The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Annu Kapoor recalls awkward interaction with Nawazuddin Siddiqui, calls him 'Chhichhora'

अन्नू कपूर ने तमन्ना को 'दूधिया बदन' वाला बोला, अब नवाज़ को छिछोरा बोल नया विवाद छेड़ दिया

अन्नू कपूर ने बताया कि नवाज़, जिस तरह से महिलाओं के बारे में बात करते हैं, उन्हें बहुत 'छिछोरे' लगते हैं.

Advertisement
annu kapoor, nawazuddin siddiqui
अन्नू कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के महिलाओं के बारे में बात करने के तरीके पर सवाल उठाया.
pic
लल्लनटॉप
14 अक्तूबर 2025 (Updated: 14 अक्तूबर 2025, 08:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों अचानक से इंटरनेट पर Annu Kapoor की ट्रोलिंग शुरू हो गई. पता चला कि उन्होंने Tamannah Bhatia पर बेहद घटिया बात कही है. कमाल की बात ये कि उसी इंटरव्यू में अन्नू ने Nawazuddin Siddiqui को भी 'छिछोरा' बोला दिया. क्यों? क्योंकि नवाज़ ने महिलाओं के बारे में जिस तरह से बात की, वो अन्नू को बेहद बुरी लगी. इस प्रकरण के बाद खबर आ रही है कि आयरनी ने आत्महत्या कर ली है. 

पिछले दिनों अन्नू कपूर, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. यहां जब उनसे तमन्ना भाटिया के बारे में सवाल किया गया, तो उनका जवाब था- 

 “आहा, माशाल्लाह क्या दूधिया बदन है.”

इसी इंटरव्यू में अन्नू ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया. अन्नू ने बताया कि कुछ सालों पहले उन्होंने नवाज़ का इंटरव्यू लिया था. जिसमें नवाज़ ने लड़कियों पर बड़ी अटपटी बात कही थी. जो कि अन्नू को नहीं भाई. अन्नू बताते हैं, 

“मैं जितना भी उनसे पूछने की कोशिश करूं, वो कुछ बात ही नहीं खुले. मैंने कहा कि शायद थोड़ा लाइटर मूड में ले जाऊं. तो मैंने कहा के आपके जीवन में प्रेम प्रसंग हुए हों. तो उसने जिस तरह से बोला, ‘हां बहुत आए, बहुत चले गए’. तो मुझे लगा बहुत फ्रिवलस किस्म के आदमी हैं. बहुत आए, बहुत चले गए का क्या मतलब है बे? ये बहुत ही सस्ते किस्म का एक कॉमेंट होता है."

इस घटना का ज़िक्र उन्होंने कुछ वक्त पहले भी एक इंटरव्यू में किया था. जहां उन्होंने ये कहा कि ऐसी बातों से नवाज़ ने खुद अपना ही अपमान किया है. शुभांकर वाले इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने नवाज़ के ‘रोमैंटिक सीन्स’ पर किए ‘सॉफ्ट-सॉफ्ट’ कॉमेंट पर कहा,

“26 साल की लड़की…का बड़ा सॉफ्ट-सॉफ्ट लगा. अगर लगा भी होगा, तो पब्लिक प्लैटफॉर्म पर सच बोलने का ठेका तूने ले रखा है क्या? सच बोलने का ठेका तूने ले रखा है? कोई भी व्यक्ति जब किसी लड़की के बारे में जब इस तरह के कॉमेंट करता है तो मुझे वो ‘छिछोरा’ लगता है.”

बहरहाल, अन्नू कपूर पिछली बार ‘लव की अरेंज मैरेज’ नाम की फिल्म में दिखे थे. वहीं, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ‘थामा’ में विलेन के रोल में नज़र आएंगे. इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना लीड रोल्स में हैं. ‘थामा’ 21 अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने की है. 


 

वीडियो: टिकू वेड्स शेरू ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अवनीत कौर के साथ लिप लॉक करते दिखे, हंगामा हो गया

Advertisement

Advertisement

()