The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Baahubali: The Epic: SS Rajamouli has a Game Plan for Mahesh Babu starrer SSMB29 behind this film

बाहुबली: द एपिक: SSMB29 दुनिया देखे, इसके लिए राजामौली की जबरदस्त प्लानिंग

एक तीर से दो निशाने लगाने की रणनीति अपनाते हुए राजामौली ने तय की 'बाहुबली: द एपिक' की रिलीज़ डेट.

Advertisement
Baahubali: The Epic, SSMB29
'बाहुबली: द एपिक' को इंटरनेशनल वेटेज मिलने के बाद राजामौली अपनी अगली बड़ी फिल्म SSMB29 के लिए बड़ी डील करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
23 अक्तूबर 2025 (Published: 07:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Baahubali: The Epic के पीछे SS Rajamouli की SSMB29 की कौन सी प्लानिंग है? Ek Deewane ki Deewaniyat बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है? Aneet Padda को MHCU की Shakti Shalini का लीड रोल कैसे मिला? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बाहुबली: द एपिक' और SSMB29 के लिए ये है राजामौली का गेम प्लान! 

SS राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. ये 'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को मिलाकर तैयार की गई है. राजामौली ने इसमें 6-7 मिनट का ऐसा फुटेज भी रखा है, जो पिछली दोनों फिल्मों में नहीं था. इस फिल्म के और इसकी रिलीज़ डेट के पीछे राजामौली का गेम प्लान तगड़ा है. उनकी योजना एक तीर से दो निशाने लगाने की है. तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ राजामौली ने सोच-समझकर 31 अक्टूबर का दिन चुना. चूंकि वो चाहते हैं कि 'बाहुबली: द एपिक' पूरी दुनिया देखे, इसलिए उन्होंने ऐसा दिन चुना जब कोई इंटरनेशनल रिलीज़ न हो. RRR के बाद उनका टारगेट सिर्फ इंडियन मार्केट नहीं रहा. वो अपनी फिल्मों को ग्लोबल लेवल पर ले जा रहे हैं. 'बाहुबली' को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने के पीछे एक और रणनीति है. वो अपनी अगली बड़ी फिल्म SSMB29 के लिए मज़बूत ज़मीन बनाना चाहते हैं. टॉप हालीवुड स्टूडियोज़ SSMB29 के लिए राजामौली को पार्टनरशिप ऑफ़र कर चुकी हैं. मगर राजामौली सही वक्त का इंतज़ार कर रहे हैं. 'बाहुबली: द एपिक' को इंटरनेशनल वेटेज मिलने के बाद वो ये डील लॉक करेंगे.

# एंड्रयू गारफील्ड की 'दी अपराइज़िंग' में 4 एक्टर्स की एंट्री

एंड्रयू गारफील्ड स्टारर फिल्म 'दी अपराइज़िंग' में चार और एक्टर्स हाल ही में कास्ट किए हैं. इनमें दो नाम काफी मशहूर हैं. ये हैं स्टीफ़न डिलेन और टॉम हॉलैंडर. इनके साथ आइरिश एक्टर स्टैनली टाउनसेंड और 'लास्ट डेज़' फेम स्काय यैंग भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं. इसे पॉल ग्रीनग्रास डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 21 नवंबर को आएगी विवेक-आफ़ताब-रितेश की 'मस्ती 4'

'मस्ती' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म 'मस्ती 4' की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गई है. ये 21 नवंबर को रिलीज़ होगी. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च करते हुए रिलीज़ डेट अनाउंस की. इसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदासानी की तिकड़ी ने कमबैक किया है. श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरोज़ी और रूही सिंह इसकी फीमेल लीड्स हैं. मिलाप ज़वेरी इसके डायरेक्टर हैं.

# डायरेक्टर ने बताया अनीत को कैसे मिली 'शक्ति शालिनी'

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' है. इसमें अनीत पड्डा लीड रोल करेंगी. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि अनीत को इस फिल्म के लिए क्यों चुना गया. उन्होंने कहा, "जब हम इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, हमें लगा कि इसमें कोई यंग एक्टर चाहिए होगी. उसी दौरान 'सैयारा' आई. टीम को लगा ही अनीत पड्डा इस रोल में फिट होंगी." इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी. डायरेक्टर का नाम फिलहाल तय नहीं हो सका है.

# 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 2 दिन में ही वसूला 75% बजट

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर 'एक दीवाने की दीवानियत' दिवाली के अगले दिन रिलीज़ हुई. दो दिन में ही इसने अपना 75 फीसदी बजट वसूल लिया है. इसका बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है. सैकनिल्क के मुताबिक़ 48 घंटों में इसने तकरीबन 17 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इस आंकड़े के साथ इस फिल्म ने साल 2025 की पांच रोमैंटिक फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ दिया है. ये फिल्में हैं, 'आज़ाद', 'लवयापा', 'मेरे हसबैंड की बीवी', 'धड़क 2' और 'मेट्रो इन दिनों'.  

# 12 दिसंबर को आएगी कपिल शर्मा की KKPK2

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का सीक्वल बनकर तैयार है. मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म में हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आएशा खान और मनजोत सिंह भी ज़रूरी किरदारों में दिखेंगे. इसे अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: ‘बाहुबली 3’ कन्फर्म! शोबू यार्लगड्डा का बयान, लेकिन प्रभास की वापसी पर सस्पेंस बरकरार

Advertisement

Advertisement

()