The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Atlee Ranveer Singh Sreeleela Bobby Deol Chings Ad released, netizens say it is better than many films

एटली-रणवीर का धांसू 150 करोड़ी ऐड आया, लोग बोले - "काश ये फिल्म होती"

लोगों ने लिखा कि ये ऐड अपने आप में कई फिल्मों से बेहतर है.

Advertisement
atlee, ranveer singh, sreeleela, bobby deol, chings ad
साल 2014 में रणवीर 'चिंग्स' के ब्रैंड एम्बैसेडर बने थे.
pic
यमन
19 अक्तूबर 2025 (Published: 06:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ समय पहले खबर चल रही थी कि Atlee और Ranveer Singh साथ में एक प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं. फिर पता चला कि ये दोनों एक ऐड शूट कर रहे हैं. ये Chings Sauce का ऐड था. इस ऐड में रणवीर के साथ Sreeleela और Bobby Deol भी हैं. बताया गया कि इस ऐड को 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. पहले इस ऐड फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. अब पूरी 8 मिनट की ऐड फिल्म आ चुकी है.

ऐड फिल्म के मेन विलन बॉबी देओल हैं. उन्होंने प्रोफेसर व्हाइट नॉइस का रोल किया है. इस आदमी को लोगों के स्वाद और चटखारे से दिक्कत है. इसलिए ये ऐसा ड्रग बनाता है जिससे लोगों के लिए खाना बेस्वाद बन जाए, और उन्हें भूख ही ना लगे. रणवीर का किरदार एजेंट चिंग उसके इसी प्लान को ध्वस्त करता है. उसका साथ देती है एजेंट मिर्ची जिसका रोल श्रीलीला ने किया. इस ऐड फिल्म में बिल्कुल एटली के सिनेमा वाले मसाला एलिमेंट थे. स्लो मोशन एक्शन से लेकर हल्के पंचेज़ वाले डायलॉग, और अंत में अरिजीत सिंह का गाना – इस ऐड फिल्म में सब कुछ था.  यही वजह है कि ऐड फिल्म देखकर लोग लिख रहे हैं कि काश ये कोई फिल्म होती. वहीं किसी ने लिखा कि ये अपने आप में कई फिल्मों से बेहतर है. कुमिलाकर इसे पॉज़िटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना था कि एक ऐड पर इतना खर्चा करने की ज़रूरत थी.

खैर बता दें कि चिंग्स हमेशा से ही अपने फिल्मी ऐड्स के लिए जाना जाता है. ये चिंग्स के ‘देसी चाइनीज़’ की मार्केटिंग का हिस्सा है, जो उसे अलग पहचान देता है. रणवीर सिंह 2014 में चिंग्स के ब्रैंड एम्बैसेडर बने. उसी साल इस कंपनी ने अपना पहला बिग बजट ऐड बनाया. ये रणवीर सिंह का एक म्यूज़िक वीडियो था, जिसका नाम था ‘माई नेम इज़ रणवीर चिंग’. इसे शाद अली ने डायरेक्ट किया था. जो कि रणवीर की फिल्म ‘किल दिल’ के भी डायरेक्टर थे. ये फिल्म भी 2014 में ही रिलीज़ हुई थी. इसके बाद 2016 में रोहित शेट्टी ने ‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ नाम से एक ऐड फिल्म डायरेक्ट की. इसे बनाने में 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. 2018 में ‘कैप्टन चिंग राइज़ेज़’ नाम से अली ज़फर अब्बास ने नया ऐड बनाया था. इस ऐड को साइंस-फिक्शन फिल्म की तर्ज पर बनाया गया था. नए वाले ऐड को डायरेक्ट किया है ‘जवान’ फेम एटली ने. और इसे बनाने में 150 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. जो कि शायद भारतीय विज्ञापन इतिहास की सबसे महंगी ऐड फिल्म है. 

वीडियो: रणवीर सिंह की शक्तिमान बंद हो गई, वजह 'क्रिएटिव डिफरेंस' है!

Advertisement

Advertisement

()