The Lallantop
Advertisement

'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा- 'नितेश तिवारी की रामायण का इंतज़ार कर रहा हूं'

ओम राउत की 'आदिपुरुष' के बाद रामायण पर एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के काम करने की खबरें हैं.

Advertisement
om raut, nitesh tiwari, ramayana,
दो अलग-अलग मौकों पर ओम राउत और नितेश तिवारी.
pic
श्वेतांक
20 जून 2023 (Updated: 20 जून 2023, 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Adipurush के डायरेक्टर Om Raut इन दिनों मुश्किल में हैं. क्योंकि उनकी Prabhas स्टारर फिल्म भयंकर विवादों में घिरी हुई है. 'आदिपुरुष' में एक्टर्स के लुक से लेकर डायलॉग्स, स्क्रीनप्ले और विज़ुअल इफेक्ट्स की आलोचना हो रही है. इसी बीच ओम राउत ने Nitesh Tiwari की Ramayana पर बात की है. ओम ने कहा कि अन्य राम भक्तों की तरह वो भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

नितेश तिवारी कई मौके पर बता चुके हैं कि रामायण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. खबरें हैं कि बात काफी आगे बढ़ चुकी है. बस मामला रावण की कास्टिंग पर अटका है. खै़र, ओम राउत से हालिया इंटरव्यू में नितेश की 'रामायण' के बारे में पूछा गया. इस मसले पर इंडिया टुडे के साथ बातचीत में ओम राउत ने कहा-

"नितेश बढ़िया डायरेक्टर और मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैंने उनका काम देखा है. मैंने 'दंगल' देखी है. वो हमारे देश में बनी सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. उस फिल्म से जुड़ा सबकुछ ज़बरदस्त है. आमिर सर से लेकर नितेश सर की राइटिंग और उनका डायरेक्शन. हर राम भक्त की तरह मैं भी उनकी फिल्म का इंतज़ार कर रहा हूं. रामायण, प्रभु श्री राम और राम से जुड़े किसी भी मसले पर चाहे जितनी भी फ़िल्में बने, चाहे जो बनाए, हम सब उसके साथ खड़े रहेंगे. ये बहुत ज़रूरी है. क्योंकि ये हमारे महान देश का इतिहास है. हमें ये कहानी ज़्यादा से ज़्यादा बार लोगों को बतानी चाहिए. जितना संभव हो सके, हमें ये फिल्में लोगों को दिखानी चाहिए."

ओम राउत की बनाई 'आदिपुरुष' पर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं. फिल्म के कई सीन्स हॉलीवुड फिल्मों की हूबहू नकल बताए जा रहे हैं. रामायण को मॉडर्न बनाने के चक्कर में उस कहानी को खराब करने की बात कही जा रही है. फिल्म के VFX की तो आलोचना बंद ही नहीं हुई है. फिर भी फिल्म दुनियाभर में अच्छा परफॉर्म कर रही है. अब तक 'आदिपुरुष' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 375 करोड़ रुपए पहुंच चुका है.

जहां तक रही नितेश तिवारी के रामायण की बात, तो ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर, राम का रोल करेंगे. सीता बनेंगी आलिया भट्ट. रावण के किरदार में KGF फेम यश को कास्ट करने की तैयारी चल रही है. बातचीत जारी है. अगर यश मान जाते हैं, तो इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. मेकर्स इसे दीवाली के मौके पर आधिकारिक तौर पर अनाउंस करना चाहते हैं.

इसे भी बड़े बजट पर बनाया जाना है. DNEG नाम की कंपनी नितेश तिवारी की 'रामायण' के VFX बनाएगी. नमित मल्होत्रा की ये कंपनी 'ड्यून', 'नो टाइम टु डाय' समेत कई हॉलीवुड फिल्मों के VFX पर काम कर चुकी है. 'ब्रह्मास्त्र' का VFX भी इन्होंने ही बनाया था. खबरें हैं कि इस फिल्म के कई प्रोड्यूसरों में से एक नमित मल्होत्रा भी होंगे. ताकि VFX में कहीं कोई कमी न रह जाए.  

वीडियो: मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष की रिलीज़ से पहले रामायण पर जो बयान दिया, रिलीज़ के बाद उससे पलट गए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement