The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir khan to collaborate with Rajkumar santoshi for an upcoming comedy film the cinema show

राजकुमार संतोषी के साथ कोलैबोरेट करेंगे आमिर खान?

बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'चार दिन की चांदनी' होगा. ये एक फुल ऑन कॉमेडी फिल्म होगी.

Advertisement
Rajkumr santoshi
राजकुमार संतोषी को लगता है कि आमिर के साथ कॉमेडी फिल्म लोगों को पसंद आएगी.
pic
गरिमा बुधानी
26 सितंबर 2024 (Published: 06:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा की दुनिया में आज दिन भर जो भी हुआ वो जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. ओटीटी पर रिलीज़ हुई 'इनसाइड आउट 2'

एनिमेशन फिल्म 'इनसाइड आउट 2', 25 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई है. प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर इसे रेंट पर देखा जा सकता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई की. 'इनसाइड आउट 2' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म है. इसने डिज़्नी की 'फ्रोज़न 2' को पीछे छोड़ दिया है.

2. कॉमेडी फिल्म 'द डिंक' में बेन स्टीलर

बेन स्टीलर कॉमेडी फिल्म 'द डिंक' में नज़र आएंगे. वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है. बेन के साथ जेक जॉन्सन भी स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. वो फिल्म में टेनिस बॉल प्लेयर का किरदार निभाएंगे. 'द डिंक' को जोश ग्रीनबॉम डायरेक्ट कर रहे हैं.

3. आलिया भट्ट की 'जिगरा' का ट्रेलर आया

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म की कहानी एक भाई और बहन के बारे में है. भाई को किन्हीं वजहों से कोरिया में सज़ा-ए-मौत हो जाती है. उसे बचाने के लिए बहन किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है. ट्रेलर में आलिया धाकड़ एक्शन करती नज़र आ रही हैं. फिल्म को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. इसे आलिया भट्ट और करण जौहर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. करण जौहर को मल्टीप्लेक्स वालों का जवाब  

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा था कि आज कल एक नॉर्मल इंसान के लिए सिनेमाघर जाना बहुत महंगा हो गया है. एक परिवार के फिल्म देखने की कीमत 10 हज़ार रुपए तक पहुंच गई है. अब करण के इस बयान के बाद मल्टीप्लेक्स वालों ने इसका जवाब दिया है. मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया का कहना है कि चार लोगों का परिवार अगर किसी फिल्म को देखने सिनेमाघर जाता है, तो उनका खर्चा सिर्फ 1,560 रुपये के आस-पास होता है. इसमें थिएटर के अंदर खाना और कोल्डड्रिंक्स खर्च भी शामिल है.  

5. "प्रोड्यूसर ने Dev D की स्क्रिप्ट ज़मीन पर फेंक दी"

मरक्केश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एक इवेंट में अनुराग कश्यप ने अपनी बनाई पुरानी फिल्मों पर बात की. 'देव डी' का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद लड़कियों ने फिल्म के लिए ऑडिशन देने से ही मना कर दिया. एक एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने मुझे इसी चक्कर में थप्पड़ भी मारा. मेरे प्रोड्यूसर ने भी मेरी स्क्रिप्ट ज़मीन पर फेंक दी और इसे बहुत अश्लील कहा. ये फिल्म मेरे प्रोड्यूसर की वाइफ की वजह से बनी. क्योंकि उन्हें ये स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी.''

6. 'चार दिन की चांदनी' में आमिर खान

पीपिंग मून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान और राजकुमार संतोषी साथ में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. फिल्म का नाम 'चार दिन की चांदनी' होगा. ये एक फुल ऑन कॉमेडी फिल्म होगी. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. राजकुमार संतोषी को लगता है कि आमिर के साथ कॉमेडी फिल्म लोगों को पसंद आएगी.

 

वीडियो: सनी देओल की Lahore: 1947, वरुण धवन की Baby John और रनवीर सिंह की ये फिल्म कब आएगी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()