The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Apa Fer Milaange by Savi Kahlon, Know the story behind viral Punjabi song

कहां से आया वायरल 'अपा फेर मेलांगे' गाना, जो इंस्टाग्राम पर प्रेमियों का नया लव ऐंथम बना हुआ है?

Savi Kahlon के घरवाले नहीं चाहते थे कि वो गाने बनाएं, लेकिन सबकी मर्ज़ी के खिलाफ जाकर उन्होंने ये करियर ऑप्शन चुना. उसके बाद दुनिया को Apa Fer Milaange जैसा गाना मिला.

Advertisement
apa fer milange viral song
सैवी काहलों का वायरल गाना दिसम्बर 2023 में रिलीज़ हुआ था.
pic
यमन
16 फ़रवरी 2024 (Updated: 16 फ़रवरी 2024, 03:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंस्टाग्राम रील्स पर एक गाना भयंकर वायरल हो रखा है. नहीं, वो वाला नहीं जिसके लीरिक्स का डबल मीनिंग है. ये वायरल गाना एक प्रेमी का दूसरे के नाम लिखा गीत है. दोनो के विछोह के बाद फिर से मिलने की उम्मीद में लिखा गया गाना. गाने का टाइटल Apa Fer Milaange है. इसे Savi Kahlon ने गाया है. उन्होंने ही गाने के बोल लिखे. साथ ही उसे खुद ही कम्पोज़ भी किया. सैवी काहलों का गाया ‘अपा फेर मिलांगे’ साल 2023 के अंत में रिलीज़ हुआ था. तब से इंटरनेट पर ऐसा उठा कि गाने का क्रेज़ ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रेमी जोड़े इसे एक दूसरे को डेडिकेट कर के रील बना रहे हैं. कोई इसे अपने पैशन के, तो कोई पैशन के प्रति प्रेम के नाम लिखे खत की तरह इस्तेमाल कर रहा है. ये गाना कुछ हद तक अमृता प्रीतम की कविता ‘मैं तैनू फेर मिलांगी’ की भी याद दिलाता है.  

खैर ‘अपा फेर मिलांगे’ के बनने की कहानी थोड़ी अनोखी है. सैवी ने 2023 के शुरुआत में ऐसे ही गाने का एक हिस्सा लिखा था, जिसे अब आप दूसरे भाग के तौर पर जानते हैं. उसके करीब छह-सात महीनों बाद उन्होंने बाकी का हिस्सा लिखा. दोनो को जोड़कर पूरा गाना बनाया. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस गाने को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा. गाना रील्स पर उठ गया. सैवी ने ये खबर अपने पेरेंट्स को बताई. कि गाने के पॉपुलर होने के बाद उन्हें बहुत पैसा मिलने वाला है. वो वायरल हो गए हैं. पुलिस से रिटायर हुए पिता का कहना था कि वो सब तो ठीक है, पर और बताओ कि आजकल क्या कर रहे हो. सैवी एक इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि पिता की बात सुनकर उन्हें लगा कि अभी बहुत कुछ करना है. 

अमृतसर में पैदा हुए सैवी ने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई की. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गए. वहाण जाकर उन्होंने गाने लिखना शुरू किया. घरवालों को बताया कि इसे ही अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसी करियर चॉइस से घरवाले खुश नहीं थे. फिर भी सैवी ने अपना मनचाहा करने की ठानी. उन दिनों Dr. Zeus का एक गाना आया था. उन्होंने उस गाने के म्यूज़िक पर कुछ लिखा. ये उनका पहला गाना था जो कभी रिलीज़ नहीं हुआ. ‘आत्महत्या’ जैसे संवेदनशील विषय पर लिखे गाने को उन्होंने अपनी मां को सुनाया. गाने के बोल सुनकर मां को भरोसा हो गया था कि बेटा का यही हुनर है. सैवी बताते हैं कि वो शुरुआत में सिर्फ गाने लिखा ही करते थे. उनको अपनी आवाज़ देने वाला पार्ट काफी बाद में आया. 

ऐसे ही एक बार उन्होंने फेसबुक पर कुछ लिखकर पोस्ट किया. कुछ दिन बाद पाया कि एक बहुत बड़े सिंगर के गाने में हूबहू उनके लीरिक्स थे. ऐसे वाकयों से उनकी हिम्मत नहीं टूटी. निरंतर काम करते रहे. उन्होंने आगे चलकर Long Distance और True Love जैसे गाने गाए जिन्होंने यूट्यूब पर मिलियन का आंकड़ा पार किया. हालांकि उन्हें करियर में अब तक की सबसे बड़ी सफलता ‘अपा फेर मिलांगे’ ने दिलवाई. दिसम्बर 2023 में सैवी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाने का ऑफिशियल वीडियो रिलीज़ किया. उसे यूट्यूब पर अब तक करीब 32 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया जा चुका है. यानी 3.2 करोड़ से ज़्यादा बार देखा चुका है. ‘अपा फेर मिलांगे’ की फेम का ये असर हुआ कि बीती 08 फरवरी को सैवी ने अपना नया गाना ‘तेरे नाल प्यार माये’ रिलीज़ किया. महज़ आठ दिन में यूट्यूब पर उसके 2.4 मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं.                                   
 

Advertisement