The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dev Patel film Monkey Man Trailer out, John Wick like film draws inspiration from Lord Hanuman

मंकी मैन: हनुमान से प्रेरित वो धांसू हॉलीवुड एक्शन फिल्म जिसके आगे जॉन विक हाथ जोड़ लेगा

Monkey Man को एक्टर Dev Patel ने बनाया है. इस फिल्म को देखने वालों ने इसे Mumbai का John Wick कहा था. नेटफ्लिक्स ने फिल्म को 249 करोड़ में खरीदा था, लेकिन फिर मेकर्स ने अपना प्लान बदल दिया.

Advertisement
monkey man dev patel
'स्लमडॉग मिलियनियर' और 'लायन' वाले देव पटेल ने फिल्म लिखी और डायरेक्ट की है.
pic
यमन
27 जनवरी 2024 (Updated: 23 अप्रैल 2024, 12:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2018 में अनाउंस किया गया था कि हॉलीवुड एक्टर Dev Patel अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. वो फिल्म अब बनकर तैयार हो चुकी है. बीती 26 जनवरी को उनकी फिल्म Monkey Man का ट्रेलर आया. उसे देखने के बाद देसी और विदेशी, दोनो ही लोग बौरा रखे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि हमारा पैसा ले लो पर इस फिल्म को जल्दी लाओ. बता दें कि ‘मंकी मैन’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 05 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली है. देव पटेल ने ये फिल्म सिर्फ डायरेक्ट ही नहीं की, बल्कि लिखी और लीड रोल भी किया है. 

फिल्म की कहानी हनुमान से प्रेरित है. ट्रेलर में उनकी कहानी से पैरेलल ड्रॉ किया गया. देव पटेल का किरदार बताता है कि कैसे एक राक्षस अपनी सेना के साथ मिलकर लोगों पर अत्याचार करता था. फिर उनकी रक्षा करने के लिए उनका मसीहा आया – द व्हाइट मंकी. यहां वो रावण बना है मकरंद देशपांडे का किरदार. वहीं लोगों को बचाने के लिए देव पटेल का किरदार आता है. हम देखते हैं कि मकरंद का किरदार देव की फैमिली के सदस्यों को मार डालता है. देव का किरदार अपनी रूट्स तक जाता है. खुद को ‘मंकी मैन’ बनाता है और अपना बदला लेने के लिए निकल पड़ता है. 

मकरंद को देखकर लगता है कि वो किसी पॉलिटिकल पार्टी के हेड हैं. दूसरी ओर देव का किरदार मुंबई में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है. वो अंडरग्राउंड रेसलिंग में लड़ता है. होटल में काम करता है. ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर को दो फ्रंट्स पर पसंद किया जा रहा है. पहला तो देव की कहानी की जड़ें इंडियन कल्चर में सेट हैं. हम ‘रामलीला’ के विज़ुअल्स देखते हैं. हनुमान की पेंटिंग्स दिखती हैं. वो इसी को ग्लोबल लेवल पर ले गए. कैसे? धांसू हैंड-टू-हैंड एक्शन के ज़रिए. 

फिल्म के फाइट सीन ब्राहिम चैब ने कोरियोग्राफ किए हैं. वो इससे पहले जैकी चैन, स्कॉट एडकिन्स और डॉनी येन जैसे दिग्गज एक्शन हीरोज़ के साथ काम कर चुके हैं. ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग देव के किरदार देसी जॉन विक कह रहे हैं. दोनो की एक्शन स्टाइल भी काफी मिलती-जुलती हैं. बाकी जब ये फिल्म बन रही थी, तब इसे देखने वालों ने ‘मंकी मैन’ को मुंबई का जॉन विक कहा था. फिल्म से प्रभावित होकर नेटफ्लिक्स ने इसे खरीद लिया. उन्होंने इसे पूरी दुनिया में रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी उठाई. मेकर्स को 30 मिलियन डॉलर दिए. भारतीय रुपए में ये आज के हिसाब से 249 करोड़ रुपए हुए. 

इस फिल्म को डायरेक्टर जॉर्डन पील ने प्रोड्यूस किया है. वो ‘गेट आउट’ और ‘नोप’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. जॉर्डन ने ‘मंकी मैन’ देखी. उन्होंने सोचा कि इस फिल्म को छोटी स्क्रीन पर रिलीज़ कर के ज़ाया नहीं कर सकते. उन्होंने फिल्म के राइट्स ले लिए और यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने का ज़िम्मा उठाया है. बता दें कि ‘मंकी मैन’ में देव पटेल के अलावा शोभिता धुलिपाला, पितोबाश, सिकंदर खेर और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.                   
  
 

वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में हनुमान बनेंगे सनी देओल और कुंभकर्ण के रोल में होंगे बॉबी देओल?

Advertisement

Advertisement

()