The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ayushmann Rashmika Thamma Harshvardhan Sonam Deewaniyat First reaction, what did the Netizens say

'थामा' और 'दीवानियत' देखकर थिएटर से निकली जनता क्या बोली?

दिवाली रिलीज़ेस होने के बावजूद इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ से पहले ज़्यादा बज़ नहीं था.

Advertisement
thamma, deewaniyat
'थामा', मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है.
pic
यमन
21 अक्तूबर 2025 (Published: 01:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21 अक्टूबर के दिन Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna की Thamma और Harshvardhan Rane, Sonam Bajwa की फिल्म Deewaniyat सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं. ये दोनों दिवाली रिलीज़ेस थी. आमतौर पर दिवाली पर आने वाली फिल्मों को लेकर पहले से ही हाइप बनने लगती है. मगर इन दोनों फिल्मों की केस में ऐसा नहीं हो पाया. इसी हाइप की कमी दोनों फिल्मों के एडवांस कलेक्शन में भी दिख रही थी. खैर अब ये दोनों फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इन्हें देखकर लोग क्या बोल रहे हैं, उनका पहला रिएक्शन क्या है, अब वो बताते हैं.

‘थामा’, मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. मेकर्स ने इसे ऐसे प्रमोट किया कि इस यूनिवर्स में अब तक कोई भी लव स्टोरी नहीं आई है, और उस रिक्त स्थान को ये फिल्म भरेगी. ‘थामा’ को लेकर ऑडियंस का शुरुआती रिएक्शन पॉज़िटिव ही आ रहा है. एक यूज़र ने फिल्म के लिए लिखा,

आप जानते हैं कि हम इस यूनिवर्स को क्यों पसंद करते हैं? क्योंकि यहां हर घटना को बड़ी सफाई से कनेक्ट किया जाता है. फिर चाहे वो रेफ्रेन्स हो, कैमियो हो या फिर आगे घटने वाली घटनाएं – सब कुछ सही तरीके से फिट होता है. इस यूनिवर्स का भविष्य बहुत एक्साइटिंग लग रहा है.

दूसरे यूज़र ने लिखा,

‘थामा’ का फर्स्ट हाफ स्लो था. ये लोग कैरेक्टर बिल्ड कर रहे थे. हर मीम रेफ्रेन्स कमाल का था. ऑडियंस जोक्स पर हंस रही थी. कैमियो भी दमदार था. आयुष्मान की एक्टिंग बेहतरीन थी. एन्डिंग लाजवाब थी.

किसी ने इंटरवल पॉइंट से फिल्म का रिव्यू लिखा,

अभी इंटरवल हुआ है. स्टोरी बहुत कमाल की है और जिस तरह से इन्होंने दिल्ली का ज़िक्र किया है, वो बहुत फनी है. अभी मैं इस फिल्म को पांच में से तीन रेटिंग देना चाहूंगा. उम्मीद है कि सेकंड हाफ भी अच्छा होगा.

हर्षवर्धन नाम के एक यूज़र ने लिखा,

‘थामा’ ऐसी फिल्म है जो बस प्लेन फन फिल्म है. ये एक एंटरटेनर फिल्म है. ऐसी फिल्म जो आपको डराती भी है, हंसाती भी है और एंड तक आपके चेहरे पर मुस्कान भी ले आती है.

‘थामा’ को कुलमिलाकर पॉज़िटिव रिस्पॉन्स ही मिला. दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिक्स्ड रिएक्शन मिला. एक यूज़र ने लिखा,

‘एक दीवाने की दीवानियत’ वन टाइम वॉच फिल्म है. ये फिल्म एक इंटेंस म्यूज़िकल लव स्टोरी बनने की कोशिश करती है लेकिन बहुत ड्रैमेटिक लगती है. फर्स्ट हाफ और इंटरवल ब्लॉक असरदार था लेकिन सेकंड हाफ बहुत खींचा हुआ लगता है. गाने और फिल्म के कुछ इमोशनल सीन अपना काम करते हैं. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री अच्छी है.

एक अन्य यूज़र ने लिखा,

ये सिनेमा से ज़्यादा सीरियल लग रही थी. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दो घंटे के अंदर 1000 एपिसोड घुसा दिए.

‘थामा’ और ‘दीवानियत’ को ऑडियंस से चाहे जैसा भी रिस्पॉन्स मिल रहा हो, लेकिन ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. ‘थामा’ के लिए अनुमान लगाया गया कि ये 15-20 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग पा सकती है. वहीं ‘दीवानियत’ पहले दिन 6-8 करोड़ रुपये कमा सकती है.                                         

वीडियो: आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ पर फिल्म बोर्ड ने चलाई कैंची, ये सीन फिल्म से बाहर कर दिए

Advertisement

Advertisement

()