The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Chiyaan Vikram film Thangalaan teaser released, fans remember Kamal Haasan's Marudhanayagan

चियां विक्रम की नई फिल्म का लुक आया, लोगों को कमल हासन की धांसू फिल्म याद आ गई!

बताया जा रहा है कि विक्रम की फिल्म की घटनाएं KGF में घटेंगी.

Advertisement
chiyaan-vikram-thangalaan-paa-ranjith
'कबाली' और 'काला' वाले पा रंजीत ने ये फिल्म बनाई है.
pic
यमन
25 अक्तूबर 2022 (Updated: 25 अक्तूबर 2022, 07:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चियां विक्रम (Chiyaan Vikram) की नई फिल्म आ रही है. नाम है ‘तंगलान’. फिल्म को बना रहे हैं पा रंजीत. जो इससे पहले ‘सारपट्टा परमबरै’, ‘काला’ और ‘कबाली’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. हाल ही में ‘तंगलान’ का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ हुआ है. जिसके बाद फैन्स को एकाएक कमल हासन की एक ऐतिहासिक फिल्म याद आ गई. वो फिल्म जिसका इंग्लैंड की दिवंगत रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से कनेक्शन था और जिसे आजतक कोई नहीं देख पाया है. कौन सी है ये फिल्म, इसके बारे में बताएंगे. लेकिन पहले बात ‘तंगलान’ की. 

टीज़र में कोई डायलॉग सुनाई नहीं पड़ता. विक्रम को देखकर लगता है कि वो किसी आदिवासी कबीले के मुखिया बने हैं. उनके अलावा मालविका मोहनन, पार्वती तिरुवत्तू और पशुपति के किरदार भी नज़र आते हैं. सूर्या की फिल्म ‘सूराराई पोट्रू’ के लिए म्यूज़िक देने वाले जी.वी. प्रकाश कुमार ने ‘तंगलान’ के लिए भी म्यूज़िक दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पा रंजीत ने साल 2014 में विक्रम को इस फिल्म की कहानी सुनाई थी. लेकिन तब किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई. बताया जा रहा है कि इस साल जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. 

‘तंगलान’ की कहानी को लेकर मेकर्स ने कुछ रिवील नहीं किया है. हालांकि पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म की कहानी आज़ादी से पूर्व वाले भारत में घटेगी. इसका सबूत हमें टीज़र में भी मिलता है. जहां कुछ ब्रिटिश किरदार नज़र आते हैं. बहरहाल कोलार गोल्ड फील्ड्स यानी KGF को फिल्म की मुख्य पृष्ठभूमि बताया जा रहा है. उस माइन में काम करने वाले आदिवासी मजदूर इस कहानी के हीरो होंगे. पा रंजीत पिछले चार सालों से वहां काम करने वाले मजदूरों के जीवन और रहन-सहन पर रिसर्च कर रहे हैं. 

‘तंगलान’ का टीज़र एक जानकारी के साथ खत्म होता है. कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. जुलाई में शुरू हुई शूटिंग सिर्फ टेस्ट फुटेज थी या नहीं, ये ऑफिशियल कंफर्मेशन के बाद ही पता चलेगा. खैर, ‘तंगलान’ का टीज़र आने के बाद विक्रम के फैन्स दो वजहों से खुश हैं. पहला तो उनकी नई फिल्म आ रही है. दूसरा ये कि अब शायद ‘मरुधनायगन’ फिर से शुरू हो जाएगी. नाइंटीज़ की बात है. कमल हासन एक फिल्म बनाने वाले थे, यूसुफ खान नाम के शख्स पर. बताया जाता है कि इस शख्स ने 1857 की क्रांति से पहले ही अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. 

फिल्म के लिए कमल ने करीब 85 करोड़ रुपए का बजट तय किया. 1997 में शूटिंग शुरू हुई. जिसे लॉन्च किया था तत्कालीन ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय ने. हालांकि शूटिंग शुरू होने के एक साल बाद रुक गई. उस वक्त तक कमल सिर्फ आधे घंटे की शूटिंग कर पाए थे. उन्होंने समय-समय पर इसे फिर से शुरू करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई. उन्होंने अपनी हालिया रिलीज़ ‘विक्रम’ के एक इवेंट पर कहा था कि उनकी ‘मरुधनायगन’ में रूचि खत्म सी हो गई है. लेकिन अगर सही लोग मिलते हैं, तो वो फिल्म की ज़िम्मेदारी उन्हें सौंप देंगे. 

‘मरुधनायगन’ में कमल हासन का लुक आदिवासी किस्म का था. लंबी दाढ़ी, लंबे बाल लिए. ‘तंगलान’ में विक्रम का लुक भी इससे काफी मिलता-जुलता है. यही वजह है कि फैन्स कयास लगा रहे हैं कि विक्रम ‘मरुधनायगन’ में नज़र आ सकते हैं. बता दें कि विक्रम को पहले भी इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा जा चुका है.      

वीडियो: मूवी रिव्यू - कोबरा

Advertisement

Advertisement

()