The Lallantop
Advertisement

सलमान-आमिर की कल्ट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' पहले से भी बड़ी फ्लॉप हो गई

ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त फिल्म नहीं चली थी. इसलिए मेकर्स ने इसे 31 साल बाद दोबारा रिलीज़ किया. मगर ये फिल्म फिर से फ्लॉप हो गई. वजह ये है.

Advertisement
Aamir Khan, Salman Khan, Andaz Apna Apna
खबरें हैं कि राजकुमार संतोषी 'अंदाज़ अपना अपना' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
30 अप्रैल 2025 (Updated: 30 अप्रैल 2025, 06:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1994 में आई फिल्म Andaz Apna Apna 25 अप्रैल, 2025 को री-रिलीज़ की गई. Aamir Khan और Salman Khan की इस कॉमेडी फिल्म के बारे में अक्सर कहा जाता रहा है कि ये फिल्म ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त नहीं चली. मगर समय के साथ ये टीवी पर बहुत बड़ी हिट हुई. इसे कल्ट कॉमेडी फिल्म का दर्जा हासिल है. ओरिजिनल रिलीज़ के 31 साल बाद इस फिल्म को री-रिलीज़ किया गया. इस बार ये फिल्म पहले से भी बड़ी फ्लॉप हो गई. 

Rajkumar Santoshi के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के दोबारा न चल पाने की दो वजहें बताई जा रही हैं. अव्वल, तो ये कि फिल्म को री-रिलीज़ के वक्त ठीक से प्रमोट नहीं किया गया. और दूसरी, देश का मौजूदा माहौल. पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश का माहौल कुछ और है. आमिर खान ख़ुद इसकी स्क्रीनिंग में नहीं गए. उन्होंने कहा भी कि इस वक्त उनकी मानसिकता नहीं है ये फिल्म देखने की. बहरहाल, आंकड़े कह रहे हैं कि 'अंदाज़ अपना-अपना' 1994 में तो फ्लॉप हुई ही थी, मगर री-रिलीज़ के बाद ये और बुरी तरह पिटी.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक री-रिलीज़ के बाद पहले दिन ‘अंदाज़ अपना अपना’ ने 20 लाख रुपए कमाए. शनिवार यानी दूसरे दिन इसने तकरीबन 35 लाख रुपए का बिज़नेस किया. रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली. रिलीज़ के तीसरे दिन फिल्म ने 50 लाख रुपए की कमाई की. मगर सोमवार को ये फिल्म मुंह के बल गिर गई औऱ सिर्फ 15 लाख रुपए कमा सकी. यानी री-रिलीज़ के चार दिनों में पिक्चर ने कमाए 1.20 करोड़ रुपए. 

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को 3 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था. ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त फिल्म ने 5.15 करोड़ रुपए कमाए थे. और री-रिलीज़ में कमाए 1.20 करोड़. टोटल हो गए 6.35 करोड़ रुपए. हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इनफ्लेशन को ध्यान में रखते हुए नंबर्स को एडजस्ट करें, तो इस फिल्म को ओपनिंग वीकेंड तक 19 करोड़ रुपए कमा लेने चाहिए थे. मगर ऐसा हो न सका. 

हालांकि आमिर और सलमान की इस फिल्म ने पिछले दिनों री-रिलीज़ हुई बाकी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया. 'कल हो न हो', और 'करण अर्जुन' जो अपने ज़माने में सुपरहिट रहीं, वो री-रिलीज़ के बाद औंधे मुंह गिरीं.

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी 'अंदाज़ अपना-अपना' में आमिर और सलमान के साथ परेश रावल, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. फिल्म रिलीज़ पर तो उतनी नहीं चली मगर बाद में बहुत सराही गई. इसके किरदार अमर, प्रेम, क्राइम मास्टर गोगो, तेजा और रॉबर्ट आइकॉनिक बन गए. 

वीडियो: मैटिनी शो: 'अंदाज़ अपना अपना' के दिनों में सलमान को क्यों पसंद नहीं करते थे आमिर खान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement