The Lallantop
Advertisement

अजय देवगन की 'सिंघम 3' कब आएगी, पता चल गया

रोहित शेट्टी और अजय देवगन 'सिंघम अगेन' की तैयारियों में जुट गए हैं.

Advertisement
Ajay Devgn
अजय देवगन और रोहित शेट्टी
pic
मेघना
14 मार्च 2023 (Updated: 15 मार्च 2023, 01:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें आप नीचे पढ़ सकते हैं. यहां रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा से जुड़ी खबरें मिलेंगी.

1. ऑस्कर्स 2023 को इस साल मिले 18.7 मिलियन व्यूज़

13 मार्च को ऑस्कर्स हुए. जिसमें इंडिया के खाते में 2 ऑस्कर अवॉर्ड आए. इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स को पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत ज़्यादा व्यूज़ मिले. अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ऑस्कर को 18.7 मिलियन यानी एक करोड़ 87 लाख लोगों ने लाइव स्ट्रीम किया.

2. नानी की मच अवेटेड फिल्म 'दसरा' का ट्रेलर आ गया है

नानी की मच अवेटेड फिल्म 'दसरा' का ट्रेलर आ गया है. नानी इस फिल्म में एक मजदूर बने हैं. जो कोयले की खदान में काम करता है. कहानी उस दौर की है जब सेक्स सिम्बल सिल्क स्मिता एक बड़ा नाम थी. यानी लेट एटीज़. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. पहले मंडे को 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में 60 परसेंट का ड्रॉप

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' मंडे टेस्ट पास नहीं कर पाई. फिल्म की कमाई में पहले सोमवार को करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई. मंडे को मूवी ने टोटल 06 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 76.29 करोड़ रुपए रहा.

4. 'भीड़' को एंटी इंडिया फिल्म बोलने पर भड़के पंकज कपूर

अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी 'भीड़' का टीज़र जब से आया है तब से इसे एंटी इंडिया फिल्म बुलाया जा रहा है. अब एक्टर पंकज कपूर ने इस पर रिएक्शन दिया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पंकज ने कहा, ''ये बिल्कुल बेकार बात है कि सिर्फ एक टीज़र देखकर आप इसे पॉलिटिकल फिल्म बता रहे हैं. ये एक एनालिटिकल फिल्म है जो हमारे समाज की सोच को दिखाएगी. दिखाएगी कि किसी स्थिति या परेशानी में समाज कैसे रिएक्ट करता है. बहुत कम फिल्में ऐसी हैं जिसमें अथॉरिटीज़ को अच्छे-पॉज़िटिव मैनर में दिखाया जाता है. जैसे इसमें दिखाया गया है. मूवी में राजकुमार राव, भूमि, आशुतोष राणा, दीया मिर्ज़ा जैसे कलाकार भी हैं. ये 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

5. RRR टीम को शाहरुख ने ऑस्कर जीतने की बधाई दी

RRR और 'दी एलिफैन्ट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर शाहरुख खान ने मेकर्स को बधाई दी. शाहरुख खान ने लिखा 'दी एलिफैन्ट व्हिस्परर्स' के लिए गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस को बिग बिग हग. इस काम को कैसे करते हैं, ये सिखाने के लिए एमएम कीरवानी, चंद्रबोस, राजमौली, राम चरण और एनटीआर का शुक्रिया. दोनों ऑस्कर बहुत इंस्पिरेशनल हैं.''

6. दिवाली 2024 में रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'सिंघम 3'

रोहित शेट्टी और अजय देवगन 'सिंघम अगेन' की तैयारियों में जुट गए हैं. ये फिल्म रोहित शेट्टी की फेमस फिल्म 'सिंघम' का तीसरा पार्ट होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसे 2024 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. इस साल के अंत तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.  

7. सारा-विक्रांत मेस्सी की 'गैसलाइट' का पोस्टर आउट

सारा अली खान और विक्रांत मेस्सी की फिल्म 'गैसलाइट' का पोस्टर आ गया. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी नज़र आएंगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. इसे 31 मार्च से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

8. RRR को बॉलीवुड फिल्म बोलकर बुरा फंसे होस्ट

RRR के 'नाटु-नाटु' गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इसके बाद होस्ट Jimmy Kimmel ने RRR को इंट्रोड्यूज़ करते हुए इसे बॉलीवुड फिल्म बता दिया. इसके बाद से ही उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. लोगों ने ये गिनाना शुरू कर दिया कि इंडिया में अलग-अलग इंडस्ट्री है. बॉलीवुड सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कहते हैं और RRR हिंदी नहीं तेलुगु फिल्म है. जो टॉलीवुड कहलाएगी.
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement