The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Epic will be screened in 7 formats | SS Rajamouli, Prabhas

'बाहुबली: द एपिक' देख चौंधिया जाएंगी आंखें, राजामौली लेकर आ रहे हैं कई सरप्राइज़

'बाहुबली: द एपिक' इतिहास बनाएगी, वो करेगी जो कोई भारतीय फिल्म न कर सकी.

Advertisement
Prabhas, Baahubali: The Epic
'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
15 अक्तूबर 2025 (Published: 09:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Prabhas की Baahubali: The Epic कौन सा नया इतिहास रचने जा रही है?Anil Kapoor की फिल्म Subedaar पर क्या अपडेट आया है? Siddharth Malhotra और Jhanvi Kapoor की Param Sundari OTT पर कब आएगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बाहुबली: द एपिक', वो करेगी जो किसी फिल्म ने नहीं किया

'बाहुबली: द एपिक' का इंतज़ार करोड़ों दर्शकों  को है. मगर एक सवाल भी है कि 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' को मिलाकर बनी इस फिल्म की USP क्या होगी? दोनों फिल्में लोग कई बार देख चुके हैं. मगर राजामौली के पास कई सरप्राइज़ हैं. इस फिल्म में उन्होंने कुछ अनसीन फुटेज तो डाला ही है. मगर साथ ही वो इसे सात ऐसे प्रीमियम फॉर्मेट्स में रिलीज़ करने वाले हैं, जो ऑडियंस को बिल्कुल अलग अनुभव कराएगी. आईमैक्स, डॉल्बी सिनेमा, 4DX, D-बॉक्स, एपिक, आइस और PCX. कुछ लोगों के लिए ये नाम नए हो सकते हैं. मगर लब्बोलुबाब ये है कि ये वो सिनेमैटिक फॉर्मेट्स हैं, जो फिल्म को बड़ी भव्यता से दिखाते हैं. लाइट, साउंड और पिक्चर क्वालिटी...सब प्रीमियम लेवल के होते हैं. फिर राजामौली की फिल्ममेकिंग स्टाइल कुछ ऐसी है, कि उनकी फिल्में ग्रैंड होती हैं. जो इन फॉर्मेट्स में औ\र भव्य नज़र आएंगे. इस बारे में प्रोड्यूसर शोबू यार्लगड्डा ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी डाली. लिखा,

"मल्टीपल रिलीज़ फॉर्मेट्स और वर्ल्डवाइड रिलीज़ के साथ वक्त पर प्रोडक्ट डिलीवर करना लॉजिस्टकली मुश्किल होता है. 'अन्नपूर्णा स्टूडियोज़' के साथ मिलकर हम सारे फॉर्मेट्स और उनकी टाइमलाइंस को रिव्यू कर रहे हैं. ताकि फिल्म बिना रुकावट के सही वक्त और ग्रैंड स्केल पर आप तक पहुंचे."

हम बता दें कि अब तक कोई भी इंडियन फिल्म इन सभी फॉर्मेट्स में एक साथ रिलीज़ नहीं की गई है. 'बाहुबली: द एपिक' नया इतिहास बनाएगी. ये 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# 'अवतार' की मेकिंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे जेम्स कैमरन?

'अवतार' में नेइत्री का किरदार निभाने वालीं एक्टर ज़ोई सैल्डाना ने इस फ्रैंचाइज़ के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर से चर्चा में उन्होंने बताया कि जेम्स कैमरन 'अवतार' की मेकिंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का विचार कर रहे हैं. इसमें 'अवतार' के लिए एक्टर्स की तैयारी, स्कूबा डाइविंग, सर्कस एक्ट सहित सब कुछ दिखाया जाएगा. हालांकि अब तक जेम्स कैमरन की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

# 20 अक्टूबर को OTT पर आएगी 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा

कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' की OTT पर रिलीज़ होने वाली है. जियो हॉटस्टार ने इसी महीने फिल्म का डिजिटल रिलीज़ तो कन्फर्म कर दिया है. मगर डेट रिवील नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को तो ये 20 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी. डॉमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.

# अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज़

अजय देवगन स्टारर 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर देख कर लग रहा है कि फिल्म में ह्यूमर ड्रामा और अफ़रा-तफ़री भरपूर है. अजय देवगन और आर माधवन के बीच मजेदार तकरार देखने को मिलेगी. रकुलप्रीत सिंह इसमें फीमेल लीड हैं. आर माधवन ने फिल्म में रकुलप्रीत सिंह के पिता का किरदार निभाया है. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ होगी.

# पूरी हुई अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग

अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग पूरी हो गई है. अनिल कपूर ने फिल्म का एक बिहाइंड द सीन फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा, "ग़ौर से सुनो, सूबेदार बोल रहे हैं". तस्वीर में अनिल के साथ सौरभ शुक्ला भी नज़र आ रहे हैं. फोटो डबिंग के दौरान क्लिक किया गया है. ये फिल्म रिटायर्ड फौजी अर्जुन सिंह की कहानी है. फौज से रिटायर होने के बाद सिविलियंस की दुनिया में उसे क्या सहना पड़ता है, यही स्टोरी का प्लॉट है. इसे सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है.

# 24 अक्टूबर को OTT पर आएगी सिद्धार्थ-जान्हवी की 'परम सुंदरी'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 24 अक्टूबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आएगी. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: 'बाहुबली: द एपिक' पर थिएटर मालिकों की दुविधा,चार घंटे लंबी फिल्म को लेकर बढ़ी चिंता

Advertisement

Advertisement

()