बॉबी देओल की 10 कर्री फिल्में जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड का 'लॉर्ड' बना दिया!
'एनिमल', 'आश्रम' से पहले बॉबी देओल की ये 10 फिल्में देखिए, जान जाएंगे कि वो क्या जलजला थे.

साल 2016 में एक आर्टिकल छपा. उसका टाइटल था, ‘DJ बॉबी देओल ने दिल्ली के क्लब में ‘गुप्त’ के गाने बजाए, लोग रिफन्ड मांगने लगे’. इस आर्टिकल के बाद बॉबी को बहुत ट्रोल किया गया. बॉबी ने तब कुछ नहीं कहा. बस चुपचाप अपना काम किया. एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में डिलीवर की. ‘आश्रम’ उन्हें हर फोन की स्क्रीन तक लेकर गया. बड़े परदे पर ‘एनिमल’ के ज़रिए लोग उनके एकदम अनोखे अवतार से मिले. 105 करोड़ी ‘डाकू महाराज’ से उन्होंने साउथ में डंका बजाया. बॉबी देओल का कमबैक हो चुका था. ऐसा कमबैक हुआ कि इतिहास की किताबें याद रखेंगी.
बॉबी के इस कमबैक के बाद इंटरनेट की जनता ने उस पुराने आर्टिकल के ट्वीट को खोज निकाला. जमकर रिप्लाइ की बमबारी की. लिखा कि कमबैक हो तो ऐसा. तो कोई लॉर्ड बॉबी के सामने बस हाथ जोड़ रहा था. इस मौके पर आपको बॉबी की कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने बॉबी देओल को ‘लॉर्ड बॉबी’ बनाकर अमर कर दिया.
#1. बरसात
डायरेक्टर: राजकुमार संतोषी
कास्ट: बॉबी देओल, ट्विंकल खन्ना
बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म. बड़ी मुश्किल से बनी. पहले इसे शेखर कपूर बनाने वाले थे. उन्होंने कुछ दिन फिल्म डायरेक्ट भी की. लेकिन फिर बीच में ही इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए. फिर राजकुमार संतोषी ने कमान संभाली. सनी देओल खुद भी अपने छोटे भाई के डेब्यू प्रोजेक्ट को सुपरवाइज़ कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग पूरी हुई लेकिन सनी संतुष्ट नहीं थे. उनका मानना था कि हीरो का एंट्री सीक्वेन्स स्टाइलिश होना चाहिए. टीम यूरोप पहुंची. यहां बॉबी के टाइगर से लड़ने वाला सीन और घुड़सवारी वाले सीक्वेन्स फिल्माए गए.
इस फिल्म के लिए बॉबी ने बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. फिल्म के गाने खूब पॉपुलर हुए, खासतौर पर ‘नही ये हो नहीं सकता’, ‘तेरी अदाओं पे मरता हूं, लव तुझे लव मैं करता हूं’ और ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’.
#2. गुप्त
डायरेक्टर: राजीव राय
कास्ट: बॉबी देओल, काजोल, मनीषा कोइराला
‘दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला’ वाली फिल्म. रिलीज़ के वक्त ये गाना भयंकर चला. फिर समय के साथ मीम कल्चर ने भी इसे अपनाया. इंटरनेट पर चलने वाले अधिकांश लॉर्ड बॉबी वाले मीम्स के बैकग्राउंड में आपको ये गाना बजता हुआ सुनाई पड़ेगा. आर्यन खान की सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के क्लाइमैक्स ने इस गाने की रीकॉल वैल्यू और भी ज़्यादा बढ़ा दी. ‘गुप्त’ को हिट करवाने में दो बड़े फैक्टर थे – एक तो इसका म्यूज़िक, और दूसरा क्लाइमैक्स का ट्विस्ट कि काजोल किलर थीं. काजोल का विलेन होना उस समय बड़ी चर्चा का विषय रहा था.
#3. सोल्जर
डायरेक्टर: अब्बास-मुस्तन
कास्ट: बॉबी देओल, प्रीति ज़िंटा
अनु मलिक के म्यूज़िक से सजा एलबम. बॉबी देओल की पॉपुलैरिटी में उनके गानों का बहुत बड़ा योगदान रहा, खासतौर पर ‘सोल्जर’ के गानों का. फिल्म के गाने ‘सोल्जर सोल्जर मीठी बातें बोलकर’ और ‘तेरा रंग बल्ले बल्ले’ को आज भी उतना ही प्यार मिल रहा है. ‘सोल्जर’ उस दौर की फिल्म है जब डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मुस्तन अपने पीक पर थी. जिन कहानियों को हाथ लगा रहे थे, वो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने लगीं. सिनेमाघरों से बाहर निकलकर लोग उन्हीं की चर्चा करते. अगर बॉबी देओल की फैन फॉलोइंग को किसी एक फिल्म से समझना हो तो वो ‘सोल्जर’ ही होगी. ‘सोल्जर’ ने उस समय की जवान ऑडियंस को अपील किया. उनके सामने एक ऐसा हीरो था जो रोमांस करते हुए जटिल नहीं था, और एक्शन करते हुए सौम्य नहीं था.
धर्मेन्द्र चाहते थे कि ये फिल्म सनी देओल करें. लेकिन अब्बास-मुस्तन बॉबी को ही लेना चाहते थे. अंत में बॉबी ने ही फिल्म की.
