The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Epic: SS Rajamouli released this Prabhas starrer film before its official release date

राजामौली ने फैन्स को गच्चा दिया, चुपचाप 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज़ कर डाली?

पब्लिक फिल्म के इंतज़ार में बैठी थी और राजामौली ने उधर खेला कर दिया.

Advertisement
SS Rajamouli, Prabhas in Baahubali: The Epic
'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे सात प्रीमियम फॉर्मैट्स में रिलीज़ किया जाएगा.
pic
अंकिता जोशी
25 अक्तूबर 2025 (Published: 02:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 SS Rajamouli ने पब्लिक को धप्पा कर दिया. इधर पब्लिक Baahubali: The Epic के लिए पलक-पांवड़े बिछाए बैठी रह गई, और उधर राजामौली ने खेला कर दिया. लोग 31 अक्टूबर पर टकटकी लगाए बैठे थे, और राजामौली ने मुक़र्रर दिन से पहले ही फिल्म रिलीज़ कर दी. मगर राजामौली ने आखिर ऐसा क्यों किया? उसकी वजह बताते हैं. 

‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ को मिलाकर बनाई गई ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. करोड़ों लोगों ने यही देखा, सुना और पढ़ा था. मगर तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक़, राजामौली इसे तीन महीने पहले ही रिलीज़ कर चुके थे. नहीं, राजामौली ने अपने फैन्स को डिच नहीं किया है. दरअसल ये ‘बाहुबली: द एपिक’ का पायलेट रन था, जिसमें 1800 लोगों को ग्रुप्स में बांट कर ये फिल्म दिखाई गई. दर्शकों में आम जनता के साथ फिल्म लवर्स और सिनेमा एक्स्पर्ट्स भी शामिल रहे. तीन घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में राजामौली ने छह से सात मिनट का ऐसा फुटेज भी रखा है जो पिछली दोनों फिल्मों में नहीं था. मतलब सर्वथा नए सीन. फिर दो फिल्मों को मिलाकर एक खांके में ढालने के लिए फिल्म में कांटछांट भी की गई. तब जाकर पौने चार घंटे की फिल्म तैयार हो सकी. सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ करने से पहले मेकर्स ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि कहीं स्टोरी के फ्लो में कोई ग्लिच तो नहीं है. दुनिया के सामने ये फिल्म लाने से पहले राजामौली ऑडियंस का क्रिटिकल फीडबैक चाहते थे. इसलिए पहले तो उनकी टीम ने ये फिल्म देखी. फिर कुछ करीबी दोस्तों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई. और फिर ये आम पब्लिक के सैम्पल ग्रुप को दिखाई गई. ये सिलसिला तकरीबन तीन महीने चला. जब पॉज़ीटिव फीडबैक मिला, तब जाकर राजामौली को तसल्ली हुई. इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यार्लगड्डा ने कहा,

राजामौली और फिल्म के एडिटर थम्मीराजू ने ‘बाहुबली: द एपिक’ का फाइनल एडिट लॉक करने में तीन महीने लगाए. दोनों फिल्मों को मिलाकर उसे ‘बाहुबली: द एपिक’ के तौर पर रिलीज़ करने का आइडिया राजामौली का ही था.

देखी-दिखाई फिल्में लोगों के लिए नई कैसे होंगी, इस बारे में शोबू ने कहा,

“राजामौली और थम्मीराजू ने फिल्म का पूरा कॉन्टेंट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी  के ज़रिए मास्टर किया है. हम इसे सात प्रीमियम सिनेमैटिक फॉर्मैट्स में रिलीज़ कर रहे हैं. ये हैं आईमैक्स, डॉल्बी सिनेमा, 4DX, D-बॉक्स, एपिक, आइस और PCX. इनमें ये फिल्म पहले से कई गुना भव्य नज़र आएगी.”

बहरहाल, ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ की लेगेसी की बात करें, तो इसका पहला पार्ट जुलाई 2015 में आया था. ‘बाहुबली 2’ अप्रैल 2017 में रिलीज़ हुई. ‘बाहुबली 1’ ने 650 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. जबकि ‘बाहुबली 2’ 1788 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनी. दो हज़ार करोड़ रुपये कमाकर ‘दंगल’ पहले मुक़ाम पर बनी हुई है. 

वीडियो: 'बाहुबली: द एपिक' पर थिएटर मालिकों की दुविधा,चार घंटे लंबी फिल्म को लेकर बढ़ी चिंता

Advertisement

Advertisement

()