The Lallantop
Advertisement

'सैयारा' की वजह से ऋतिक-Jr. NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर लॉन्च पोस्टपोन!

YRF वालों ने 'सैयारा' की वजह से ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' के ट्रेलर लॉन्च को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया.

Advertisement
war 2 trailer launch
'वॉर 2', 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
20 जुलाई 2025 (Published: 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

YRF की फिल्म Saiyaara, 18 जुलाई को देशभर में रिलीज़ हुई और छा गई. सिर्फ तीन दिनों के लिए अंदर फिल्म की कमाई का आंकड़ां 50 करोड़ रुपये के पार चला गया. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी न्यूकमर्स की फिल्म ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया. अब खबर आ रही है कि इसी रिस्पॉन्स को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने अगले हफ्ते होने वाले War 2 के ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है.

ये महीना YRF के लिए बढ़िया साबित होता नज़र आ रहा है. पहले 'सैयारा' को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. फिर अगले हफ्ते वाणी कपूर की सीरज़ Mandala Murders को भी पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. इसी के बाद YRF के स्पाय यूनिवर्स की बड़ी फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था. मगर बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के मुताबिक अब इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है.

ऋतिक रोशन और JR. NTR की इस फिल्म के प्रोमो को सेंसर बोर्ड ने 16+ सर्टिफिकेट दिया है. जिसके मुताबिक फिल्म के ट्रेलर की लंबाई करीब दो मिनट 39 सेकेंड है. पहले कहा जा रहा था कि इसे 23 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. मगर 'सैयारा' का क्रेज़ देखते हुए मेकर्स 'वॉर 2' के ट्रेलर लॉन्च को एक हफ्ता आगे खिसकाने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि दर्शकों का पूरा फोकस 'सैयारा' पर हो. अब ये ट्रेलर लॉन्च 30 जुलाई को होने की संभावना है.

'सैयारा' की ही वजह से बीते दिनों अजय देवगन ने अपनी मल्टीस्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया था. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को आने वाली थी. मगर अब इसे 01 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. SOS 2 के मेकर्स भी ये कतई नहीं चाहते होंगे कि 'सैयारा' की वजह से उनकी फिल्म की कमाई पर असर पड़े. इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिया है.

स्पाय यूनिवर्स की सबसे मार-धाड़ वाली फिल्म होगी 'वॉर 2'!

सेंसर बोर्ड ने 'वॉर 2' को 16+ सर्टिफिकेट दिया है. यानी 16 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी की निगरानी में ये फिल्म देखना होगा. इससे पहले आई किसी भी स्पाय यूनिवर्स की फिल्म, 'टाइगर 3' या 'पठान' को 16+ सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'वॉर 2' इस यूनिवर्स की सबसे वॉइलेंट फिल्म होने वाली है.

बाकी 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जूनियर NTR और ऋतिक रोशन का तगड़ा फेसऑफ भी होगा. जिसके लिए जनता उत्साहित है.  ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे पर ही कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तहस नहस करने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सबकुछ ठीक रहा तो 'वॉर 2' पहले दिन करीब 130 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी. जो एक बहुत बड़ा नंबर है. सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि ओवरसीज़ मार्केट में भी इसकी अच्छी खासी ओपनिंग पाने की भी उम्मीद है. बताया जा रहा है कि ये ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 175 करोड़ या उससे ज़्यादा की कमाई करेगी.

अब फिल्म जनता को कितनी पसंद आती है इसका पता तो 14 अगस्त को ही पता चलेगा, जब 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हालांकि ये उस दिन की सिंगल रिलीज़ नहीं है. 14 अगस्त को ही रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' भी देश-दुनिया में रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: ऋतिक रोशन और Jr. NTR की वॉर 2 के थिएट्रिकल राइट्स खरीदने की गदर मची है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement