The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Has Govinda joined Salman Khan in Battle of Galwan, internet rife with speculations

'बैटल ऑफ गलवान' के लिए साथ आए सलमान खान और गोविंदा!

गोविंदा और सलमान खान 18 साल बाद साथ में काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
salman khan, govinda, battle of galwan
गोविंदा और सलमान ने आखिरी बार 'पार्टनर' में साथ काम किया था.
pic
यमन
27 अक्तूबर 2025 (Published: 07:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan और Govinda ने David Dhawan की फिल्म Partner में आखिरी बार साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फिल्म के गाने चार्टबस्टर हुए. ‘पार्टनर’ के बाद कई मौकों पर दोनों के कोलैबोरेशन की मांग उठी. मगर बात नहीं बन सकी. अब खबर आई है कि ‘पार्टनर’ के 18 साल बाद दोनों फिर से साथ में काम करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर खबरें दौड़ रही हैं कि गोविंदा Battle of Galwan में नज़र आने वाले हैं. इस तरह की खबरें तेज़ी से फैलने लगीं. किसी ने ये भी दावा किया कि गोविंदा ने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि गोविंदा ‘बैटल ऑफ गलवान’ में काम करेंगे या नहीं, इसे लेकर क्लेरिटी नहीं है. मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.

बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि सलमान खान और गोविंदा साथ में काम करने वाले हैं. रिपोर्ट में ये साफ नहीं है कि वो किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

सलमान खान और गोविंदा एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं. फिल्म फिलहाल शुरुआती स्टेज में है और अभी इसका टाइटल तय नहीं हुआ है. फिलहाल ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती, लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि ऑडियंस इस आइकॉनिक जोड़ी का कमबैक देखने वाले हैं.

बता दें कि सलमान और गोविंदा के साथ में काम करने की खबरें ‘बिग बॉस’ के स्टेज से उड़ी थी. कुछ हफ्ते पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर पहुंची थीं. इस दौरान सलमान और वो आपस में हंसी-मज़ाक कर रहे थे. सुनीता ने सलमान से कहा कि आप गोविंदा को सुधारिए. इस पर सलमान का जवाब था कि हम अब साथ में काम कर ही रहे हैं. इस लाइन को जनता ने पकड़ लिया. चूंकि सलमान इस समय ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए ही शूट कर रहे हैं. ऐसे में कहा जाने लगा कि गोविंदा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो इस फिल्म में हैं या नहीं, उनका किरदार क्या होगा, ऐसे पहलुओं को लेकर डिटेल्स बाहर नहीं आए हैं.

‘बैटल ऑफ गलवान’ की बात करें तो इसका पहला शेड्यूल लद्दाख में शूट किया गया था. उसके बाद मेकर्स ने मुंबई में अगला शेड्यूल शुरू किया. उनका प्लान है कि 2025 के अंट तक फिल्म को रैप अप कर लिया जाए. उसके बाद इसे 2026 में रिलीज़ किया जाएगा.            

वीडियो: बाबिल ने छोड़ी फिल्म, अटका गोविंदा के बेटे का डेब्यू

Advertisement

Advertisement

()