The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Abhinav Kashyap says he knows a lot about Shahrukh Khan but will not reveal to protect his family

क्या शाहरुख खान जिहादी हैं? अभिनव कश्यप ने जो कहा, वो शाहरुख के फैन्स को पसंद नहीं आएगा

''शाहरुख ने मेरे और सलमान के बीच सुलह करवाने की बहुत कोशिश की. मगर मैंने उन्हें इस मामले से दूर रहने को कहा."

Advertisement
Abhinav Kashyap, Shahrukh Khan
अभिनव कश्यप का कहना है कि शाहरुख खान जिहादी मानसिकता वाले इंसान हैं, और उनकी नीयत गड़बड़ है.
pic
अंकिता जोशी
23 अक्तूबर 2025 (Published: 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के बाद Dabangg के डायरेक्टर Abhinav Kashyap ने Shahrukh Khan पर निशाना साधा है. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो शाहरुख खान के कई राज़ जानते हैं. उनकी निजी जिंदगी के बारे में उन्हें बहुत कुछ पता है. वो शाहरुख के ऐसे सीक्रेट जानते हैं, जो उनका परिवार तोड़ सकता है. बॉलीवुड ठिकाना के पॉडकास्ट में इस बार अभिनव ने Aamir Khan को भी लपेटे में ले लिया. उन्होंने तीनों खान्स को एक जैसी सोच वाला बताया. 

शाहरुख खान की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा,

“शाहरुख बतौर इंसान... वो सभ्य तरीके से बात करने वाले व्यक्ति हैं. पर नीयत उसकी भी गड़बड़ ही है. ये क़ौम जो है ना, जिहादी मानसिकता वाली है. ये सिर्फ लेने-लेने के लिए है. लेते जाओ, लेते जाओ, लेते जाओ. दो कुछ नहीं किसी को.”

शाहरुख खान के दुबई वाले घर और उस घर के नाम का ज़िक्र करते हुए अभिनव ने कहा,

“शाहरुख खान का दुबई वाला जो घर है, उसका नाम है जन्नत. मुंबई वाला जो घर है उसका नाम है मन्नत. इसका मतलब क्या होता है. भई मन्नतें सारी तेरी यहां हैं. मांगता ही रहता है तू, मांगता ही रहता है. अभी सुना है उसके बंगले पर दो फ्लोर और बढ़ रहे हैं. तो मांगें बढ़ती जा रही हैं. पर जन्नत वहां है, तो वहां रह ना यार. इंडिया में क्या कर रहा है.”

बकौल अभिनव, फिल्म इंडस्ट्री में एक नैरेटिव फैलाया गया है. इस बारे में उन्होंने कहा, 

"मेरी कड़वाहट सबके साथ है और ये मेरी अपनी सोच है. ये एक ईको-सिस्टम है. इंडस्ट्री में जो नैरेटिव फैलाया है, वो ये है कि एक फिल्म एक हीरो के साथ बनती है. मगर एक फ्लॉप फिल्म डायरेक्टर के साथ बनती है. इस नैरेटिव को तोड़ना बहुत जरूरी है. जिसे मैं जिहादी मानसिकता कहता हूं."

अभिनव कश्यप ने कहा कि उन्होंने शाहरुख के साथ काफी बातचीत की है. आमिर के साथ काम भी किया है. और बकौल अभिनव तीनों की सोच एक जैसी है. इस बारे में उन्होंने कहा- 

"सलमान गुंडे हैं, गालियां देते हैं पर शाहरुख ऐसा नहीं करते. शाहरुख के सोचने का तरीका अलग है. वो हमेशा किसी के आइडिया को लेना चाहते हैं. मैंने उन्हें जो फिल्म प्रपोज़ की थी, वो इसलिए नहीं बनी क्योंकि वो चाहते थे कि वो रेड चिलीज़ में बने ताकि वो उसे कंट्रोल कर सकें. मैं चाहता था कि वो सिर्फ एक हीरो की तरह आएं. फीस लें और चुपचाप एक्टिंग करें."

शाहरुख खान के सीक्रेट्स के बारे में अभिनव कश्यप ने कहा,

“मैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानता हूं. लेकिन मैं नहीं बताऊंगा. क्योंकि मैं उनके परिवार के टूटने का कारण नहीं बनना चाहता.  वो एक फैमिली मैन हैं, इसलिए मैं चुप हूं. मुझे उम्मीद है कि वो चीज़ों को सुधारेंगे. और वही शाहरुख बनेंगे जो वो तब थे, जब वो मुंबई में हीरो बनने आए थे. शाहरुख ने मेरे और सलमान के बीच सुलह करवाने की बहुत कोशिश की. उन्होंने कई बार मुझसे पूछा कि क्या प्रॉब्लम है. किस बारे में बात करनी चाहिए. लेकिन मैंने उन्हें इस मामले से दूर रहने को कहा. इसलिए उनके बारे में कुछ ना पूछें, छोड़ दें उन्हें.”

जहां तक अभिनव कश्यप के वर्कफ्रंट की बात है, तो फिल्म ‘युवा’ (2004) में वो मणि रत्नम के असिस्टेंट थे. 2010 में आई ‘दबंग’ उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म रही. ‘दबंग’ के बाद 2013 में अभिनव ने रणबीर कपूर और पल्लवी शारदा को लेकर 'बेशर्म' बनाई. मगर ये फिल्म फ्लॉप रही. अभिनव को सबसे बड़ी शिकायत यही है कि उन्हें 'दबंग' का उतना श्रेय नहीं मिला, जितना वो डिज़र्व करते थे

वीडियो: 'सलमान का नाम हट जाए, तो गूगल पर...', अभिनव कश्यप पर 'बैटल ऑफ गलवान' के राइटर ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()