The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Epic- Theatres Multiplexes are unsure about this SS Rajamouli film, Its Rutime is the issue | Prabhas

'बाहुबली: द एपिक' को रिलीज़ करने से डर क्यों रहे हैं थिएटर मालिक?

थिएटर मालिक 'बाहुबली- एपिक' को लेकर भारी संशय में हैं.

Advertisement
Prabhas, Baahubali: The Epic
'बाहुबली: द एपिक' को लेकर इस वजह से परेशान हैं सिनेमाघर मालिक.
pic
अंकिता जोशी
14 अक्तूबर 2025 (Updated: 14 अक्तूबर 2025, 06:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli की Baahubali: The Epic को लेकर थिएटर मालिक संशय में क्यों हैं? Kantara Chapter 1 और Rishab Shetty के जुनून के बारे में Gulshan Devaiah ने क्या कहा? Toxic के सेट से Yash के लीक्ड वीडियो क्लिप पर इंटरनेट वाली जनता क्या बोल रही है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बाहुबली: द एपिक' को रिलीज़ करने से क्यों डर रहे थिएटर्स?

'बाहुबली: द एपिक' का इंतज़ार करोड़ों फैन्स को है. तीन घंटे 40 मिनट की ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. ये 'बाहुबली' पार्ट 1 और 2 को मिलाकर बनी है. फिल्म छह से सात मिनट का फुटेज नया होगा. कुछ ऐसे सीन्स होंगे जो पिछली दो फिल्मों में नहीं थे. लोग तो इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, मगर थिएटर मालिक इस फिल्म को लेकर संशय में हैं. कॉनप्लेक्स सिनेमा के मैनेजर अभिषेक कुमार ने न्यूज़ 24 से बातचीत में कहा, "इस फिल्म का रनटाइम हमारी बड़ी मुसीबत है. ये फिल्म लगभग चार घंटे की है. इसे स्क्रीन्स देने के लिए दूसरी फिल्मों के कई शो कैंसिल करना होंगे. मगर क्या ऐसा करना सही होगा? क्योंकि 'बाहुबली' के दोनों पार्ट लोगों ने कई बार देखे हैं. तो आकर्षण किस बात का रहेगा?" हम याद दिला दें कि बाहुबली द एपिक 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 23 जुलाई 2027 को आएगी 'अ माइनक्राफ्ट मूवी 2'

वॉर्नर ब्रदर्स की इस साल की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म 'अ माइनक्राफ्ट मूवी' का सीक्वल अनाउंस हो गया है. वॉर्नर ब्रदर्स ने इंस्टाग्राम पर इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. ये 23 जुलाई, 2027 को रिलीज़ की जाएगी. जारेड हेस और जैक ब्लैक इसमें लीड रोल करेंगे.

# 'तुम्बाड' डायरेक्टर की अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर

'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर अनिल राही बर्वे एक डार्क फैंटसी फिल्म बनाने जा रहे हैं. टाइटल है 'पहाड़पंगिरा'. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा इस फिल्म में लीड रोल करेंगी. साथ ही फिल्म के  क्रिएटिव कामों की जिम्मेदारी भी निभाएंगी. संभवत: वो फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगी. इसकी शूटिंग मिड 2026 में शुरू होगी.

# ऋषभ शेट्टी के सिर पर भूत सवार है: गुलशन देवैया

'कांतारा 2' में राजा कुलशेखर का किरदार निभाने वाले गुलशन देवैया ने फिल्म की मेकिंग पर बात की. NDTV के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि दो साल पहले जब ऋषभ शेट्टी ने उन्हें इस फिल्म के लिए फोन किया था, तब क्या कहा था. गुलशन ने बताया,

"ये बात है साल 2023 की. फोन पर ऋषभ ने कहा कि हमने तुम्हें ध्यान में रखते हुए कुछ लिखा है. मिलो मुझसे. वो बेहद उत्साह में बात कर रहे थे. ये मीटिंग 'कांतारा चैप्टर वन' के लिए थी. ना कहने का तो कोई सवाल नहीं था. मैं उस इंसान के टनल विज़न को देखकर, उनके जुनून को दैखकर हैरान रह गया. जैसे उनके सिर पर कोई भूत सवार था. 'कांतारा 2' की शूटिंग जंगल की ऐसी जगहों पर हुई है, जहां पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं था. ऋषभ शेट्टी ने सड़कें-पुल बनवाए. मगर शूट वहीं किया."

# "मुझे लगता है कि आर्यन ने ज्यादा ही बुरा दौर देखा है"

समीर वानखेड़े बनाम शाहरुख खान मामले में अब रजत बेदी का बयान आया है. ANI से बातचीत में रजत ने कहा,

"समीर जी सरकार को रीप्रेजेंट करते हैं. आर्यन हमारा बच्चा है मगर मैं कुछ नहीं कहूंगा. बात ये है कि सरकार अपना काम कर रही है. मगर आर्यन भी एक बच्चा है. वो अभी बड़ा हो रहा है. जो कुछ भी हुआ, उसमें उसने एक बहुत बुरा दौर देखा है. मेरे पास कमेंट करने के लिहाज़ से बहुत कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि उसने कुछ ज्यादा ही कठिन दौर देखा है. चीजें इस तरह से नहीं घटनी चाहिए थीं."

# 'टॉक्सिक' के सेट से लीक यश का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

कन्नड़ा एक्टर यश की 'टॉक्सिक' से एक वीडियो क्लिप लीक हुआ है. इसमें यश एक बिल्डिंग की बालकनी में खड़े नज़र आ रहे हैं. उनके सिक्स पैक एब्स और उनके स्वैग ने 'टॉक्सिक' के लिए उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'बाहुबली-द एपिक' का ट्रेलर देख कर जनता बोली '1000 करोड़ की कमाई तय'

Advertisement

Advertisement

()