The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Before Saiyaara these films made cinemagoers cry like Dilwale Diljale Tere Naam

'सैयारा' से पहले दिलजले आशिकों पर बनी 5 फिल्में जिन्हें देख लोग फूट-फूटकर रोए

इस लिस्ट में सलमान खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
saiyaara, tere naam, dilwale
जो लोग 'सैयारा' के रिएक्शन को क्रिन्ज बता रहे हैं, वो शायद इतिहास भूल चुके हैं.
pic
यमन
24 जुलाई 2025 (Updated: 25 जुलाई 2025, 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara का क्रेज़ किसी आग की तरह फैला है. इस फिल्म ने Mohit Suri का कमबैक करवा दिया. सिनेमाघरों पर रोज़ाना ये कोई नया रिकॉर्ड बना रही है. न्यूकमर्स के साथ बनी इस फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर डाली थी. हर दिन फिल्म कमाई के मामले में ऊपर ऊपर इन द एयर ही हो रही है. ‘सैयारा’ के साथ एक और ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों से ऐसे वीडियोज़ आ रहे हैं जहां लड़के-लड़कियां फिल्म के सीन, गाने देखकर बुरी तरह रो रहे हैं. कोई अपने चेहरे को कुर्सी के गद्दे में छुपा रहा है. कोई स्क्रीन के सामने आकार फूट-फूटकर रो रहा है. इस रिएक्शन को एक पक्ष फिल्म की तारीफ की तरह देख रहा है, तो दूसरा पक्ष इसे क्रिंज कह रहा है. आप चाहे कुछ भी मानें, लेकिन फिर भी इस रिएक्शन को खारिज नहीं किया जा सकता.

हालांकि जो लोग ‘सैयारा’ के रिएक्शन पर ताना मार रहे हैं, वो शायद इतिहास भूल गए हैं. ये पहला मौका नहीं जब किसी हिंदी फिल्म को ऐसा रिएक्शन मिला हो. इससे पहले भी ऐसी फिल्में आई हैं जिन्हें देखकर जनता दीवानी हो गई. कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे.

#1. दिलवाले (1994)

जलती, तपती गर्मी. दोपहर का समय. सुनसान सड़क. कोई छोटा शहर. एक टेम्पो चल रहा होगा. चिलचिलाती धूप में एक आवाज़ सारी गर्मी को दबा देती है, ‘जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था...’ अजय देवगन और रवीना टंडन की फिल्म ‘दिलवाले’ ने छोटे शहरों में खूब दहशत मचाई. इसके गानों ने कयामत मचाई. आज भी मचा रहे हैं. इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है कि अरुण जब मामा ठाकुर से अपना बदल लेता है, तो सिनेमाघरों में कितनी सीटियां, तालियां बजी होंगी. फिल्म के गाने ‘कितना हसीन चेहरा’ और ‘मौका मिलेगा तो हम बता देंगे’ ने अजय देवगन को एक अलग ही किस्म कि फैन फॉलोइंग बख्शी, ऐसी फैन फॉलोइंग जो आज भी उनके ब्रांड को लेकर सगी है.

#2. बेवफा सनम (1995)

‘तूने दिल के रकीबों संग मेरे दिल पे चलाई छुरियां...’, इंस्टाग्राम पर आग की तरह फैला ये गाना इसी फिल्म के एल्बम का हिस्सा था. ये सिर्फ एल्बम में था, फिल्म में नहीं. फिल्म में इससे भी ज़्यादा तेज़ाबी गाने थे. जैसे ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’, ‘ये धोखे प्यार के धोखे’, ‘ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’. उस समय के लड़कों का भले ही दिल ना टूटा हो, मगर फिर भी फील के वास्ते इन गानों को सबसे तेज़ आवाज़ पर सुना. ऑटो, टेम्पो, रीक्शा की शान बनकर ये गाने गूंजते थे. अभी भी उसी तरह रीक्शा इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. ‘बेवफा सनम’ का क्रेज़ सिर्फ परदे तक ही सीमित नहीं रहा. ये फिल्म अपने मीडियम से बाहर आ गई थी. लोगों ने कहानियां बुननी और फैलानी शुरू कर दी. कि फिल्म के एक्टर कृष्ण कुमार के साथ असलियत में ये सब हुआ था, और उन्होंने जेल से निकलकर लोगों की हत्या कर दी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

#3. दिलजले (1996)

‘आतंकवादियों की कोई प्रेम कहानी नहीं होती’. अमरीश पुरी का किरदार अजय देवगन से ये लाइन कहता है. इतना कहकर ज़ोर का ठहाका मारता है. आज की जेनरेशन इस डायलॉग को मीम्स से पहचानती है. पर एक समय पर ये कल्ट किस्म का डायलॉग था. नाइंटीज़ की जनता ने इस फिल्म के डायलॉग, गाने घोटकर पी लिए. पूरा गाना भले ही याद ना हो, फिर भी लोग ‘हो नहीं सकता, हो नहीं सकता’ की धुन दोहराते रहते. अजय देवगन के करियर के लिए ‘दिलजले’ भले ही ‘दिलवाले’ जैसा काम नहीं कर सकी, लेकिन उस समय के फैन्स आज भी इस फिल्म को रीविज़िट करते रहते हैं.

#4. तेरे नाम (2003)

सलमान खान को राधे जैसा किरदार देने वाली फिल्म. उन्हें ऐसा अटूट फैन बेस देने वाली फिल्म जिसने किसी और स्टार को फिर उस नज़र से नहीं देखा. ‘तेरे नाम’ ने सलमान की इमेज के साथ-साथ उनकी बॉक्स ऑफिस पर छवि भी पूरी तरह घुमा दी थी. हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक और समीर के बोल से सजे गानों को जनता ने बेहिसाब प्यार दिया. ट्रैजिक एंड होने के बावजूद लोगों ने खुली बांहों से फिल्म को अपनाया. मुझे ध्यान है कि हमारे शहर में ये अफवाह तक उड़ी कि मेकर्स इसे नई एंडिंग के साथ रिलीज़ करेंगे, जहां राधे की निर्जरा से शादी हो जाती है. राधे भैया का दुख सबका दुख बन चुका था.

#5. सनम तेरी कसम (2015)

‘सैयारा’ को थिएटर में जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसका सबसे पहला और मॉडर्न स्वरूप ‘सनम तेरी कसम’ के समय देखा गया. ओरिजनली ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई. बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. फिर अगले कई सालों तक लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हंगामा मचाते रहे. लिखते रहे कि ये आज रिलीज़ हो जाए तो क्रांति आ जाएगी. भूचाल आ जाएगा. मेकर्स ने सोचा मौका है, बेनेफिट कर सकते हैं. 07 फरवरी 2025 को ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज़ होती है. सिनेमाघरों से वीडियोज़ आने शुरू होते हैं. लोग फूट-फूटकर रो रहे हैं. कोई सिनेमाघर में बेहोश हो गया. ये क्रेज़ सिर्फ वायरल रील्स तक ही नहीं रुका, बल्कि कलेक्शन में भी देखने को मिला. ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बना लिया. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: सैयारा की Box Office पर तगड़ी कमाई, अहान पांडेय-अनीत पड्डा फैंस का ट्रोलिंग पर जवाब

Advertisement