हर्षवर्धन राणे खुद को आउटसाइडर बताकर पिक्चर प्रमोट कर रहे थे, पब्लिक ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया
इंटरनेट पर हर्षवर्धन राणे के इस कदम पर लोगों ने कहा- "इतना आउटसाइडर कार्ड तो कार्तिक आर्यन ने भी नहीं खेला."

Harshvardhan Rane की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat और Ayushmann Khurrana की Thamma एक साथ रिलीज़ हुईं. दोनों फिल्म एक-दूसरे की कॉम्पीटिटर हैं. मगर हर्षवर्धन ने एक फिल्म शो में जनता से दोनों फिल्में देखने की गुहार की. यहां तक भी ठीक था. मगर अपने, आयुष्मान और Sonam Bajwa के लिए एक शब्द वो बार-बार दोहराते रहे. उसी के चलते अब पब्लिक उनकी भद्द पीट रही है. वो शब्द है Outsider. आखिर हुआ क्या था? क्यों हर्षवर्धन ने इस संबोधन इस्तेमाल किया? और जनता को ये पसंद क्यों नहीं आया? विस्तार से बताते हैं.
हाल ही में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा अपनी फिल्म का शो अटेंड करने पहुंचे. यहां वो ऑडियंस से भी मुख़ातिब हुए. कई फैन्स ने उनके वीडियो बनाए. ये वीडिया इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में हर्षवर्धन कह रहे हैं,
“आपने इस दिवाली पे दो आउटसाइडर्स की फिल्म को सपोर्ट किया. आयुष्मान खुराना की भी फिल्म आई. मेरी भी आई है. दोनों फिल्में देखिए प्लीज़. दोनों को एंजॉय करिए. क्योंकि बहुत अच्छा मैसेज बाहर जाता है, कि आप लोगों ने अकेले पूरे बॉलीवुड से नेपोटिज़्म ही ख़त्म कर दिया.”
कुछ फैन्स ने तो उन्हें इस बात पर सपोर्ट किया. मगर इंटरनेट पर कई लोग ऐसे हैं, जो इस बात के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस शब्द के इस्तेमाल को ग़ैर-ज़रूरी बता रहे हैं. इसके बाजवूद हर्षवर्धन ‘आउटसाइडर’ शब्द बोलने से बाज़ नहीं आ रहे. एक सोशल मीडिया पोस्ट में भी उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. इंस्टाग्राम पर एक यूज़र की पोस्ट पर उन्होंने कमेंट किया,
“प्लीज़ देख लीजिए मैम. ‘थामा’ भी देखिए. आयुष्मान और मैं, दोनों ही आउटसाइडर्स हैं.”

इस बार हर्षवर्धन बुरी तरह ट्रोल हो गए. सैकड़ों यूज़र्स उन्हें ग़लत ठहरा रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
“अब हर्षवर्धन राणे का नामकरण आउटसाइडरवर्धन कर देना चाहिए.”

एक और यूज़र ने लिखा,
“इतना आउटसाइडर कार्ड तो कार्तिक आर्यन ने भी नहीं खेला. मगर सीरियसली कहूं, तो मैं उनके संघर्ष की इज्ज़त करता हूं. उन्हें 15 साल बाद सफलता मिली है, और इसके हर क़तरे पर उनका हक़ है.”

एक यूज़र ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया,
"इंडस्ट्री में बहुत सारे आउटसाइडर्स हैं. सबने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है. जब-जब उनके हिस्से आती फिल्म उनसे छीनकर किसी नेपो किड को दी गई, उन्होंने बताया. मगर बात को इतना तो किसी ने भी नहीं खींचा. आयुष्मान भी आउटसाइडर हैं. हमने उनके काम को भी सराहा है. अगर हर्षवर्धन का काम अच्छा है, तो उनकी तारीफ़ भी करेंगे. मगर कोई भी आपकी बकवास फिल्म सिर्फ इसलिए कभी नहीं देखेगा, क्योंकि आप आउटसाइडर हैं."

‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘थामा’, दोनों ही 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुईं. यानी दिवाली के अगले दिन. दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. ‘दीवानियत’ ने तो पहले तीन दिन में ही अपना पूरा बजट वसूल लिया था. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक़ ये फिल्म पहले छह दिनों में 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 25 करोड़ में बनी फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है, और ये सिलसिला अब भी जारी है. वहीं 'थामा' की बात करें, तो इसने छह दिन में 91 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ‘थामा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120 करोड़ पार जा चुका है.
‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा और शाद रंधावा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. इस फिल्म को मिलाप ज़ावेरी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: 'थामा' और 'दीवानियत' का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल, कमाई से पता चल जाएगा


