"जेम्स गन रेसिस्ट हैं", मार्वल-DC के डायरेक्टर पर पूरा देश क्यों बरस पड़ा?
जेम्स गन के कमेंट के बाद 'सुपरमैन' को बॉयकॉट करने की मांग भी उठने लगी.
.webp?width=210)
James Gunn की फिल्म Superman रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म से पहले जेम्स और उनकी टीम लगातार मीडिया से बातचीत कर रही है. अपनी फिल्म को ज़्यादा से ज्यादा प्रमोट कर रही है. इसी दौरान जेम्स ने एक इंटरव्यू दिया जिस पर बवाल खड़ा हो गया. इस इंटरव्यू का हवाला देकर लोग जेम्स को नस्लभेदी कहने लगे. उनका कहना है कि जेम्स ने भारतीयों को लेकर रेसिस्ट कमेंट किया है. उसके बाद ‘सुपरमैन’ को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी. पूरा मामला बताते हैं.
जेम्स गन पहले मार्वल स्टूडियोज के डायरेक्टर थे. वहां उन्होंने Guardians of The Galaxy की फिल्में डायरेक्ट की. बाद में वो इसकी राइवल कंपनी DC स्टूडियोज के CEO बन गए. 'सुपरमैन' इस स्टूडियो में उनकी पहली फिल्म है. जब से जेम्स ने DC स्टूडियोज की कमान संभाली है, तभी से Zack Snyder के फैन्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. स्नाइडर के फैन्स को उम्मीद थी कि उनके वाले सुपरमैन यूनिवर्स को फिर से खड़ा किया जाएगा. लेकिन जेम्स ने ये साफ कर दिया था कि ऐसा नहीं होने वाला. इसके बाद से स्नाइडर के फैन्स, जेम्स और उनकी 'सुपरमैन' फिल्म के खिलाफ नेगेटिव कैम्पेन चलाने लगे. ‘सुपरमैन’ के प्रमोशन के दौरान रील रिजेक्ट्स चैनल के ग्रेग एल्बा ने जेम्स से पूछा कि वो ऑनलाइन हेट से कैसे डील करते हैं? उनका इशारा स्नाइडर फैन्स से मिल रही नफरत की ओर था. जवाब में जेम्स गन ने कहा,
"मैं ज्यादातर सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देता, लेकिन कभी-कभी कोई बहुत अजीब बात कह देता है. कभी-कभी लगता है कि मैं इंडिया में बैठे किसी 12 साल के बच्चे की बात से परेशान हो रहा हूं. समझ रहे हो ना? फिर सोचता हूं कि छोड़ो, जाने दो."
उनकी इस बात के दो मायने निकाले गए. एक तो ये कि जेम्स ये कहना चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी हिस्से से कोई उनके बारे में क्या लिख रहा, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वहीं दूसरी ओर ये कहा गया कि वो ऐसा कहकर जाने-अनजाने जैक स्नाइडर के फैन्स पर तंज कस रहे हैं. क्योंकि ये माना जाता कि भारत में स्नाइडर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. मगर दोनों ही मामलों में इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि उन्होंने भारत का उदाहरण दिया है. कहने की जरूरत नहीं कि उनके इस बयान ने इंटरनेट पर खूब बवाल मचाना शुरू कर दिया. इतना कि भारत का एक तबका इसे रेसिस्ट कमेंट बता 'सुपरमैन' फिल्म को ही बॉयकॉट करने की मांग करने लगा.
हालांकि एक दूसरा पक्ष ये भी है कि जेम्स गन अक्सर भारत के लिए अपना प्यार बरसाते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने यहां तक कहा कि वो किसी इंडियन एक्टर को अपनी सुपरहीरो फिल्मों में देखना चाहते हैं. 2023 में हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने माना था कि उनके ऊपर इंडियन फिल्मों का काफी ज्यादा इंफ्लुएंस रहा है. बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इनमें प्यार, ड्रामा और बहुत सारा म्यूजिक होता है. इसलिए वो उन्हें बहुत पसंद करते हैं.
वीडियो: सुपरमैन टीज़र ट्रेलर पर जैक स्नाइडर के फैन्स तिलमिलाए हुए क्यों हैं?