The Lallantop
Advertisement

यूपी चुनाव: बीजेपी के दोबारा जीतने पर सीएम योगी ने भाषण में क्या बोला?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे.

Advertisement
Img The Lallantop
चुनाव प्रचार के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वो अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी रखेंगे. (फोटो- ट्विटर/Yogi Adityanath)
10 मार्च 2022 (Updated: 10 मार्च 2022, 15:02 IST)
Updated: 10 मार्च 2022 15:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Result) में लगातार दूसरी बार बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि ये प्रचंड बहुमत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को जनता का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 'डबल इंजन' की सरकार ने 5 वर्षों से लगातार सुरक्षा का जो माहौल दिया, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जिस तरीके से बढ़ाया, उसी का परिणाम है कि जनता ने जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को नकारते हुए हमें फिर से चुना है. लखनऊ बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास और सुशासन को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अकेले बहुमत हासिल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 1.02 लाख वोटों से हराया. 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले वे गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था. योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा,
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. इस प्रचंड बहुमत के लिए उत्तर प्रदेश की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार. मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनकी मेहनत से भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए धन्यवाद देता हूं."
मुख्यमंत्री ने अपने सरकार के कामों को गिनाते हुए आगे कहा,
"आप आश्चर्य करेंगे, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में 2.61 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनना, 45.50 लाख गरीबों के लिए आवास बनना, 1.47 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाना, 10 करोड़ से अधिक गरीबों को 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिल जाना, 15 करोड़ गरीबों को इस संकट के समय उनके घर तक राशन पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब उनकी सरकार कोरोना से लड़ रही थी तो ये लोग (विपक्षी दल) भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसलिए जनता ने एक बार फिर से सबक सिखाकर उनकी बोलती बंद करने का काम किया है. उन्होंने कहा,
"भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में इतिहास बनाने जा रही है. ये इतिहास नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी नेता के नेतृत्व में रचा जाता है. ये प्रचंड बहुमत इसी का परिणाम है."
उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापस लौट रही है. इससे पहले 1985 में कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही थी. खबर लिखे जाने तक, उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से बीजेपी 133 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 120 सीटों पर लीड कर रही है. इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीट जीती थी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement