The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ayushmann Rashmika Thamma makers add preview shows to beat Deewaniyat

'थामा' के मेकर्स ने 'दीवानियत' को पछाड़ने के लिए ये जुगाड़ निकाला है!

'थामा' के मेकर्स वही स्ट्रैटेजी अपना रहे हैं जो 'स्त्री 2' को सुपरहिट बनाने के लिए अपनाई गई थी.

Advertisement
thamma deewaniyat advance booking
'थामा' और 'दीवानियत' 21 अक्टूबर को ही रिलीज़ हो रही हैं.
pic
यमन
19 अक्तूबर 2025 (Published: 04:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2025 में दिवाली पर सिर्फ दो फिल्में आपस में भिड़ रही हैं. पहली है Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma और दूसरी फिल्म है Harshvardhan Rane, Sonam Bajwa स्टारर Deewaniyat. आमतौर पर मेकर्स दिवाली पर बड़ी फिल्में रिलीज़ करने के लिए होड़ मचाते हैं. पहले भी दिवाली पर Shah Rukh Khan, Salman Khan और Akshay कुमार जैसे स्टार्स की फिल्में दिवाली पर आई हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. कॉम्पीटिशन भले ही बड़ा न हो, पर ‘थामा’ और ‘दीवानियत’ के मेकर्स ऑडियंस को खींचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. ये दोनों फिल्में मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में उतरेंगी. हालांकि अब खबर आई है कि ‘थामा’ के मेकर्स ने ज़्यादा कमाई करने के लिए दूसरा रास्ता निकाला है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 अक्टूबर की रात से ‘थामा’ के स्पेशल पेड प्रीव्यू शो रखे जाएंगे. पहले भी फिल्मों के लिए पेड प्रीव्यू शोज़ रखे गए हैं जहां ऑडियंस ऑफिशियल रिलीज़ से पहले फिल्म को देख सकती है. मेकर्स का प्लान है कि प्रीव्यू शोज़ की वजह से रिलीज़ से पहले ही फिल्म को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल सकता है. उससे 21 अक्टूबर की कमाई में इज़ाफा देखने को मिल सकता है. ‘स्त्री 2’ के समय भी ऐसा ही किया गया था. रिलीज़ से पहले पेड प्रीव्यू शोज़ रखे गए. सिर्फ प्रीव्यू शोज़ से ही ‘स्त्री 2’ ने करीब 08 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. ‘थामा’ की साथ भी मेकर्स कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं.

बता दें कि ‘थामा’ की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. हालांकि 19 अक्टूबर की दोपहर तक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर पेड प्रीव्यू शोज़ बुक करने का ऑप्शन नहीं दिखा रहा था. मुमकिन है कि 20 अक्टूबर की सुबह से प्रीव्यू शोज़ की बुकिंग शुरू की जाए. बाकी ‘थामा’ के एडवांस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये आंकड़ा बिना ब्लॉक सीट वाला है. ब्लॉक सीट्स को देखें तो ये आंकड़ा 5.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जब फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू होती है, तब सिनेमाघर कुछ सीटें ब्लॉक कर के रखती हैं. इन सीट्स को शो शुरू होने से करीब 15 मिनट पहले अनब्लॉक किया जाता है.

इससे इतर ‘दीवानियत’ के एडवांस कलेक्शन को देखें तो फिल्म अब तक 65.4 लाख रुपये कमा चुकी है. ब्लॉक सीट्स को गिनें तो ये नंबर 1.76 करोड़ रुपये पर पहुंचता है. ‘थामा’ और ‘दीवानियत’ में से कौन-सी फिल्म बड़ी रिलीज़ बनती है, इसका जवाब 21 अक्टूबर को ही मिलेगा. 

वीडियो: आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ पर फिल्म बोर्ड ने चलाई कैंची, ये सीन फिल्म से बाहर कर दिए

Advertisement

Advertisement

()