अक्षय कुमार ने बताया, उनकी बेटी के साथ हुआ ऐसा ऑनलाइन हादसा, जो हर पिता को डरा देगा
अक्षय ने कहा कि उनकी बेटी ने समझदारी से काम लिया, इसलिए बच गई. वरना कई बार लोग बड़ी मुसबीत में फंस जाते हैं और आत्महत्या तक कर लेते हैं.

हाल ही में Akshay Kumar, Mumbai Police Headquarter पहुंचे थे. यहां उन्होंने Cybercrime से लोगों को सावधान किया. इसी बातचीत में उन्होंने अपनी बिटिया Nitara का उदाहरण दिया. अक्षय ने बताया कि उनकी बिटिया के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक शख्स ने नितारा से उनकी न्यूड फ़ोटो मांगी थी. मगर वो अपनी समझदारी से इस मुसीबत में फंसने से बच गईं. नितारा मात्र 13 साल की हैं.
अक्षय स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर, मुंबई में साइबर अवेयरनेस मंथ के उद्घाटन समारोह में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी नितारा से जुड़ी साइबर क्राइम की इस घटना का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा,
"मैं एक छोटा-सा वाकया आपको सुनाना चाहता हूं, जो मेरे घर पर कुछ महीने पहले घटी थी. मेरी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी. कुछ वीडियो गेम्स ऐसे होते हैं, जो आप किसी के साथ खेल सकते हैं. किसी अनजान शख्स के साथ आप खेल रहे होते हैं. जब आप खेलते हैं, तो दूसरी साइड से कई बार मैसेज आता है कि 'ओह थैंक यू', 'यू आर ग्रेट', ‘यू आर फैनटेस्टिक’, वगैरह. "अचानक एक मैसेज आया-'आप कहां से हैं?' तो उसने (नितारा) लिखा-'मुंबई'. फिर नॉर्मल चल रहा है सब कुछ कि 'अरे वेल प्लेड', 'बहुत अच्छा किया', यही सब. ये सब देखकर ऐसा लगा कि जो कोई भी सामने खेल रहा है, वो बहुत रिस्पेक्ट देने वाला इंसान है."
अक्षय ने आगे बताया,
"फिर एक मैसेज आया- 'आप मेल हैं या फीमेल?' तो मेरी बेटी ने जवाब दिया- ‘फीमेल’. बातें चलती रहीं. फिर उसने एक मैसेज किया- 'क्या तुम मुझे अपनी एक न्यूड फ़ोटो भेज सकती हो?' मेरी बेटी ने तुरंत गेम बन्द किया और जाकर मेरी पत्नी (ट्विंकल खन्ना) को सब बता दिया. और ऐसे ही साइबरक्राइम की शुरुआत होती है. ये बहुत अच्छी बात है कि उसने जाकर मेरी वाइफ से ये बात बताई. ये भी साइबरक्राइम का ही हिस्सा है."
उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर इन चीजों से बहक जाते हैं. इसके बाद जबरन वसूली और दूसरी मुश्किलें सामने आती हैं. कई मामलों में लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं. और इन सबकी शुरुआत ऐसी ही छोटी-मोटी बातचीत से होती है.
अक्षय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अपील की कि वो बच्चों को इसके प्रति जागरूक करें. राज्य में सातवीं से दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल में ऐसी क्लास शुरू करवाएं, जहां उन्हें हफ़्ते में एक बार साइबरक्राइम को लेकर अवेयर किया जा सके. ये अपराध बहुत तेजी से फैल रहे हैं. इसलिए इन पर वक्त रहते लगाम लगाना बेहद जरूरी है.
वीडियो: अक्षय कुमार ने अमिताभ की वजह से OMG में भगवान बनने से कर दिया था इन्कार, फिर क्या हुआ?