'धुरंधर' में 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर पहली बार बोले रणवीर सिंह!
सारा चाइल्ड एक्टर के तौर पर टीवी कमर्शियल्स और फिल्मों में नज़र आती रही हैं.
.webp?width=210)
ऑडियंस को अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से एक शिकायत रहती है. कि यहां हीरो की उम्र बढ़ती रहती है, और हीरोइन की लगातार कम होती जाती है. लंबे समय से मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच बड़ा एज गैप देखने को मिला है. इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन समेत तमाम बड़े स्टार्स शामिल हैं. अब इसी क्रम में रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि Dhurandhar में उनके अपोजिट 20 साल छोटी Sara Arjun को कास्ट किया गया है.
रणवीर इस वक्त 40 साल के हैं. वहीं सारा की उम्र केवल 20 साल है. इस एज गैप को लेकर इंटरनेट पर लोग काफ़ी समय से रणवीर की आलोचना कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस पूरे विवाद को एड्रेस किया है. सारा अर्जुन का ज़िक्र करते हुए रणवीर कहते हैं,
"मैं तुम्हारे इस खास मोमेंट का हिस्सा बनकर खुद को लकी समझ रहा हूं. सारा एक प्रोडिजी है. ये आपको पता चल जाएगा. कुछ लोग चाइल्ड प्रोडिजी होते हैं. एक डकोटा फैनिंग हॉलीवुड में भी आई हैं. मुझे लगता है सारा कि ये इस बात का सबूत है कि तुम हजारों कैंडिडेट्स को पीछे छोड़ते हुए इस रोल के लिए चुनी गई हो."
डकोटा फैनिंग ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में 'ट्वालाइट सागा' और 'द रनअवेज़' ने उन्हें मैच्योर रोल्स में स्थापित किया. सारा भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर टीवी कमर्शियल्स और फिल्मों में नज़र आती रही हैं. उनकी तारीफ़ करते हुए रणवीर आगे कहते हैं,
"उन्होंने ऐसा काम किया है, जैसे वो इसके लिए ही पैदा हुई हैं. ऐसा लगा जैसे वो पहले ही 50 फिल्में कर चुकी हैं. वो एक इंसान और परफ़ॉर्मर के तौर पर काफ़ी सधी हुई हैं. मैंने जितने एक्टर्स के साथ काम किया है, सारा उनमें सबसे बेहतरीन में से एक हैं. सारा, तुम्हारे कारण मैं अच्छा नज़र आ रहा हूं और इस बात के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया करता हूं."
बता दें कि साल 2005 में पैदा हुई सारा ने मैगी और LIC समेत कई ब्रांड्स के लिए ऐड फिल्में की हैं. वो 5 साल की होने से पहले ही 100 से अधिक कमर्शियल्स शूट कर चुकी थीं. करीब 5 साल की उम्र में ही उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तमिल मूवी 'दैवा थिरुमगल' से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. यही नहीं, वो मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में नज़र आ चुकी हैं. वहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था.
वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' पर यामी गौतम ने कहा- 'मैं अंदर से हिल गई, स्क्रिप्ट पढ़ते ही मेरी आंखों में आंसू थे...'


