The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Deepika Padukone posts after being removed from Prabhas film Kalki 2

'कल्कि 2' से निकाले जाने के बाद दीपिका ने पहली बार क्या बोला?

इसी साल दीपिका को 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' जैसी बड़ी फिल्मों से अलग कर दिया गया.

Advertisement
deepika padukone, king, kalki 2
दीपिका ने शाहरुख की फिल्म 'किंग' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.
pic
यमन
20 सितंबर 2025 (Updated: 20 सितंबर 2025, 01:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Deepika Padukone को Prabhas, Amitabh Bachchan और Kamal Haasan स्टारर Kalki 2 से निकाल दिया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने खुद ये खबर अनाउंस की थी. इस पूरे मामले पर दीपिका की तरफ से कोई कमेंट या रिएक्शन नहीं आया था. लोग इंतज़ार कर रहे थे कि वो अपना पक्ष रखेंगी. अब दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. यहां उन्होंने ‘कल्कि’ पर बात नहीं की, लेकिन ‘किंग’ पर बड़ा अपडेट शेयर कर दिया. दीपिका ने ‘किंग’ के सेट से एक फोटो शेयर की जिसमें उनका और शाहरुख का हाथ नज़र आ रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आज से 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के समय इन्होंने मुझे सबसे पहली बात ये सिखाई थी कि एक फिल्म बनाने का अनुभव, और जिन लोगों के साथ तुम फिल्म बना रहे हो, वो उसकी कामयाबी से कई ज़्यादा मायने रखता है. तब से मैंने अपना हर एक फैसला लेते वक्त इस बात का पालन किया है. और शायद इसी वजह से आज हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं.

दीपिका ने अपनी इस पोस्ट में ‘कल्कि’ का ज़िक्र नहीं किया. लेकिन लोग इसे ऐसे जोड़कर देख रहे हैं कि इस पूरी कन्ट्रोवर्सी के बीच दीपिका ने अपनी अगली बड़ी फिल्म पर अपडेट दे दिया. बाल्की ‘कल्कि 2’ को लेकर क्या मसला हुआ, अब वो बताते हैं. 18 सितंबर को ‘कल्कि’ के प्रोड्यूसर वैजयंती फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,

ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. बहुत सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने की लंबी जर्नी के बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं बना पाए. और 'कल्कि 2898 AD' फिल्म को कमिटमेंट और पूरी डेडिकेशन चाहिए. हम उन्हें उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

इस अनाउंसमेंट के बाद कई तरह कि थ्योरीज़ दौड़ने लगीं, कि दीपिका को क्यों निकाला गया. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया कि ‘कल्कि 2’ में दीपिका की बड़ी डिमांड्स से मसला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक,

दीपिका पादुकोण ने पहली फिल्म के मुकाबले अपने एक्टिंग फीस में 25 परसेंट का इंक्रीमेंट मांगा. इतना ही नहीं, उन्होंने दिन में सिर्फ 7 घंटे की शूटिंग करने पर ही अपनी सहमति दी. ‘कल्कि 2898’ में बहुत सारे VFX सीन्स हैं. ऐसे में कम समय तक शूट करने से फिल्म का बजट काफी बढ़ सकता था. मेकर्स दीपिका को सभी सुविधाएं देने को तैयार थे. वो उन्हें सेट पर रुकने के लिए लग्ज़री वैनिटी वैन भी दे रहे थे. बस वो चाहते थे कि दीपिका थोड़े ज्यादा घंटों तक शूट करें. लेकिन दीपिका ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने पैसों को लेकर भी समझौता नहीं किया. जबकि प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग नहीं की थी. दीपिका और उनकी टीम, दोनों ही इस मामले में कोई रियायत देने को तैयार नहीं थे.

हालांकि इसके बाद एक और रिपोर्ट आती है. उसमें दावा किया जाता है कि मेकर्स ने दीपिका का रोल घटा दिया. इसलिए उन्होंने खुद ये फिल्म छोड़ दी. इस बारे में इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

दीपिका 'कल्कि 2' करने के लिए इस शर्त पर राज़ी हुई थीं कि उनका रोल फुल लेंथ होगा. मेकर्स ने कहा था कि सेकेंड पार्ट की कहानी सुमति यानी दीपिका के इर्दगिर्द घूमेगी. मगर कुछ दिन बाद उनके रोल की लंबाई कम कर दी गई, जो कैमियो जितनी थी. दीपिका कैमियो के लिए राज़ी नहीं थीं. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

बता दें कि दीपिका या उनकी टीम ने सीधे तौर पर अभी तक ‘कल्कि 2’ पर कोई बात नहीं की है. इसी साल उनके संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी अलग होने की खबरें आई थीं. तब भी दीपिका ने कोई कमेंट नहीं किया था.   
 

वीडियो: म्याऊं: दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म छोड़ी तो Feminism पर बहस क्यों शुरू हो गई?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()