The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dyavol X prices are insane Showcasing Shah Rukh Khan Aryan Khan Suhana Khan

99 हज़ार की जैकेट, 40 हज़ार की हुडी, लोग बोले, आर्यन के ब्रांड के कपड़े सिर्फ शाहरुख के लिए हैं क्या?

Aryan Khan के क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X का नया कलेक्शन आया है, जिसे Triple Threat. X-2 बुलाया जा रहा है. ये वही कलेक्शन है, जिसके प्रमोशन में Shahrukh Khan से लेकर Suhana Khan तक लगे हुए हैं.

Advertisement
Dyavol X, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, Suhana Khan,
आर्यन के ब्रांड Dyavol X को शाहरुख और सुहाना मिलकर प्रमोट कर रहे हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
19 मार्च 2024 (Updated: 19 मार्च 2024, 07:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan ने पिछले साल अपना लग्जरी क्लोथिंग ब्रैंड Dyavol X शुरू किया था. इस ब्रांड का पहला स्टॉक कुछ घंटों में ही सोल्ड आउट हो गया था. अब दूसरा कलेक्शन आया है, Triple Threat. X-2 कहा जा रहा है. इसी कलेक्शन को प्रमोट करने में Shahrukh Khan से लेकर Suhana Khan लगे हुए हैं. पिछले दिनों शाहरुख एयरपोर्ट पहुंचे. वहां Dyavol X के नए कलेक्शन का होर्डिंग देखकर ठिठक गए. फिर उसी के सामने खड़े होकर फोटो खिंचाई. अब फाइनली वो नया कलेक्शन लॉन्च हो गया है. इस नए कलेक्शन के कपड़ों की कीमत 16 हजार रुपए से लेकर 99 हजार रुपये तक हैं. इस पर पब्लिक बोल रही है कि आर्यन ने ये ब्रांड सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही लॉन्च किया है क्या! क्योंकि यहां से शॉपिंग करना आम आदमी के बस की बात तो लग नहीं रही. 

Dyavol X के Triple Threat. X-2 कलेक्शन में टी-शर्ट्स, क्रॉप टॉप, पैंट और डेनिम जैकेट्स शामिल हैं. वेबसाइट पर दिख रहे प्राइस के मुताबिक डेनिम जैकेट की कीमत 99000 रुपये है. वहीं हुडीज की प्राइस 40000 और 41000 रुपये. इसके अलावा महिलाओं के क्रॉप टॉप 16000 रुपये के हैं. टी-शर्ट की कीमत 21,500 रुपये है. वेबसाइट पर कार्गो पैंट्स भी मौजूद हैं, जो 35000 रुपये में बिक रहे हैं. 

इंट्रेस्टिंग बात ये कि इस बार Dyavol X के दूसरे कलेक्शन की कीमत पहले वाले से कम है. 2023 की शुरुआत में जो पहला कलेक्शन आया था, उसमें जैकेट्स 2 लाख रुपये के थे. कुछ जैकेट्स और हुडीज पर शाहरुख खान के सिग्नेचर थे. इसलिए भी वो प्रोडक्ट महंगे थे. इतनी महंगाई के बावजूद वो स्टॉप एक ही घंटे में सोल्ड आउट हो गया था. यानी सभी कपड़े बिक गए थे. 

आर्यन खान D'Yavol के अलावा अपनी आने वाली सीरीज़ 'स्टारडम' में भी व्यस्त हैं. इस सीरीज से वो बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में लक्ष्य ललवानी लीड रोल में दिखेंगे. बताया जा रहा है कि इस सीरीज की कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित होगी. छह एपिसोड की सीरीज में शाहरुख खान, बॉबी देओल, करण जौहर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के कैमियो की खबरें हैं. ‘स्टारडम’ इस साल के आखिर तक रिलीज़ हो सकती है.   

अगर शाहरुख की बात करें, तो बेटे आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड और वेब सीरीज़ के बाद वो बिटिया सुहाना के फिल्म करियर पर फोकस करने जा रहे हैं. वो मई से ‘किंग’ नाम की फिल्म का शूट शुरू करने जा रहे हैं. इसमें सुहाना खान भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली सुहाना की पहली फिल्म होगी. ‘किंग’ हॉलीवुड फिल्म ‘लियोन- द प्रोफेशनल’ से प्रेरित बताई जा रही है. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. एक्शन के देखरेख की ज़िम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई है.   

इसके अलावा शाहरुख खान दिसंबर से ‘पठान 2’ पर भी काम शुरू करेंगे. उसके बाद वो क्या करने वाले हैं, इसको लेकर लगातार बातचीत हो रही है. वो फराह खान, करण जौहर, राज एंड डीके और कुछ साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स के साथ अगले प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान ने आर्यन खान को ट्रेन करने के लिए इज़रायली एक्टर-डायरेक्टर लॉयर राज को बुलाया

Advertisement