The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • International Artist Accuses T-Series of Stealing Beat, Claims to Have Produced India 1 Song

टॉप हिंदी गाना चोरी का निकला, इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने टी-सीरीज़ और कंपोज़र की बैंड बजा दी

KMKZ का आरोप है कि उन्होंने T-सीरीज में सभी लोगों को मेल किया. मगर कोई भी उनका जवाब नहीं दे रहा है.

Advertisement
kriti sanon, kmkz, Shaheer Sheikh,
इससे पहले 'दो पत्ती' के ही गाने 'माइय्या' पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.
pic
शुभांजल
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 04:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kriti Sanon की फिल्म Do Patti का Raanjhan गाना पिछले साल इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. केवल यूट्यूब पर ही इसके 33.52 करोड़ से अधिक व्यूज हैं. ये गाना दोबारा चर्चा में आ गया है. मगर गलत कारणों से. इंटरनेशनल म्यूजिक प्रोड्यूसर KMKZ (Kamikaze) का आरोप है कि T-Series ने इस गाने के लिए उनके बीट्स चुराए हैं. यही नहीं, इसके लिए उन्हें पैसा और क्रेडिट तक नहीं दिया गया.

26 अगस्त को KMKZ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. इसमें 11 से 17 अप्रैल के बीच टॉप पर रहने वाले 10 गानों की लिस्ट थी. इसमें शीर्ष पर 'रांझण' गाने को जगह मिली थी. वीडियो में उन्होंने T-सीरीज और 'रांझण' के कम्पोजर सचेत-परंपरा पर उनके म्यूजिक को चुराने का आरोप लगाया. इस वीडियो में उन्होंने कहा,

"मैंने इंडिया का नंबर वन गाना बनाया है और मुझे इस बारे में खबर तक नहीं. मैं एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हूं और मेरा नाम KMKZ है. मैं ऑनलाइन बीट्स बेचता हूं. करीब दो साल पहले मैंने एक बीट पोस्ट की थी. हाल ही में मुझे किसी का एक मैसेज आया. उनके अनुसार, उन्होंने एक गाना सुना, जिसकी पियानो की धुन उन्हें जानी-पहचानी लगी. उन्हें याद आया कि ये मेरी बनाई हुई बीट है, लेकिन उसमें मुझे कोई क्रेडिट नहीं दिया गया था. इसलिए उन्होंने मुझे ये बात बताई."

ये जानकारी मिलने के बाद उन्होंने 'रांझण' को सुना. उन्होंने पाया कि दोनों गानों के बीच कई समानताएं हैं. KMKZ ने आगे कहा, 

"मैंने देखा कि उस गाने को स्पॉटिफाई पर 29 करोड़ से भी ज्यादा बार सुना गया है. अगर आप उस गाने के क्रेडिट्स देखें, तो पता चलता है कि वो T-सीरीज का गाना है. इसके बाद मैंने ईमेल भेजना शुरू किया. मैंने उस आर्टिस्ट को भी मेल किया. मैंने T-सीरीज में जितने लोगों के कॉन्टैक्ट मिल सके, सबको मेल भेजे. लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. उन्होंने यूट्यूब से मेरी बीट ले ली. बिना मुझसे पूछे, बिना कोई पेमेंट या क्रेडिट दिए. और अब वही गाना इंडिया के बिलबोर्ड पर नंबर वन बना हुआ है."

KMKZ ने कहा कि ऐसा पहले भी होता आया है जब म्यूजिक प्रोड्यूसर्स के गाने चुरा लिए गए हों. मगर 30 करोड़ व्यूज और बिलबोर्ड पर नंबर 1 पर पहुंचना हैरान करने वाला है. बता दें कि इस गाने को परंपरा ने गाया है जबकि कम्पोज किया सचेत-परंपरा की जोड़ी ने. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब T-सीरीज और सचेत-परंपरा पर गाने चुराने का आरोप लगा हो. इससे पहले 'दो पत्ती' के ही गाने 'माइय्या' पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं. 

वीडियो: टी सीरीज ने बनाया राजू कलाकार के साथ नया वीडियो, दिखे ये इन्फ्लुएंसर्स

Advertisement