The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Biggest South Indian Movies released on Diwali including Thalapathy Vijay Karthi Dulquer Salmaan Movies

दिवाली पर आई साउथ की वो जबराट फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस धुआं-धुआं कर दिया!

एक समय था जब थलपति विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्में दिवाली पर रिलीज़ हुई थीं.

Advertisement
south indian movie diwali releases, kaithi, thalapathy vijay
इस लिस्ट में लोकेश कनगराज और विजय की बेस्ट फिल्में शामिल हैं.
pic
यमन
17 अक्तूबर 2025 (Published: 01:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2025 की दिवाली को लेकर ट्रेड एक्स्पर्ट्स और ऑडियंस, दोनों में ज़्यादा उत्साह नहीं है. अक्सर साल की सबसे बड़ी फिल्में दिवाली पर रिलीज़ होती हैं. उनका क्लैश होता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. एक वक्त पर दिवाली वो पॉइंट रहा है जब Rajinikanth और Thalapathy Vijay की बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. हालांकि इस बार की रिलीज़ेस में सिर्फ Dude, Bison, Diesel और K-Ramp जैसे नाम हैं. कुलमिलाकर साउथ में भी ज़्यादा बज़ नहीं बन रहा है. इस मौके पर साउथ की उन बड़ी फिल्मों के बारे में जानेंगे जो दिवाली पर रिलीज़ हुईं और बॉक्स-ऑफिस पर अपना परचम लहरा दिया.

#1. लकी भास्कर 
डायरेक्टर: वेंकी अतलूरी   
कास्ट: दुलकर सलमान, मीनाक्षी चौधरी
रिलीज़ डेट: 31 अक्टूबर 2024

आमतौर पर दिवाली पर रिलीज़ होने वाली फिल्में तगड़ी कमाई करती हैं, भले ही उन्हें अच्छे रिव्यूज़ न मिले हों. लेकिन ‘लकी भास्कर’ को अच्छे रिव्यूज़ भी मिले और फिल्म ने जमकर कमाई भी की. ये दुलकर सलमान के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. तेलुगु ऑडियंस के लिए बनी फिल्म ने हिन्दी पट्टी में भी अपनी जगह बनाई. ‘लकी भास्कर’ एक ऐसे आदमी की कहानी थी जो ज़मीन से उठता है, स्कैम करता है और अमीर बन जाता है. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी और असर ऐसा रहा कि चार बच्चे अपनी स्कूल के हॉस्टल से भाग गए. उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि वो भी भास्कर की तरह पैसा कमाकर ही लौटेंगे.

#2. अन्नाते
डायरेक्टर: सिवा 
कास्ट: रजनीकांत, नयनतारा, कीर्ति सुरेश 
रिलीज़ डेट: 04 नवंबर 2021

रजनीकांत की फिल्म जब भी आए, उनके फैन्स के लिए वो मौका त्योहार बन जाता है. इसलिए जब ‘अन्नाते’ खराब रिव्यूज़ के साथ खुली भी तो फैन्स को फर्क नहीं पड़ा. वो भीड़ में फिल्म देखने पहुंचे. सिनेमाघर हाउसफुल करवा दिए. ‘अन्नाते’ के सामने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ हुई थी. रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म ने अच्छा बिज़नेस किया, लेकिन वो रजनीकांत की फिल्म के बिज़नेस को नुकसान नहीं पहुंचा पाई. ‘अन्नाते’ ने इंडिया में 106 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं दुनियाभर से फिल्म ने 172 करोड़ रुपये कमाए थे.

#3. बिगिल
डायरेक्टर: एटली 
कास्ट: विजय जोसेफ, नयनतारा, अमृता अय्यर 
रिलीज़ डेट: 25 अक्टूबर 2019

साल 2019 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म. उस साल आई साउथ इंडियन फिल्मों में से ये दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी. पहले नंबर पर प्रभास की ‘साहो’ रही. एक पॉइंट तक ये विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी थी. आगे चलकर ‘वारिसु’ और ‘लियो’ ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म में विजय ने डबल रोल किया था. उनके किरदार का नाम माइकल था. माइकल फुटबॉल खेलना चाहता है लेकिन अपने पिता की हत्या की वजह से उसे फुटबॉल से दूर होना पड़ता है. आगे वो महिलाओं की एक फुटबॉल टीम को कोच करता है. ‘बिगिल’ एक प्रॉपर मसाला फिल्म थी. ऑडियंस ने इसे खूब पसंद किया. नतीजतन फिल्म ने इंडिया में 171 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 295 करोड़ रुपये रहा.

#4. कैथी 
डायरेक्टर: लोकेश कनगराज 
कास्ट: कार्ति, अर्जुन दास 
रिलीज़ डेट: 25 अक्टूबर 2019

लोकेश कनगराज की सबसे कड़क फिल्म. एक सीन है जहां कार्ति का किरदार दिल्ली ज़मीन पर बैठकर बाल्टी से बिरयानी खाता है. उसके हाथों में हथकड़ियां बंधी हैं. ये तस्वीर लोगों के मानस पटल में छप गई. लोकेश ने आगे चलकर कई बड़ी फिल्में बनाईं लेकिन कोई भी ‘कैथी’ जितनी रॉ और ग्राउंडेड नहीं थी. ‘कैथी’ किसी मूवमेंट की तरह फटी और तमिल सिनेमा की तरफ एक नई ऑडियंस खींच लाई. कई भाषाओं में इसके रीमेक भी बने. अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’, ‘कैथी’ का ही ऑफिशियल रीमेक थी.

#5. मर्सल 
डायरेक्टर: एटली  
कास्ट: विजय जोसेफ, समांथा प्रभु   
रिलीज़ डेट: 18 अक्टूबर 2017

एटली और विजय की वो फिल्म जो विवादों की वजह से ज़्यादा चर्चा में रही. फिल्म में विजय एक डॉक्टर बने हैं. एक सीन है जहां वो स्वास्थ व्यवस्था की आलोचना कर रहा होता है. वो कहता है कि हम लोगों की सेहत पर खर्च करने की जगह मंदिर बना रहे हैं. इस सीन पर तमिलनाडु के BJP नेता भड़क गए. वो विजय को टारगेट करने लगे. सोशल मीडिया पर उनका वोटर कार्ड शेयर कर दिया. कहा कि विजय एक ईसाई हैं, इसलिए वो PM मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं. विजय के फैन्स ऐसे आरोपों पर चुप रहने वाले नहीं थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन चला दिया. #MersalVsModi ट्रेंड होने लगा. ऐसे विवादों से फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. ‘मर्सल’ ने 250 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया था.                                  

 

वीडियो: दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगी नितेश तिवारी की ‘रामायण’, एडिटिंग पूरी, VFX पर काम जारी

Advertisement

Advertisement

()