'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज़ पोस्टपोन, सलमान खान दिसंबर तक करेंगे शूटिंग
फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि शाहरुख की तरह सलमान खान भी अपने जन्मदिन पर 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक टीज़र लॉन्च करेंगे.
.webp?width=210)
Salman Khan इन दिनों Battle Of Galwan नाम की वॉर फिल्म पर काम कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को जनवरी 2026 में रिलीज़ करने की प्लानिंग थी. मगर अब रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स इसे जून 2026 में सिनेमाघरों में उतार सकते हैं. क्योंकि फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक चलेगी. ऐसे में इसे जनवरी में रिलीज़ करना संभव नहीं है. प्लस मेकर्स किसी तरह की कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तसल्ली से पूरा करना चाहते हैं. इसी वजह से डायरेक्टर Apoorva Lakhia ने इसकी रिलीज़ को पोस्टपोन करने का फैसला किया है.
बॉलीवुड हंगामा ने जुलाई 2025 में ये रिपोर्ट दी थी कि मेकर्स इस मूवी को जनवरी 2026 में रिलीज करने वाले हैं. मगर ताजा रिपोर्ट में इस जानकारी को अपडेट कर लिया गया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक,
"जनवरी में रिलीज कर पाना अब संभव नहीं है. लेकिन इसे जून में रिलीज़ करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. टीम ये भी देख रही है कि अगले साल जुलाई या अगस्त में कोई बढ़िया डेट मिल सकती है या नहीं."
मेकर्स जुलाई-अगस्त की डेट इसलिए चाहते हैं क्योंकि ये देशभक्ति फिल्म है. इसे 15 अगस्त के करीब रिलीज़ किया जाएगा, तो फिल्म को फायदा पहुंच सकता है. ख़ैर, 02 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर 'किंग' का फर्स्ट लुक टीज़र लॉन्च किया गया था. 27 दिसंबर को सलमान का भी बड्डे आने वाला है. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि मेकर्स 'बैटल ऑफ गलवान' का भी अनाउंसमेंट टीज़र या कोई प्रमोशनल एसेट रिलीज़ करेंगे. हालांकि फिलहाल फिल्म की टीम ने ऐसी कोई प्लानिंग नहीं की है. आने वाले समय में क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग सितंबर में शुरू हुई थी. सलमान और अपूर्व ने सबसे पहले फिल्म का लद्दाख शेड्यूल पूरा किया. इस दौरान उन्होंने दुर्गम इलाकों में कई एक्शन सीक्वेंस शूट किए. दूसरा शेड्यूल मुंबई में शूट किया जा रहा है. इस दौरान कई इमोशनल सीन्स और घर के सीक्वेंस फिल्माए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स दिसंबर तक इस फिल्म की शूटिंग का काम पूरा कर लेंगे. इसके बाद अपूर्व इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू करेंगे. सलमान इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का रोल प्ले कर रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफ़ी काम किया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म के लिए किए गए अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की थी. इसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों के बीच इस मूवी को लेकर और हाइप बढ़ गई है.
वीडियो: आर्मी ने नहीं दी परमिशन, सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' का अब क्या होगा?


