'सैयारा' की वजह से अजय देवगन ने अपनी 'सन ऑफ सरदार 2' पोस्टपोन कर दी
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी. अब ये 01 अगस्त को रिलीज़ होगी.

Ajay Devgn ने अपनी अगली फिल्म Son Of Sardaar 2 की रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया है. पहले ये पिक्चर 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब मेकर्स ने अनाउंस किया कि मूवी एक हफ्ते बाद यानी 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे पोस्टपोन करने के पीछे Saiyaara फिल्म का हाथ बताया जा रहा है. जिसे बॉक्स ऑफिस पर भयंकर रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म Saiyaara 18 जुलाई को रिलीज़ हुई है. पहले ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर छा गई. 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनते हुए इसने पहले दिन 20 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत अच्छा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पिक्चर अच्छी चलेगी. अब 'सन ऑफ सरदार 2' मेकर्स ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनकी फिल्म की कमाई पर 'सैयारा' का असर हो. इसलिए उन्होंने अपनी रिलीज़ को आगे खिसका दिया है.
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें 'सन ऑफ सरदार 2' के पोस्टपोन होने की वजह बताई. सोर्स ने बताया,
'' 'सैयारा' ने अपनी रिलीज़ के दिन से ही कमाल का प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर और भी अच्छा करेगी. दूसरे हफ्ते में भी इसकी अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. ऐसे में 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी बड़ी फिल्म का रिलीज़ होना, दोनों ही फिल्मों के लिए ठीक नहीं है. इस रिलीज़ से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर पड़ेगा. इसलिए अजय देवगन ने जियो स्टूडियोज़ और अन्य के साथ मिलकर अपनी फिल्म की रिलीज़ खिसका दी है.''
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अजय का ये फैसला बिल्कुल सही है. जुलाई का महीना इंडस्ट्री की कमाई के हिसाब से अच्छा रहा है. Jurassic World: Rebirth, Metro…In Dino, Superman और अब 'सैयारा'. सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. अब 'सन ऑफ सरदार 2' के अगस्त में खिसकने की वजह से वो महीना भी बढ़िया हो सकता है. क्योंकि उस महीने में 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज़ होने वाली है. वैसे 'सन ऑफ सरदार 2' का अब क्लैश तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' से होगा. देखते हैं किस फिल्म को लोग कितना प्यार करते हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सेत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, विंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और मुकुल देव जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
वीडियो: 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आया, अजय देवगन ने सनी देओल बन सबका दिल जीत लिया!