The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Force 3: Harshvardhan Rane to clash with John Abraham as the Main Villain

जिस सुपरस्टार के घर डिलीवरी बॉय बनकर गए, अब उनकी फिल्म में विलन बनेंगे हर्षवर्धन राणे

'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद धांसू एक्शन फिल्म में तोड़फोड़ एक्शन करते दिखेंगे हर्षवर्धन राणे.

Advertisement
john abraham, harshvardhan rane, force 3,
हर्षवर्धन की 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
pic
शुभांजल
5 नवंबर 2025 (Published: 03:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Harshvardhan Rane के दिन फिर रहे हैं. पहले उनकी Ek Deewane Ki Deewaniyat बड़ी हिट हुई. 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली. अब हर्षवर्धन राणे उस सुपरस्टार के साथ एक्शन फिल्म करने जा रहे, जिनसे पहली बार वो डिलीवरी बॉय के तौर पर मिले थे. खबर है कि उन्हें John Abraham की पॉपुलर एक्शन फ्रैंचाइज़ Force 3 में कास्ट कर लिया गया है. इसकी पुष्टि खुद हर्षवर्धन राणे ने कर दी है.  

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की एक फ़ोटो शेयर की. इसके कैप्शन में ही उन्होंने 'फोर्स 3' से जुड़ने की घोषणा की. अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने एक खबर की हेडलाइन शेयर की और लिखा,

"जॉन अब्राहम ने फोर्स फ्रैंचाइज को आगे बढ़ाने के लिए हर्षवर्धन राणे को लॉक किया. 

इस वक्त मैं सिर्फ जॉन सर जैसे फरिश्ते का शुक्रिया अदा कर सकता हूं. ऊपरवाले का भी दिल से धन्यवाद, जो ये सब कर रहा है. मार्च 2026 में इसकी शूटिंग शुरू करने का मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. (शूट शुरू होने तक इससे ज़्यादा कोई और डिटेल नहीं)."

harshvardhan rane
हर्षवर्धन राणे की इंस्टाग्राम स्टोरी.

इस पोस्ट से हर्षवर्धन ने इस बात की पुष्टि तो कर दी कि वो अगले साल मार्च से इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. मगर अपने किरदार के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. संभावना ये जताई जा रही कि वो फिल्म में मेन विलन का रोल प्ले कर सकते हैं. वैसे भी, 'फोर्स' फ्रैंचाइज़ में जॉन भले कॉन्स्टेन्ट हों मगर विलन हमेशा बदलता रहा है. इस फ्रैंचाइज़ में नेगेटिव रोल के लिए हमेशा यंग एक्टर्स को कास्ट किया जाता रहा है.  

पहली 'फोर्स' में जॉन का सामना विद्युत जामवाल से हुआ था. 'फोर्स 2' में वो ताहिर राज भसीन से भिड़े. इसलिए ये उम्मीद जताई जा रही है कि ‘फोर्स 3’ में हर्षवर्धन विलन के रोल में ही दिखेंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. 

john abraham
‘फोर्स’ में जॉन अब्राहम और विद्युत जामवाल की भिड़ंत ने काफ़ी चर्चा बटोरी थी.

हर्षवर्धन राणे को 'सनम तेरी कसम' फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली थी. उनकी हालिया रिलीज़ 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वो जॉन अब्राहम के साथ देखे गए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद ही जॉन ने उन्हें ऑफिशियली इस फिल्म में शामिल करने का फैसला किया है. जॉन और हर्षवर्धन के अलावा ‘लकी भास्कर’ फेम मीनाक्षी चौधरी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. ये एक्शन बेस्ड रोल्स होगा, जिसके लिए मीनाक्षी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

वैसे बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि जॉन और हर्षवर्धन साल 2004 से एक-दूसरे को जानते हैं. दरअसल स्ट्रगल के दिनों में हर्षवर्धन एक डिलीवरी बॉय का काम किया करते थे. एक दिन उन्हें जॉन अब्राहम के घर एक हेलमेट डिलीवर करने का काम मिला. जब वो जॉन के घर पहुंचे तो उनकी मैनेजर ने हर्षवर्धन को रुकने के लिए कह दिया. एक पल को तो लगा कि शायद उनसे कोई गलती हो गई है. मगर फिर उन्होंने देखा कि जॉन अब्राहम ने उन्हें थैंक यू कहने के लिए रोका था. 

john abraham,
जॉन अब्राहम और हर्षवर्धन राणे.

एक डिलीवरी बॉय के लिए जॉन का बड़प्पन देखकर हर्षवर्धन काफ़ी इंप्रेस हुए. यही दोनों की पहली मुलाकात भी थी. कुछ साल बाद उन्होंने ‘तारा वर्सेज़ बिलाल’ नाम की एक फिल्म की, जिसके प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम थे. और अब, लगभग 22 साल बाद जॉन अपने उसी डिलीवरी बॉय के साथ 'फोर्स 3' में काम करने जा रहे हैं. 

वीडियो: हर्षवर्धन राणे 'एक दीवाने की दीवानियत' के प्रोमोशन में Outsider का नाम क्यों ले रहे?

Advertisement

Advertisement

()