The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aditya Dhar Ranveer Singh Dhurandhar moved me deeply, left in tears, recalls Yami Gautam

रणवीर की धुरंधर देख अंदर से हिल गई, रोना आ गया था - यामी गौतम

'धुरंधर' को लेकर तमाम बड़े डिटेल्स गुप्त रखे जा रहे हैं. ऐसे मेंं यामी गौतम ने वो वाकया बताया जब आदित्य धर ने उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी.

Advertisement
aditya dhar, dhurandhar, ranveer singh, yami gautam
'धुरंधर' दिसम्बर 2025 मेंं रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
28 अक्तूबर 2025 (Updated: 28 अक्तूबर 2025, 07:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar की फिल्म Dhurandhar साल 2025 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. भारी-भरकम कास्ट की वजह से ये पहले ही चर्चा में रह चुकी है. Ranveer Singh, Akshaye Khanna, R. Madhavan, Sanjay Dutt और Arjun Rampal जैसे एक्टर्स इस फिल्म को लीड कर रहे हैं. मेकर्स ने तमाम कोशिश की कि फिल्म से जुड़ी मेजर डिटेल्स बाहर न जाएं, और वो अपनी इस कोशिश में अब तक कामयाब भी रहे. लोगों में ये जानने की उत्सुकता है कि फिल्म में क्या होने वाला है. अब Yami Gautam ने ‘धुरंधर’ के बारे में बात की है. उनके पति आदित्य धर ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.

यामी गौतम की नई फिल्म ‘हक’ 07 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. वो इसके प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से बातचीत कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को इंटरव्यू दिया. वहां उनसे ‘धुरंधर’ के बारे में पूछा गया. यामी का कहना था,

मुझे सच में लगता है कि 'धुरंधर' आखिरी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक होने वाली है. मैंने अब तक फिल्म का जितना भी हिस्सा देखा, जो भी पढ़ा है, या फिल्म के बारे में जो भी जानती हूं, उसने मुझे अंदर से हिला कर रख दिया. 'आर्टिकल 370' की शूटिंग के वक्त मैंने 'धुरंधर' के कुछ सीन पढ़े थे. आदित्य ने कहा कि मैंने कुछ लिखा है, क्या तुम उसे पढ़ना चाहोगी. मैंने कहा, 'हां बिल्कुल'. जब तक वो लौटे तब तक मैं अंदर से हिल चुकी थी, मेरी आंखों में आंसू थे. उन्होंने पूछा कि क्या हुआ, तुम ठीक हो क्या. मैंने कहा कि आदित्य, ये बहुत कमाल की स्क्रिप्ट है. आदित्य और उनकी टीम ने जो किया है उसे हम लंबे समय तक याद रखने वाले हैं. ये बहुत स्पेशल होने वाला है.

‘धुरंधर’ की कहानी असली घटनाओं पर आधारित है. इसमें इंडियन इंटेलिजेंस सर्विस के कुछ खुफिया ऑपरेशन्स की कहानी दिखाई जाएगी. हालांकि ये ऑपरेशन कौन से हैं, इसे लेकर मेकर्स ने चुप्पी साधी हुई है. आर. माधवन, अजीत डोभाल के रोल में नज़र आएंगे. उनके अलावा रणवीर सिंह एक जासूस बने हैं. मुमकिन है कि रणवीर का किरदार किसी असली इंसान से प्रेरित होगा, बस मेकर्स ने उसे लेकर क्रिएटिव लिबर्टी ली है. बाकी पूरी कहानी फिल्म आने पर ही खुलेगी. बता दें कि ‘धुरंधर’ 05 दिसम्बर 2025 के दिन सिनेमाघरों में उतर रही है.                 

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब' के बीच टला क्लैश, मेकर्स ने निकाला जुगाड़

Advertisement

Advertisement

()