The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Celina Jaitely complaint against pakistani journalist who claimed she had relations with Feroz Khan, Fardeen Khan

सेलिना जेटली ने कहा, ''पाकिस्तानी पत्रकार को सबक सिखाने पाकिस्तान तक जाना पड़ा तो जाऊंगी''

सेलिना ने कहा कि वो सैनिक की बेटी हैं और मरते दम तक लड़ेंगी.

Advertisement
Celina Jaitly
सेलिना जेटली ने उमैर को उस वक्त भी मुंहतोड़ जवाब आया.
pic
मेघना
31 जुलाई 2023 (Updated: 31 जुलाई 2023, 01:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले Umair Sandhu ने एक्ट्रेस Celina Jaitley को लेकर एक फूहड़ता भरा बयान दिया था. कहा था कि सेलिना इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बाप, फिरोज़ खान और बेटे (फरदीना खान) दोनों के साथ कई बार सो चुकी हैं. ये हम शब्दशः बयान बता रहे हैं. अब इसी बयान की वजह से उमैर फंस गए हैं. सेलिना वाला ये मैटर अब विदेश मंत्रालय तक पहुंच चुका है.

उमैर की इस टिप्पणी पर उस वक्त सेलिना ने भी ट्वीट किया था और अपना रिएक्शन दिया था. अब सेलिना ने फिर जानकारी दी. बताया कि उस वक्त उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी. जहां से ये मुद्दा उठा और आयोग ने संज्ञान लेते हुए इसे विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया. अब विदेश मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए से नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने उठाया है.

इस पूरे मामले को बताते हुए सेलिना जेटली ने लंबा-चौड़ा ट्वीट किया,

''कुछ महीने पहले खुद को हिंदी फिल्म क्रिटिक बताने वाले पाकिस्तान के जर्नलिस्ट उमैर संधु ने ट्विटर पर मेरे खिलाफ बिल्कुल झूठी और खौफनाक बात कही थी. जो मेरे मेंटर फिरोज़ खान और उनके बेटे फरदीन से मेरे रिश्ते के बारे में थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रिया में मेरी सिक्योरिटी को लेकर भी बात की. उस वक्त उसकी हैरेसमेंट भरी बातों और फेक क्लेम्स पर मैंने रिप्लाई किया था, जो पाकिस्तान में भी वायरल हो गया था और वहां के लोगों ने भी मेरा सपोर्ट किया था.''

सेलिना ने आगे लिखा,

''वो अपराधी लगातार अपनी ऑनलाइन लोकेशन बदल रहा है लेकिन वो पाकिस्तान में ही कहीं छिपा है. वहां से भी वो मेरे कैरेक्टर पर कमेंट कर रहा है. इसी के बाद मैंने इस मैटर को नेशनल कमिशन ऑफ वीमेन के सामने उठाया. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स को चिट्ठी लिखी. कहा कि जल्द से जल्द इस पर एक्शन लिया जाए.''

कमिशन को इस पर पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला है. मिनिस्ट्री ने इस मामले में नई दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमिशन से बात कही है और जल्द से जल्द मामले की जांच करने की अपील की है.

सेलिना ने आगे कहा,

''ये लड़ाई सिर्फ मेरे कैरेक्टर के लिए नहीं है, बल्कि मेरी इंट्रेग्रिटी, मेरे मदरहुड, मेरी फैमिली और सबसे ज़्यादा मेरे मेंटर और गॉडफादर मिस्टर फिरोज़ खान के लिए है. जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो मेरे मेंटर थे, दोस्त थे, मेरे गाइड थे. मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि उनसे मुझे इतना प्यार, सम्मान और करियर के लिए गाइडेंस मिला. मैं एक सैनिक की बेटी हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ूंगी. मैं उस शख्स को सबक सिखाने पाकिस्तान तक भी जा सकती हूं.''

सेलिना ने इसके बाद नेशनल कमिशन ऑफ वीमेन को शुक्रिया कहा. जिस वक्त उमैर ने सेलिना के लिए ये भद्दा ट्वीट किया था उस वक्त भी सेलिना ने उन्हें इस घिनौनी मानसिकता के लिए झाड़ लगाई थी. उमैर का जवाब देते हुए सेलिना ने उस वक्त ट्वीट किया था,

''मिस्टर संधू मैं उम्मीद करती हूं कि ये पोस्ट करके आप मर्द बन गए. और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया. मगर आपका मर्ज अन्य तरीकों से भी ठीक किया जा सकता है. जैसे डॉक्टर के पास जाकर. आपको कभी ट्राय करना चाहिए. ट्विटर प्लीज़ इनके खिलाफ एक्शन लें.''

उस वक्त लोगों ने सेलिना को उमैर के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था. लोगों ने सेलिना को मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही थी.

खैर, सेलिना जेटली ने साल 2001 में मिस इंडिया जीता. उसके बाद 2003 में आई फिल्म 'जानशीन' से एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्म में फरदीन खान लीड रोल में थे और फिरोज़ खान ने इसे डायरेक्ट किया था. फिलहाल सेलिना लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. 

वीडियो: सेलिना जेटली के बारे में एक कथित फिल्म क्रिटिक ने बड़ी फूहड़ बात बोली, सेलिना ने कहा- 'बन गए मर्द'

Advertisement

Advertisement

()