अक्षय कुमार के एक वीडियो ने 'वेलकम टु द जंगल' को सभी विवादों से बाहर निकाल दिया
लंबे समय तक 'वेलकम टु द जंगल' विवादों में फंसी रही. लोगों को लगा कि ये फिल्म कभी नहीं बन पाएगी. मगर अक्षय ने सारी कंफ्यूज़न दूर कर दी.
.webp?width=210)
Akshay Kumar ने Welcome To The Jungle फिल्म के पहले गाने का टीज़र लॉन्च कर दिया है. Welcome फ्रैंचाइज़ की इस तीसरी कड़ी में उन्होंने Uncha Lamba Kad गाने को रीक्रिएट किया है. ये गाना ओरिजिनल फिल्म में Katrina Kaif के साथ फिल्माया गया था. मगर रीमिक्स वर्जन में अक्षय के साथ Disha Patani नज़र आ रही हैं. खास बात ये है कि अक्षय ने इस टीज़र में कटरीना को भी ट्रिब्यूट दिया है.
अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स में 'ऊंचा लंबा कद' के इस रीमेक वर्जन को शेयर किया है. 2007 में 'वेल्कम' फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ये गाना काफ़ी पॉपुलर हुआ था. इसके लिरिक्स समीर ने लिखे थे. जबकि आनंद राज आनंद इसके कम्पोज़र हैं. गाने को आनंद राज आनंद और कल्पना पटवारी ने गाया है. इस गाने का हुक स्टेप आए दिन वायरल होता रहता है. कहने का मतलब इस सॉन्ग का रिकॉल वैल्यू मजबूत है. इसीलिए इसे ‘वेलकम 3’ में रीक्रिएट किया गया है.
गाने का टीज़र शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा,
"हमारे दिल से आपके दिल तक. क्या थ्रोबैक है. 18 साल बीत गए और आज भी ऑल टाइम फेवरेट. बहुत सारे नॉस्टैलजिया के साथ खूबसूरत दिशा पाटनी और मैं लेकर आ रहे हैं ‘वेल्कम टू द जंगल’. हमारी क्वीन कटरीना को हम कभी नहीं भूल सकते."
अक्षय इस वीडियो क्लिप के अंत में भी 'मिस यू कटरीना' बोलते सुनाई पड़ते हैं. इस गाने के टीज़र के आने से फैंस को बड़ी राहत पहुंची है. क्योंकि मेकर्स ने ‘वेलकम टु द जंगल’ को 2023 में अनाउंस किया था. तब ये बताया गया कि मूवी क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ होगी. मगर लगातार होती देरी के कारण ये फिल्म लटकती चली गई. फिल्म 2024 में रिलीज़ होना तो दूर, 2025 के मिड तक भी बन नहीं पाई.
जून 2025 तक फिल्म का 60 परसेंट हिस्सा ही शूट हो पाया था. बचा हुआ 40 परसेंट हिस्सा फिल्माने में मेकर्स की हालत टाइट हो गई. चूंकि फिल्म में 20 से ज्यादा एक्टर्स काम कर रहे हैं, ऐसे में सबकी डेट्स एक साथ मिलना बड़ी चुनौती थी. बाद में फिल्म को लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ा. कई एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की पेमेंट अटकी, तो लगा कि फिल्म बंद हो जाएगी. मगर इस गाने के टीज़र ने फैंस को नई उम्मीद दे दी है. खबर है कि मेकर्स ‘वेलकम टु द जंगल’ को दिसंबर 2025 में रिलीज़ कर सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. क्योंकि मेकर्स ने आधारिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज़ के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम-3 में होगा 34 एक्टर्स का धाकड़ फाइट सीन


