The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kangana Ranaut says her journey was harder than convent educated Shahrukh Khan

"शाहरुख खान की बात करते हो, वो दिल्ली से हैं. कॉन्वेंट से पढ़े हैं. मैं गांव से आकर सक्सेसफुल बनी"

कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सिवाय कोई ऐसा नहीं जिसने गांव से आकर मेनस्ट्रीम में इतनी सफलता अर्जित की हो.

Advertisement
Kangana Ranaut, Shahrukh Khan
कंगना ने एक इवेंट में कहा कि उनका स्ट्रगल शाहरुख के संघर्ष से ज्यादा मुश्किल रहा.
pic
अंकिता जोशी
14 अक्तूबर 2025 (Published: 07:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kangana Ranaut ने Shahrukh Khan के बारे में क्या बयान दिया है? Lakshya Lalwani और Tiger Shroff किस फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं? Marco वाले ने कौन सी नई खूंखार एक्शन फिल्म बना रहे हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# कंगना ने अपने स्ट्रगल को शाहरुख के संघर्ष से मुश्किल बताया

कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो शाहरुख खान को लेकर अपने स्टेटमेंट के चलते सुर्खियों में हैं. दिल्ली में हुए एक इवेंट में कंगना ने कहा,

'मुझे इतनी सफलता क्यों मिली? मेरे सिवाय कोई भी ऐसा नहीं है जो मेरी तरह गांव से आया हो, और उसे मेनस्ट्रीम में इतनी सफलता मिली हो. आप शाहरुख खान की बात करते हैं, तो वो दिल्ली से हैं. कॉन्वेंट में पढ़े हैं. मैं ऐसे गांव से हूं जिसका नाम भी लोगों ने नहीं सुना था."

# 12 दिसंबर को OTT पर आ जाएगी ब्रैड पिट की F1

ब्रैड पिट की फिल्म F1, OTT पर आने वाली है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक ये 12 दिसंबर को एप्पल टीवी पर प्रीमियर होगी. जोसफ कोसिंस्की के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़  हुई थी.  

# 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' के हिंदी रीमेक में अक्षय होंगे लीड!

तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. ख़बर है कि इसका हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षय कुमार इसमें लीड रोल में कास्ट किए गए हैं. जल्द ही मेकर्स फीमेल लीड का नाम अनाउंस करेंगे. 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' को अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया था. जबकि इसके हिंदी रीमेक के लिए अनीस बज़्मी के नाम की चर्चा है.

# लक्ष्य और जान्हवी की फिल्म में टाइगर श्रॉफ़ की एंट्री?

'किल' और 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद से लक्ष्य लालवानी के पास ऑफर्स का अंबार लग गया है. फिलहाल वो अनन्या पांडे के साथ रोमैंटिक फिल्म 'चांद मेरा दिल' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो धर्मा प्रोडक्शंस की एक और फिल्म करेंगे. जिसमें जान्हवी कपूर हीरोइन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि इसमें टाइगर श्रॉफ को भी कास्ट किया गया है. ये रिवेंज रोमैंस फिल्म बताई जा रही है. इसे 'गुड न्यूज़' वाले राज मेहता डायरेक्ट करेंगे.

# 'मार्को' वाले बना रहे एक और खूंखार एक्शन फिल्म

उन्नी मुकुंदन स्टारर 'मार्को' के प्रोड्यूसर शरीफ़ मुहम्म्द एक और खून-खच्चर से भरी फिल्म बना रहे हैं. नाम है 'काट्टालन'. एंटनी वर्गीज इसमें लीड रोल में हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल थाइलैंड में शूट हो चुका है. ये मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा में रिलीज़ की जाएगी.

# नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर बनाएंगे 'चिरंजीवी हनुमान'

एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट हनुमान पर AI जनरेटेड फिल्म बना रहा है. टाइटल है 'चिरंजीवी हनुमान: दी एटर्नल'. ख़बर है कि इसे राजेश मापुस्कर डायरेक्ट करेंगे. मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया जा चुका है. 'फरारी की सवारी भी' मापुस्कर ने बनाई थी. बहरहाल, 'चिरंजीवी हनुमान' अगले साल हनुमान जयंती पर रिलीज़ की जाएगी. 

वीडियो: कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स को गटर बताया और इस्तेमाल करने वालों को नीच, लिव-इन पर भी बोली हैं

Advertisement

Advertisement

()