The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun charges 175 crores for Atlee film AA22xA6, to also include profit sharing

AA22xA6 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस देख दिमाग चक्करघिन्नी खा जाएगा!

अल्लू अर्जुन सिर्फ इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस ही नहीं ले रहे, बल्कि प्रॉफिट से भी हिस्सा लेने वाले हैं.

Advertisement
allu arjun, atlee, aa22x26,
अल्लू अर्जुन इस मूवी में चार रोल करते नजर आएंगे.
pic
शुभांजल
13 अक्तूबर 2025 (Published: 12:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun-Atlee की AA22xA6 देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मगर इसके लिए अर्जुन जितनी फीस ले रहे हैं, वो उन्हें भी देश के सबसे महंगे सुपरस्टार्स में से एक बना देगा. खबर है कि इस साइंस फिक्शन फिल्म के लिए उन्हें 175 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली है.

डेकन क्रोनिकल ने सोर्स के हवाले से बताया,

"अल्लू अर्जुन अपनी नई फिल्म AA22xA6 के लिए 175 करोड़ रुपये की फीस लेंगे. इस फिल्म में वह कई अलग-अलग किरदारों में नज़र आएंगे और उनका लुक भी कई बार बदलेगा. पुष्पा फिल्म की ऑल इंडिया सक्सेस के बाद अब अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी सिर्फ तेलुगु राज्यों तक ही सीमित नहीं रही. देशभर में उनके बहुत सारे नए फैन बन गए हैं. यही वजह है कि अब उनकी फिल्में कहीं बड़े बजट में बन रही हैं और पूरे देश में रिलीज की जा रही हैं."

मेकर्स इस फिल्म को करीब 800 करोड़ रुपये के बजट में बनाएंगे. इसमें से 350 करोड़ से अधिक रुपये केवल इसके VFX पर खर्च होंगे. वैसे तो ये शुरुआती अनुमान हैं, बावजूद इसके इतना तय है कि इसे काफ़ी बड़े बजट पर बनाया जाएगा. देखा जाए तो इस बजट का लगभग एक-चौथाई हिस्सा केवल अर्जुन की फीस पर खर्च होगा. करीब 260 करोड़ रुपये डायरेक्टर, एक्ट्रेस और हॉलीवुड टेक्नीशियन्स के बीच बांटे जाएंगे. 

रोचक बात ये है कि अर्जुन इस फिल्म के लिए केवल फीस नहीं ले रहे हैं, बल्कि प्रॉफिट भी शेयर कर रहे हैं. पिंकविला के मुताबिक, उन्होंने इस मेगा प्रोजेक्ट के मुनाफ़े में से 15 परसेंट की हिस्सेदारी मांगी है. अनुमान के लिए, यदि मूवी अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद सब काट-छांटकर 100 करोड़ का प्रॉफिट कमाती है, तो अर्जुन को उसमें से भी 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे तगड़ी डील्स में से एक है. यदि ये फिल्म बड़ी हिट बनी, तो अर्जुन के अकाउंटेंट्स उनके खाते के ज़ीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे.

allu arjun
फिल्म के लुक टेस्ट के दौरान अल्लू अर्जुन और एटली.

'पुष्पा' की सफलता ने अर्जुन को देश के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार्स में से एक बना दिया है. इसलिए बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स उनके नाम पर पैसा बहाने को तैयार खड़े हैं. साथ ही एटली की फिल्म में उनका किरदार भी पहले की तुलना में चैलेंजिंग माना जा रहा है. इसलिए वो इसके लिए फीस भी पहले से कहीं अधिक ले रहे हैं. अल्लू अर्जुन इसमें चार रोल करते नजर आएंगे. इस दौरान वो एक दादा, एक पिता और दो बेटों के किरदार में दिखाई देंगे. अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.  

वीडियो: एटली और अल्लू की फिल्म के VFX पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे

Advertisement

Advertisement

()