The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Border 2: Varun Dhawan in fierce look, Sunny Deol starrer film will release on Republic Day

'बॉर्डर 2' का नया पोस्टर- हाथ में बंदूक है. शरीर पर ज़ख्म. और आंखों में ललकार

अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर थिएटर्स में रिलीज़ होगी सनी देओल की 'बॉर्डर 2'.

Advertisement
Border 2 cast
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
5 नवंबर 2025 (Published: 07:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol स्टारर Border 2 के नए पोस्टर में Varun Dhawan का लुक कैसा है? SS Rajamouli की Baahubali: The Eternal War के टीज़र पर दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी है? Ranveer Singh की Dhurandhar का ट्रेलर कब आएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# आ गई 'बॉर्डर 2' की दूसरी झलक, रिलीज़ 23 जनवरी को

'बॉर्डर 2' वो फिल्म है जिसका इंतज़ार करोड़ों फैन्स को है. और उन सबके लिए अच्छी ख़बर है. दरअसल मेकर्स ने आज सुबह फिल्म का सेकेंड पोस्टर रिलीज़ किया. इसमें वरुण धवन जंग के मैदान में नज़र आ रहे हैं. हाथ में बंदूक है. शरीर पर ज़ख्म हैं और आंखों में ललकार है. इस पोस्टर को X पर रिलीज़ करते हुए टी-सीरीज़ ने लिखा, "बॉर्डर उसका फर्ज़ है, और भारत उसका प्यार." इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी हैं. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

varun
5 नवंबर को मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ का सेकेंड पोस्टर रिलीज़ किया.

 

# 12 नवंबर को आएगा रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स 12 नवंबर को इसका ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. मुंबई में इसका ग्रैंड लॉन्च इवेंट होगा. इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी ज़रूरी किरदारों में हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के बाद एक्टिंग नहीं करेंगे पैट्रिक स्टुअर्ट

'एवेंजर्स: डूम्सडे' मार्वल यूनिवर्स की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है. वो एक्टर्स जो इस पार्ट में वापसी कर रहे हैं, उनमें पैट्रिक स्टुअर्ट भी शामिल हैं. वो प्रोफेसर चार्ल्स ज़ेवियर के अपने मशहूर किरदार में नज़र आएंगे. क्रिस्टियसन हारलॉफ के शो पर प्रोड्यूसर जॉन रॉशा ने बताया कि इस फिल्म के बाद पैट्रिक एक्टिंग नहीं करेंगे. वो रिटायरमेंट ले लेंगे. हालांकि पैट्रिक स्टुअर्ट की तरफ़ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

# SSMB29 के टाइटल लॉन्च पर राजामौली करेंगे लाइव इंटरैक्शन

SS राजामौली अपनी फिल्म SSMB29 का टाइटल और टीज़र 15 नवंबर को लॉन्च करेंगे. हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इस ग्रैंड इवेंट की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इंटरनेट पर एक क्लिप वायरल है, जिसमें एक बड़ा सा टावर लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये 100 फीट ऊंचा टावर है जिस पर LED टीवी लगेंगे. लॉन्च इवेंट में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन और राजामौली भी मौजूद रहेंगे. प्रमोशनल एसेट्स रिलीज़ करने के साथ राजामौली और एक्टर्स फैन्स से लाइव इंटरैक्शन भी करेंगे.

# 'बाहुबली: द एटर्नल वॉर' का टीज़र देख लोग बोले- "मास्टरस्ट्रोक"

हाल ही में SS राजामौली ने 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ की एनिमेशन फिल्म की घोषणा की थी. मंगलवार को उन्होंने इसका पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया. टीज़र के मुताबिक, इसमें अमरेंद्र बाहुबली की आफ्टर लाइफ को एक्सप्लोर किया गया है. यानी 'बाहुबली' में जब कटप्पा ने अमरेंद्र बाहुबली को मार दिया, उसके बाद क्या हुआ वो इस फिल्म में दिखाया जाएगा. टीज़र ने अमरेंद्र बाहुबली को देवासुर संग्राम का जिम्मेदार ठहराया है. टीज़र में दिख रहा है कि देवराज इंद्र, बाहुबली की जान लेना चाहते हैं. मगर क्यों? ये वैसा ही शाश्वत प्रश्न लग रहा है जैसा 'बाहुबली 1' के बाद प्रचलित हुआ था. जो था, "कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?". बाहुबली असुरों की तरफ़ से लड़ रहे हैं. जिसके चलते अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म में वो ग्रे कैरेक्टर प्ले करेंगे. सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने टीज़र पर अपना नज़रिया रखा है. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"टॉप नॉच एनिमेशन. माइंड ब्लोइंग कॉन्सेप्ट. और फिर से कई सवाल जो फिल्म रिलीज़ होने तक गूंजते रहेंगे. राजामौली का मास्टरस्ट्रोक है ये फिल्म. टीज़र देख कर लग रहा है कि अब बाहुबली भी वापसी कर सकता है."

एक यूज़र ने यूट्यूब पर लिखा,

"महावतार नरसिम्हा ने इंडियन एनिमेशन के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया था. 'बाहुबली: द एटर्नल वॉर' ने उसे भी पीछे छोड़ दिया."

एक यूज़र ने लिखा,

"ये बिल्कुल 'आर्केन' लेवल का एनिमेशन है. मज़ा आ गया. 'बाहुबली' ने इंडियन सिनेमा का सीन बदल कर रख दिया था. अब ये फिल्म इंडियन एनिमेशन इंडस्ट्री को बदल डालेगी."

एक यूज़र ने लिखा,

“2015- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? 2025- इंद्र ने बाहुबली को क्यों मारा? राजामौली ने जो कर डाला, बॉलीवुड के डायरेक्टर्स वो सोच भी नहीं पाए. नया इतिहास रचेगी ये फिल्म.”

# 7 नवंबर को री-रिलीज़ होगी अभिषेक-संयमी की 'घूमर'

अभिषेक बच्चन और संयमी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' 7 नवंबर को रि-रिलीज़ होगी. दरअसल ये फिल्म इंडियन विमंस क्रिकेट टीम की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए दोबारा रिलीज़ की जा रही है. डायरेक्टर आर बाल्की ने ये फैसला इंडियन विमंस टीम के सम्मान में लिया है.

वीडियो: सनी देओल की Border 2 में दिख रहे पिलर नंबर 919 से जुड़ी रोचक कहानी

Advertisement

Advertisement

()