The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ayushmann Khurrana starrer Thamma outperforms Kantara Chapter 1 at box office

'थामा' से थमा 'कांतारा' का क़हर, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने छक्के छुड़ा दिए!

दो फिल्मों से मुकाबले के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही आयुष्मान-रश्मिका की 'थामा'.

Advertisement
Thamma, Kantara Chapter 1
'थामा' के साथ 'एक दीवाने की दीवानियत' भी 21 अक्टूबर को ही रिलीज़ हुई.
pic
अंकिता जोशी
21 अक्तूबर 2025 (Published: 09:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna स्टारर Thamma दीवाली के अगले दिन थिएटर्स में उतरी. और उतरते ही कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. इसने Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 को पछाड़ दिया है. वो फिल्म जिसने ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस खबर के लिखे जाने तक ‘थामा’ ने 20.9 करोड़ रुपये कमा लिए. जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 21 अक्टूबर को 10.02 करोड़ रुपये ही कमाए. हालांकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने तीसरे हफ्ते में चल रही है और ‘थामा’ आज ही रिलीज़ हुई है. मगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का स्ट्रॉन्ग होल्ड देखते हुए ये अंदाज़ा किसी को नहीं था कि ‘थामा’ उससे ज्यादा कमाई कर जाएगी. 

ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन भारत में 61.85 करोड़ की ओपनिंग ली थी. जो ‘थामा’ की पहले दिन की कमाई से तीन गुना ज़्यादा है. यहां भी एक कैच है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ पांच भाषाओं में रिलीज़ की गई थी. जबकि ‘थामा’ मुख्यत: हिंदी भाषा में ही रिलीज़ हुई है. एक पहलू ये भी है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का मुकाबला सिर्फ एक फिल्म से था. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से. वहीं, ‘थामा’ के साथ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज़ हुई है. इसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल्स में हैं. यानी ‘थामा’ का मुकाबला दो फिल्मों से है. एक ऐसी फिल्म जो हफ्तों से फैन फेवरेट बनी हुई है. और दूसरी वो जिसका बज़ तगड़ा था. ‘ए‍क दीवाने की दीवानियत’ ने ये ख़बर लिखे जाने तक 7.9 करोड़ की कमाई की.  

‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की पांचवीं फिल्म है. ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेडिया’, ‘रूही’ और ‘मुंज्या’ भी इस यूनिवर्स की फिल्में हैं. आने वाले समय में अनीत पड्डा की ‘शक्ति शालिनी’ और आलिया भट्ट की ‘चामुंडा’ इस यूनिवर्स में शामिल होंगी. बहरहाल, ‘थामा’ की बात करें, तो इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने भी ज़रूरी किरदार निभाए हैं. आदित्य सरपोतदार ने इसे डायरेक्ट किया है. हमने इस फिल्म की निष्पक्ष और विस्तृत समीक्षा भी की है. इसे आप लल्लनटॉप सिनेमा की वेबसाइट और यूट्यूब सिनेमा पर देख-पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: आयुष्मान खुर्राना स्टारर 'थामा' के मेकर्स ने 'दीवानीयत' को पीछे छोड़ने के लिए क्या तरकीब निकाली?

Advertisement

Advertisement

()