The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Eternal War Teaser: In This 120 Crore Animated Film, Indra Seeks to Kill Baahubali

'बाहुबली: द एटर्नल वॉर': राजामौली का मास्टरस्ट्रोक, बाहुबली की जान क्यों लेना चाहते हैं इंद्र?

"कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?" के बाद राजामौली की 'बाहुबली- द एटर्नल वॉर' के टीज़र ने एक और सवाल खड़ा कर दिया. आखिर इंद्र बाहुबली को मारना क्यों चाहते हैं?

Advertisement
prabhas, baahubali the eternal war part 1,
फिल्म के हिंदी वर्जन में भी बाहुबली की आवाज़ प्रभास ही बने हैं.
pic
शुभांजल
5 नवंबर 2025 (Published: 01:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Baahubali फ्रैंचाइज़ को शुरू हुए 10 साल बीत चुके हैं. बावजूद इसके इस यूनिवर्स की रीकॉल वैल्यू कमाल की है. कुछ दिनों पहले SS Rajamouli ने Baahubali: The Epic को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ किया. जिसने री-रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब उन्होंने Baahubali: The Eternal War Part 1 के टीज़र से सबको सरप्राइज़ कर दिया है. ये ‘बाहुबली’ यूनिवर्स में घटने वाली कहानी है. मगर एनिमेटेड फॉर्म में. इसमें ये दिखाया जाएगा कि अमरेंद्र बाहुबली की मौत के बाद क्या हुआ था. भगवान इंद्र उनसे किस बात पर नाराज़ होकर उनकी हत्या करना चाहते हैं, ये सबसे बड़ा सवाल है, जो इस फिल्म का टीज़र छोड़ जाता है. 

‘बाहुबली- द एटर्नल वॉर’ के टीज़र में अमरेंद्र बाहुबली की आफ्टरलाइफ को एक्सप्लोर किया गया है. 'बाहुबली' में अमरेंद्र का किरदार कटप्पा के हाथों मारा गया था. मगर इस एनिमेशन फिल्म में उसकी आत्मा को मरने के बाद पाताल लोक त्रिपुरा में जाते हुए दिखाया गया है. इस फैंटसी कॉन्सेप्ट ने फैंस को अभी से एक्साइटेड कर दिया है.

टीज़र ने अमरेंद्र बाहुबली को देवासुर संग्राम का असली ज़िम्मेदार ठहराया गया है. तिस पर इस युद्ध में बाहुबली, असुरों के साथ मिलकर लड़ रहे हैं. कुछ तो बड़ा कारण है, जिसकी वजह से देवराज इंद्र बाहुबली की जान लेना चाहते हैं. मगर इस दौरान उनका सामना असुर राज विषासुर से होता है. विषासुर बाहुबली के लिए इंद्र से लड़ जाता है. ‘बाहुबली’ फिल्म के खत्म होने पर लोगों के मन में ये सवाल था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ‘बाहुबली: द एटर्नल वॉर’ का टीज़र देखकर हर तरफ़ ये सवाल उठने वाला है कि आखिर इंद्र बाहुबली को मारना क्यों चाहते हैं? इस लड़ाई में बाहुबली और इंद्र के बीच भी युद्ध होने वाला है. बाहुबली असुरों की तरफ़ से लड़ रहा है. इसे देखकर इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता कि फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड का होने वाला है.

'बाहुबली: द एटर्नल वॉर' के इस टीज़र ने लोगों को काफ़ी सरप्राइज़ किया है. तबले और ताल पर इसका बैकग्राउंड म्यूजिक युद्ध के दृश्यों को हाइप करता है. हिंदी वर्जन में बाहुबली को शरद केलकर की जगह खुद प्रभास ने अपनी आवाज़ दी है. मगर इस बार उनका काम उनकी पिछली कुछ फिल्म डबिंग से बेहतर नज़र आता है. इन सबके बावजूद जिस बात ने लोगों का सबसे अधिक ध्यान खींचा, वो है इसका एनिमेशन. मिहिरा विजुअल लैब्स, एनिवेंचर और ज़ाराटन जैसे इंटरनेशनल स्टूडियोज़ ने इसके वाइब्रेंट विजुअल्स में जान फूंक दी है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि ये ये फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है.

baahubal
‘बाहुबली: द एटर्नल वॉर’ का एक दृश्य.

‘बाहुबली- द एटर्नल वॉर’ को 120 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. जो कि इसे भारत में बनी सबसे महंगी एनिमेशन फिल्म बनाता है. हालांकि इसे राजामौली नहीं बल्कि ईशान शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. ईशान एक अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर हैं, जिन्हें 'स्टार वॉर्स: विजंस- द बैंडिट्स ऑफ गोलाक' जैसे एनिमेशन प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. राजामौली ने इस फिल्म को प्रेजेंट किया है, वहीं ईशान इसके राइटर भी हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एमएम किरवानी ने इसका म्यूज़िक बनाया है. खबर है कि ये फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: 'हर फ्रेम, हर क्लोज अप एकदम अद्भुत...', 'बाहुबली दी एपिक' देख जनता क्या बोली?

Advertisement

Advertisement

()