The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 'Itne paise kaafi nahi hain kya?':Dhruv Rathi questions Shah Rukh Khan for promoting paan masala

"अपने अंदर झांक कर सवाल पूछो", शाहरुख खान के पान मसाला ऐड पर ध्रुव राठी का वीडियो भयंकर वायरल

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शाहरुख खान पर सवाल उठाया. पूछा, इतना पैसा होने के बावजूद पान मसाला ब्रैंड को प्रमोट करने की क्या मजबूरी है?

Advertisement
dhruv rathee, shah rukh khan
फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने नए वीडियो में शाहरुख खान पर बात की.
pic
लल्लनटॉप
16 अक्तूबर 2025 (Updated: 16 अक्तूबर 2025, 09:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चर्चित यूट्यूबर Dhruv Rathee इन दिनों एक वीडियो को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने अपने नए वीडियो में Shah Rukh Khan की अरबों की संपत्ती और उनके ब्रैंड प्रोमोशन्स पर सवाल उठाए हैं. खासकर हानिकार पान मसालों के विज्ञापन पर. ध्रुव राठी का कहना है कि शाहरुख के पास अरबों की संपत्ति है. ऐसे में उन्हें इस किस्म के विज्ञापनों का हिस्सा बनने की क्या ज़रूरत है, जो लोगों को गलत संदेश देते हैं. 

बुधवार को पोस्ट किए अपने नए वीडियो में ध्रुव ने कहते हैं,

“शाहरुख खान अब एक बिलियनेयर बन चुके हैं. उनकी नेट वर्थ 1.4 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी है. रुपयों में कन्वर्ट करें, तो करीब 12,400 करोड़ रुपए होता है. इसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है.”

ध्रुव ने शाहरुख की अरबों की दौलत पर मिलने वाले मुनाफे और उनके आलीशान खर्चों का अनुमान लगाते हुए कहा,

“अगर इतने पैसे बैंक में रख दिए जाएं, तो हर साल सिर्फ ब्याज़ से 870 करोड़ रुपय मिलेंगे. टैक्स काटने के बाद भी 500 करोड़ बचते हैं. इतनी दौलत के बावजूद शाहरुख इतना खर्च नहीं कर सकते, जितना उनके पास है.”

इसके बाद ध्रुव ने मेन मुद्दे पर आए. शाहरुख खान के विमल पान मसाला ब्रैंड को प्रमोट करने पर तंज़िया अंदाज़ में कहा,

“क्या इतना पैसा काफी नहीं हैं? अगर काफी है तो क्या मजबूरी पड़ी कि पान मसाला जैसे हानिकारक चीज़ को आप अभी भी प्रमोट कर रहे हो. सवाल ये है के क्या आपको ये एक्सट्रा 100-200 करोड़ की सही में ज़रूरत भी है? अपने अंदर झांककर ऑनेस्टली ये सावल पूछो. क्या कीजिएगा इतनी धनराशी का? और दूसरी तरफ सोचकर देखो, देश का टॉप एक्टर अगर ये हानिकारक चीज़ें प्रमोट करना बंद कर देगा, तो क्या इम्पैक्ट पड़ेगा इसका देश पर?”

ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वाइरल हो रहा है. कुछ लोगों ने इस पर ध्रुव को सपोर्ट किया है. वहीं कुछ फैंस ने शाहरुख का बचाव किया. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब एक्टर्स पर पान मसाला को प्रमोट करने का इल्ज़ाम लगा है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तक से इस बाबत सवाल पूछे जा चुके हैं. कुछ ने इसे पान मसाला के बजाय, इलायची का विज्ञापन कहकर टाल दिया. तो कुछ लोगों ने दोबारा ऐसे विज्ञापनों में काम करने से इन्कार कर दिया.  

बहरहाल, शाहरुख आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगे. फिल्म साल 2026 में थिएटर्स में रिलीज़ होगी.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने की है.


वीडियो: अक्षय कुमार ने बताया कि विमल से दूर होने के बाद भी उनका नया ऐड क्यों आया है

Advertisement

Advertisement

()