The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Is Akshay Kumar going to be in the Bhool Bhulaiyaa 4 along with Kartik Aryan? Aneez Bazmi spills beans

‘भूल भुलैया 4’ में कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार साथ दिखेंगे? डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने खोले राज

"ऑरेंज कपड़ों में कार्तिक और काले कपड़ों में अक्षय खूब जमेंगे."

Advertisement
kartik aryan ,aneez bazmi, akshay kumar
अनीस बज़्मी की 'भूल भुलैया 4' में कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार साथ नज़र आ सकते हैं.
pic
लल्लनटॉप
3 नवंबर 2025 (Updated: 3 नवंबर 2025, 08:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anees Bazmi की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 पिछले साल 1 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Kartik Aryan और Tripti Dimri ने लीड रोल्स में थे. इसकी रिलीज़ के एक साल पूरे होने पर अनीस ने Bhool Bhulaiyaa 4 पर बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्म पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है. मगर ये तय है कि ‘भूल भुलैया 4’ ज़रूर बनेगी. साथ ही इसमें Akshay Kumar और कार्तिक आर्यन के साथ आने की खबरों पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा. 

1 नवंबर 2025 को, टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया कि ‘भूल भुलैया 3’ पिछले साल उनके जन्मदिन पर रिलीज़ हुई थी. उन्होंने कहा,

“संयोग से आज मेरा जन्मदिन है. तो भूल भुलैया 3 इत्तेफ़ाक़न पिछले साल मेरे बर्थडे पर रिलीज़ हुई थी. एक साल बाद भी ये फिल्म ऑडियंस के दिलों में गूंज रही है.”

वहीं, फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के अनुभव पर अनीस ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा, 

“बच्चे ने कमाल का काम किया. अगर भूल भुलैया नहीं होती, तो दुनिया को कभी कार्तिक आर्यन की शानदार कॉमिक टाइमिंग के बारे में पता नहीं चलता. मैं कार्तिक के साथ कुछ और कॉमेडीज़ बनाने की प्लैनिंग कर रहा हूं.”

इसी बातचीत में ‘भूल भुलैया 4’ का भी ज़िक्र चल निकला. इस अनीस ने कहा,

“कहानी पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है. लेकिन जब हमने ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ बनाई है, तो हमें ‘भूल भुलैया 4’ भी बनानी चाहिए. बात चल रही है लेकिन अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. रूह बाबा के तौर पर कार्तिक आर्यन ने अच्छी पहचान बनाई थी, तो उन्हें तो फिल्म में होना चाहिए.”

‘भूल भुलैया 4’ में अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन के साथ आने की खबरों पर भी उनसे सवाल किया गया. इसके जवाब में अनीस ने कहा,

“ये बहुत अच्छा आइडिया है. बीच में भूषण कुमार और मेरी बात हुई थी और हमने इस पर चर्चा की थी कि क्या दोनों को एक साथ लिया जा सकता है? ऑरेंज कपड़ों में अक्षय कुमार और काले कपड़ों में कार्तिक आर्यन खूब जमेंगे." 

कार्तिक आर्यन ने भी अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की पहली एनिवर्सरी पर ट्विटर (पहले X) पर एक पोस्ट शेयर की. और अपनी आने वाली फिल्म ‘नागज़िला : नाग लोक का पहला कांड’ की अनाउंसमेंट की. ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लाम्बा के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

कार्तिक आर्यन का ट्वीट
कार्तिक आर्यन का ट्वीट

‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइज़ की पहली किश्त 2007 में आई थी. इसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल्स किए थे. उसके बाज अक्षय इस फ्रैंचाइज़ से अलग हो गए. इसके बाद साल 2022 में इसका पार्ट और 3 रिलीज़ किया गया. इन दोनों ही फिल्मों में कार्तिक आर्यन नज़र आए. इसके बाद से ‘भूल भुलैया 4’ बनाने की बात चल रही है. जिसमें अक्षय और कार्तिक को साथ लाने की बात चल रही है. देखना होगा कि ये संभव होता है कि नहीं.  


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है


वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन

Advertisement

Advertisement

()