डिज़्नी+हॉटस्टार पर 2021 में रिलीज़ हुईं ये 20 फ़िल्में और शोज़ भूले से भी मिस मत करिएगा
एक से एक बेहतरीन शोज़ और फ़िल्में आई हैं इस साल यहां.
Advertisement

2021 में डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई बेहतरीन फ़िल्में और शोज़.
साल 2022 की शुरुआत वीकएंड से हो रही है. यानी साल के पहले दिन आराम से बढ़िया फ़िल्में और सीरीज़ देखी जा सकती हैं. लेकिन स्कूल वाले लॉजिक से पहले दिन कोई ख़राब सीरीज़/फ़िल्म देख ली तो पूरा साल सिर्फ़ कबाड़ कॉन्टेंट ही नसीब होगा. टेंशन लेने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं. आप किसी बेहतरीन शो या फ़िल्म से अपने साल की शुरुआत करें इसकी जिम्मेदारी लल्लनटॉप सिनेमा टीम की है. हम आपके लिए साल 20 में रिलीज़ हुए शोज़ और फ़िल्मों के ढेर से एकदम छान के अच्छे कॉन्टेंट की लिस्ट तैयार कर रहे हैं.इसी प्रोसेस के तहत हमने साल 2021 में डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुए बेस्ट कॉन्टेंट को लाइन में सजा दिया है. देखते चलें इनमें से कितने शोज़ आपने पहले से देख रखे हैं. जितने नहीं देखें हों, उन्हें फौरन वॉचलिस्ट में डाल लीजिएगा. आइए अब शुरू करते हैं-