The Lallantop
Advertisement

''लोगों ने कहा ऐश्वर्या बहुत घमंडी हैं, मैंने उनके साथ 'ताल' की मगर...''

Jividha Sharma ने बताया Taal के सेट पर उनकी और Aishwarya Rai के बीच क्या बातें होती थीं.

Advertisement
Aishwarya Rai taal
ऐश्वर्या राय बच्चन की 'ताल' में जिविधा शर्मा उनकी छोटी बहन बनी थी.
pic
मेघना
4 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों एक्ट्रेस Jividha Sharma हमारे खास प्रोग्राम सिनेमा अड्डा पर आई थीं. जहां उन्होंने अपने करियर और अपने को-स्टार्स पर बात की. जिविधा को 'ये दिल आशिकाना' और 'ताल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘ताल’ फिल्म में Aishwarya Rai के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. जिविधा, फिल्म में ऐश्वर्या की छोटी बहन बनी थीं.

'ताल' फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. उस वक्त कहा जाता था कि ऐश्वर्या बहुत घमंडी थीं. जब सेट पर आती थीं तो किसी से बात नहीं करती थीं. ये खबरें बनती थीं कि ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड होने का घमंड है. उनके अंदर बहुत ईगो है. मगर जिविधा शर्मा ने इन बातों को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा,

''लोग कहते थे कि उनके अंदर बहुत ऐटिट्यूड है, क्योंकि वो मिस वर्ल्ड बनी थीं. मैं भी यही सारी खबरें सुनकर गई थी. मगर वो बिल्कुल भी वैसी नहीं हैं. ऐश्वर्या बहुत सिंपल और अच्छी महिला हैं. वो बहुत मेहनती हैं.''

उन्होंने आगे बताया,

''हम ज़्यादातर अपने सीन्स डिस्कस करते थे. ये बहुत रेयर था कि हम अपनी पर्सनल लाइफ पर बातें करें. कभी-कभी वो मेरी मां के बारे में पूछा करती थीं. वो अपनी मां के साथ सेट पर आया करती थीं. हमारे ज़्यादातर सीन्स साथ में थे. मगर हमारे बहुत से सीन्स को काट दिया गया, क्योंकि फिल्म पहले से ही बहुत लंबी थी.''

जिविधा आगे बताती हैं,

''मिस वर्ल्ड के अलावा वो कथक डांसर हैं. वो तब तक डांस करती थीं जब तक उनके स्टेप्स परफेक्ट नहीं हो जाते थे. वो हार नहीं मानती थीं. उनकी ये अच्छी बात थी. मैंने हार ना मानना उन्हीं से सीखा है. मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं. उनके जैसा बनना चाहती हूं.''

वैसे, ऐश्वर्या ने साल 1997 में तमिल फिल्म 'ईरुवर' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बॉलीवुड में वो 'और प्यार हो गया', 'आ अब लौट चलें' और 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोश' जैसी फिल्मों में नज़र आईं.

वीडियो: ऐश्वर्या राय पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की बेहूदा बात, अब माफी मांगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement