The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Emraan Hashmi speaks on Bads of Bollywood viral scene for first time, says he discussed it with Aryan Khan

इमरान हाशमी ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के अपने वायरल सीन की पूरी कहानी बता दी!

इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने आर्यन खान से भी इस सीन के बारे में बात की थी.

Advertisement
emraan hashmi scene, bads of bollywood
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इमरान हाशमी ने खुद का ही रोल किया था.
pic
यमन
27 अक्तूबर 2025 (Published: 05:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood को रिलीज़ हुए एक महीने से भी ऊपर हो गया. लेकिन अब भी इस सीरीज़ को लेकर कुछ-न-कुछ चर्चा चलती रहती है. हाल ही में Shashi Tharoor ने भी इस सीरीज़ की तारीफ में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. आर्यन खान की सीरीज़ बहुत सारे स्टार्स से लबरेज़ थी. Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Salman Khan और Ranbir Kapoor, Ranveer Singh जैसे नाम इस सीरीज़ का हिस्सा थे. लेकिन स्पॉटलाइट Emraan Hashmi ले उड़े. इमरान सिर्फ सीरीज़ के एक एपिसोड में नज़र आए और माहौल बना दिया. इमरान हाशमी वाला सीन बहुत वायरल हुआ. इस पर ‘लॉर्ड इमरान’ वाले खूब मीम बने. अब इमरान हाशमी ने पहली बार ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के उस सीन पर बात की है.

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ आने वाली है. उसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमरान से ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के उस सीन पर सवाल किया गया. इमरान ने कहा,

कुछ दिन पहले ही मेरी आर्यन, बिलाल और रेड चिलीज़ की टीम के साथ ये चर्चा चल रही थी. हमें पता था कि ये वायरल होगा. लेकिन इस तरह वायरल होगा, वो कभी सोचा भी नहीं था. ये एक सीख थी. मुझे लगता है कि इससे पहले फैन्स मुझे पुकारने के लिए दो चीज़ों का इस्तेमाल करते थे. या तो वो मेरा नाम लेते, या मेरी एक दूसरी इमेज थी जो 'एस' से शुरू होती थी. मैं उसका नाम नहीं लूंगा वरना रातभर वही चलता रहेगा. अभी उस डायलॉग का ज़िक्र होता है इसलिए कोई शिकायत नहीं है. मैं बहुत खुश हूं.

बता दें कि इमरान हाशमी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के तीसरे एपिसोड ‘बर्बाद मोहब्बत’ में नज़र आते हैं. दिखाया गया कि लक्ष्य और सहर बाम्बा की इंटीमेसी वर्कशॉप होनी है. उनका कोच किसी वजह से नहीं आ पाता. तो उसकी जगह इमरान हाशमी को बुलाया जाता है. इमरान उन दोनों को सिखाते हैं. लक्ष्य के किरदार आसमान सिंह का दोस्त परवेज़ भी वहां होता है. राघव जुयाल ने परवेज़ का रोल किया था. परवेज़, इमरान हाशमी का कट्टर भक्त होता है. वो कहता है, “अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ.” इमरान को देखकर परवेज़ बौखला जाता है. वो ‘मर्डर’ फिल्म का गाना ‘कहो ना कहो’ गाने लगता है. आंखों में आंसू आ जाते हैं. किसी तरह इमरान उसे रोकते हैं. राघव का गाना गाने वाला सीन ही जबर वायरल हुआ था.

बाकी इमरान हाशमी की बात करें तो उनकी फिल्म ‘हक’ 07 नवंबर 2025 के दिन रिलीज़ हो रही है. उसके बाद उनकी अगली रिलीज़ ‘आवरापन 2’ है.              

वीडियो: बैंकॉक में चल रही 'आवारापन-2' की शूटिंग, इमरान हाशमी के साथ दिखेंगी दिशा पाटनी

Advertisement

Advertisement

()