट कलेक्शन कुछ ऐसा है,
पहला दिन - 61.85 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 45.4 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 55 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 63 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 31.25 करोड़ रुपये
टोटल: 256.5 करोड़ रुपये
इस तरह फिल्म ने मात्र 5 दिनों में इंडियन मार्केट से 256.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये कमाई बढ़कर 307 करोड़ हो जाती है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से भी 55.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह 'कांतारा: चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 362.75 करोड़ रुपये जा पहुंचा है.
बता दें कि ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने मंडे कलेक्शन के मामले में विकी कौशल की 'छावा', मोहित सूरी की 'सैयारा', रजनीकांत की 'कुली', ऋतिक रोशन-Jr NTR की 'वॉर 2' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'छावा' और 'सैयारा' ने अपने पहले सोमवार को जहां 24-24 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'कुली' ने 12 करोड़, 'वॉर 2' ने 8.75 करोड़ और 'हाउसफुल 5' ने करीब 13 करोड़ रुपये कमाए थे.
वीडियो: साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बनी 'कांतारा: चैप्टर 1'