#4. बिच्छू
डायरेक्टर: गुड्डू धनोआ
कास्ट: बॉबी देओल, रानी मुखर्जी
गोपी बहू के लैपटॉप धोने से पहले भारतीय स्क्रीन पर एक और कारनामा हुआ था. ‘बिच्छू’ में रानी मुखर्जी के किरदार ने पानी-साबुन के झाग में बंदूकों को चमका दिया था. उसकी चमक इतनी तेज़ थी कि बॉबी देओल का किरदार उन पर खूब बरसता है. मीम कल्चर के सगे लोगों के दिमाग में इतना सुनते ही सीन दौड़ने लगा होगा. खैर ‘बिच्छू’ एक क्लासिक फिल्म Leon The Professional का हिन्दी रीमेक थी. ‘लियॉन’ एक महान फिल्म थी. बस उसके मेकर्स ‘दिल टोटे टोटे हो गया’ नहीं कर सके थे. ‘बिच्छू’ वालों ने वो कर दिया.
#5. अजनबी
डायरेक्टर: अब्बास-मुस्तन
कास्ट: बॉबी देओल, अक्षय कुमार, करीना कपूर, बिपाशा बासु
अब्बास-मुस्तन की ज़्यादातर फिल्मों की कहानी बाहर की किसी फिल्म से उठाई हुई होती. ‘अजनबी’ के लिए उन्होंने Consenting Adults नाम की हॉलीवुड फिल्म का इस्तेमाल किया. अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाशा बासु जैसे एक्टर्स को साथ लाए. ‘अजनबी’ ऐसी फिल्म है जहां हर 10 मिनट पर लॉजिक, कहानी का साथ छोड़कर फरार हो जाता है. वो बात अलग है कि आप खुद भी इसकी उम्मीद करना बंद कर देते हैं. ‘अजनबी’ के सबसे पॉपुलर एलिमेंट अक्षय कुमार रहे. वो फिल्म के विलेन थे. उनके काम को पसंद किया गया. उन पर फिल्माया गया अदनान सामी का गाना ‘महबूबा महबूबा’ आज भी पार्टियों की जान है. ये भले ही पूरी तरह से बॉबी देओल की फिल्म नहीं थी. लेकिन ये उनके करियर के लिए एक ज़रूरी फिल्म थी.
#6. बादल
डायरेक्टर: राज कंवर
कास्ट: बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, आशुतोष राणा
‘बादल’ एक प्योर मसाला फिल्म थी. फिल्म में वो सभी एलिमेंट्स थे जो उस समय की कमर्शियल फिल्मों में पाए जाते थे. हीरो-हीरोइन का रोमांस था, ‘जुगनी जुगनी’ और ‘ना मिलों हमसे ज़्यादा’ जैसे पॉपुलर गाने थे, हीरो का बदला था, और साथ ही था एक ज़बरदस्त विलेन. सिनेमाघरों में फिल्म अच्छी चली. जमकर पैसा पीटा. ‘बादल’ को भले ही क्रिटिकल अक्लेम नहीं मिला, लेकिन इसने अच्छा बिज़नेस कर लिया था.
#7. अपने
डायरेक्टर: अनिल शर्मा
कास्ट: धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल
‘यमला पगला दीवाना’ से पहले इस फिल्म के लिए धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल पहली बार साथ आए थे. धर्मेन्द्र ने बीते हुए ज़माने के बॉक्सर का रोल किया, जिसके दोनों बेटे भी बॉक्सर ही हैं. रिलीज़ के वक्त तो ‘अपने’ हिट हुई ही, लेकिन कारवां सिर्फ वहीं पर नहीं रुका. लंबे समय तक टीवी ऑडियंस के बीच भी ये फिल्म खासा पॉपुलर रही. आज भी टीवी के चैनल बदलते हुए आपको कहीं-न-कहीं ‘अपने’ दिख ही जाएगी. इन सब बातों के इतर ये कटरीना कैफ की शुरुआती फिल्मों में से एक भी थी. उन पर और बॉबी पर फिल्माया गया गाना ‘देखूं तुझे तो प्यार आए’ फिल्म के हाइलाइट्स में से एक था.
#8. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
डायरेक्टर: अनिल शर्मा
कास्ट: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल
बॉबी के करियर की एक बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म. यहां उनके साथ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दिव्या खोसला, आशुतोष राणा और डैनी डेनजोंगपा जैसे एक्टर्स थे. फिल्म में बॉबी ने एक आर्मी ऑफिसर का रोल किया जो अपनी आंतरिक कश्मकश से जूझ रहा होता है. ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि फिल्म में बॉबी के काम को पसंद किया गया था.
#9. चोर मचाए शोर
डायरेक्टर: डेविड धवन
कास्ट: बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बासु
एक टिपिकल डेविड धवन फिल्म. बॉबी ने श्याम नाम के चोर का रोल किया. किसी वजह से उसे राम नाम का एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर बनना पड़ता था. आगे फिल्म में बॉबी का किरदार राम और श्याम को ही बैलेन्स करने की कोशिश करता है. यहीं से फिल्म का फन और ह्यूमर निकलता है.
#10. टैंगो चार्ली
डायरेक्टर: मणि शंकर
कास्ट: बॉबी देओल, अजय देवगन, सुनील शेट्टी
‘टैंगो चार्ली’ को एक आर्मी फिल्म कहना सही नहीं होगा. ये दो BSF ऑफिसर्स की कहानी थी जिनके नज़रिए से हम आतंकवाद और पॉलिटिक्स जैसे सब्जेक्ट्स को करीब से देखते हैं. फिल्म की टैगलाइन थी कि हर जंग सिर्फ सीमा पर नहीं लड़ी जाती. यहां मेकर्स ने कारगिल युद्ध, असम की अशांति और गुजरात के दंगे जैसी घटनाओं को जगह देने की कोशिश भी की.
वीडियो: 'जब मेरे पास काम नहीं था, तब...', बॉबी देओल ने सुनाई अपनी 'संघर्ष के दिनों' की कहानी