The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ayushmann Rashmika Thamma Harshvardhan Rane Sonam Bajwa Deewaniyat Collection Both film gross 130 Crores

'थामा' और 'दीवानियत' ने मिलकर बॉक्स ऑफिस की मौज कर डाली!

'थामा' को मेट्रो शहरों में ज़्यादा देखा जा रहा है. वहीं 'दीवानियत' को छोटे शहरों में अपनी ऑडियंस मिली.

Advertisement
thamma collection, deewaniyat collection
हर्षवर्धन राणे ने एक स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों से कहा कि वे 'थामा' और 'दीवानियत' देखें.
pic
यमन
27 अक्तूबर 2025 (Published: 05:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की फिल्म Thamma जनता को पसंद आ रही है. मेट्रो शहरों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. ये फिल्म आयुष्मान के करियर के लिए बहुत अहम थी. उसकी वजह ये है कि कोविड-19 पैंडेमिक के बाद आई उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही थी. ऐसे में उनकी स्टार-पावर को बरकरार रखने के लिए ‘थामा’ का चलना बहुत ज़रूरी था. ‘थामा’ सिर्फ चली नहीं, बल्कि दौड़ रही है. ‘थामा’ के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग अनुमानित की गई थी. ये फिल्म आई और पहले दिन 25 करोड़ रुपये छाप लिए. ‘थामा’ ने सिर्फ छुट्टी वाले दिन ही अच्छे नंबर दर्ज नहीं किए. फिल्म ने कामकाज़ी दिनों में भी कमाई की रफ्तार बनाए रखी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘थामा’ ने पहले छह दिन में 91 करोड़ रुपये कमा लिए है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार जा चुका है.

दिवाली के मौके पर ‘थामा’ के साथ Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat भी रिलीज़ हुई. ‘थामा’ जैसी बड़ी फिल्म से क्लैश के बावजूद ‘दीवानियत’ ने अपनी ऑडियंस खोज ली. ‘थामा’ इसकी तुलना में बड़ी फिल्म कैसे थी, उसका भी उदाहरण देते हैं. ‘दीवानियत’ को बनाने में 25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. दूसरी ओर ‘थामा’ में एक सीन है जहां भेड़िया और बेताल का युद्ध होता है. ‘थामा’ के मेकर्स ने सिर्फ उस सीन पर 20 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे. जहां ‘थामा’ को मेट्रो शहरों में ज़्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं ‘दीवानियत’ छोटे शहरों में चल रही है. ‘दीवानियत’ ने पहले तीन दिनों में ही अपना पूरा बजट वसूल लिया था. सैकनिल्क के अनुसार ये पहले छह दिन में 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

‘दीवानियत’ के इतना अच्छा परफॉर्म करने की सबसे बड़ी वजह हर्षवर्धन राणे हैं. ‘सनम तेरी कसम’ के बाद उनकी एक अलग किस्म की फैन फॉलोइंग बनने लगी थी. इसी ऑडियंस ने फिल्म को फिर से रिलीज़ करने की मांग हुई. ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज़ हुई और इसने कमाई के तमाम पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे का किरदार ग्रे किस्म का था. ‘दीवानियत’ भी उसी ज़ोन की फिल्म है. हालांकि यहां उनका किरदार बेहद प्रॉब्लमैटिक भी है. हर्षवर्धन की इसी सेट हुई इमेज को भी ‘दीवानियत’ के मेकर्स ने भुनाया. हालांकि अब बताया जा रहा है कि वो एक गैंगस्टर फिल्म कर सकते हैं. एकता कपूर ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. हर्षवर्धन राणे और उनके बीच बातचीत चल रही है मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.                                  

वीडियो: 'थामा' और 'दीवानियत' का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल, कमाई से पता चल जाएगा

Advertisement

Advertisement

()