The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bahubali The Epic Advanced Collection SS Rajamouli Prabhas film set to break major records

'बाहुबली: दी एपिक' पहले ही दिन बड़े रिकॉर्ड्स तबाह करने वाली है!

'बाहुबली: दी एपिक' इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाली है.

Advertisement
prabhas, rajamouli, bahubali the epic advanced booking
'बाहुबली: दी एपिक' के ज़रिए SSMB29 के लिए इंटरनेशनल मार्केट तैयार किया जा रहा है.
pic
यमन
30 अक्तूबर 2025 (Published: 07:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2015 में Baahubali: The Beginning आई. Karan Johar पहचान गए थे कि ये फिल्म कुछ बड़ा करेगी. कुछ ऐसा ही हुआ भी. फिल्म ने जमकर पैसा छापा. एक सवाल पूछा. उसका जवाब 2017 में आई Baahubali: The Conclusion में मिला. पिछली फिल्म की तरह इसने भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया. अब Bahubali: The Epic आ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स को देखकर लग रहा है कि पिछली दोनों फिल्मों की तरह ये भी पैसों का पहाड़ खड़ा करने वाली है. आमतौर पर री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों के केस में लोगों का नज़रिया ऐसा होता है कि इसे पहले देख लिया है. फिर सिनेमाघरों में भीड़ क्यों लगाएं. हालांकि ‘बाहुबली: दी एपिक’ के केस में ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा.

KoiMoi में छपी रिपोर्ट के मुताबिक री-रिलीज़ हुई फिल्मों में सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड Pawan Kalyan की Gabbar Singh के नाम था. इस फिल्म ने पहले दिन 5.08 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘बाहुबली: दी एपिक’ आराम से इस आंकड़े को पार करने वाली है. ये इंडिया में री-रिलीज़ हुई फिल्मों के कलेक्शन की बात थी. उन फिल्मों को देखें जिन्होंने री-रिलीज़ होने पर अच्छा ग्लोबल कलेक्शन किया तो दो नाम सामने आते हैं – थलपति विजय की ‘घिली’ और पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’. इन फिल्मों को 8 करोड़ रुपये की ग्लोबल ओपनिंग मिली थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘बाहुबली: दी एपिक’ पहले दिन दुनियाभर से 15 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाई कर सकती है. ऐसा कर के ये री-रिलीज़ होने वाली इंडियन फिल्मों में सबसे ऊपर पहुंच जाएगी.

इंडियन सिनेमा से इतर अगर तेलुगु फिल्मों को देखें तो री-रिलीज़ में सबसे बड़ा नाम महेश बाबू की ‘कलेजा’ का है. उस फिल्म ने दुनियाभर से 10.78 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘बाहुबली: दी एपिक’ के लिए इस नंबर से आगे निकलना मुश्किल काम नहीं होगा. ये भी मुमकिन है कि राजामौली की फिल्म पहले दिन ही महेश बाबू की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दे. ‘बाहुबली: दी एपिक’ को राजामौली बड़े स्केल पर रिलीज़ करना चाहते थे. यही वजह है कि पिछले पांच साल से इस फिल्म पर काम हो रहा था. इस बार उन्हें सिर्फ इंडियन ऑडियंस की वाहवाही ही नहीं चाहिए. विदेशी मार्केट पर भी नज़र है. इसी के चलते ‘बाहुबली: दी एपिक’ को 31 अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है. इस दिन कोई बड़ी इंटरनेशनल फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. राजामौली चाहते थे कि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन मिलें. इस फिल्म से जो माइलेज मिलेगा उसे वो अपनी अगली फिल्म SSMB29 के लिए इस्तेमाल करेंगे.

राजामौली का प्लान है कि SSMB29 के लिए बड़े इंटरनेशनल स्टूडियोज़ के साथ कोलैबोरेट किया जाए. ‘बाहुबली: दी एपिक’ को मिले तगड़े रिस्पॉन्स को दिखाकर ही इन स्टूडियोज़ को खींचा जाएगा. बाकी SSMB29 की बात करें तो इस फिल्म को महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा लीड कर रहे हैं. ये मार्च 2027 में रिलीज़ होने वाली है.                                       

वीडियो: ‘बाहुबली 3’ कन्फर्म! शोबू यार्लगड्डा का बयान, लेकिन प्रभास की वापसी पर सस्पेंस बरकरार

Advertisement

Advertisement

()